Posts

Showing posts from March 11, 2023

सूर्य की राशि परिवर्तन से इन चार राशियों के लोंगो का चमकेगा भाग्य, 15 मार्च से 14 अप्रैल तक जानें शुभ मुहूर्त की स्थित

Image
सूर्य की राशि परिवर्तन के साथ ही 15 मार्च से खरमास की शुरुआत होगी। इसके साथ ही 14 अप्रैल तक मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा, लेकिन धार्मिक कृत्य विधि-विधान से संपन्न होंगे। सूर्य का कुंभ से मीन राशि में आगमन चार राशि वालों का भाग्योदय करेगा। बाकी राशियों के लिए मिलाजुला प्रभाव रहेगा। खरमास के कारण 14 अप्रैल तक और बृहस्पति के अस्त होने के कारण पांच मई तक विवाह के मुहूर्त नहीं मिलेंगे। ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने बताया कि भगवान भास्कर कुंभ से मीन राशि में 15 मार्च को सुबह 6:34 बजे प्रवेश करेंगे। इसमें 14 अप्रैल तक दिन में दोपहर 2:52 बजे तक रहेंगे। 15 मार्च को सुबह 7:34 बजे तक ज्येष्ठा नक्षत्र और दिन में दोपहर 12:52 बजे तक सिद्धियोग रहेगा। मीन राशि में सूर्य के प्रवेश से मीन संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से दिन में 12-58 बजे तक रहेगा। इस अवधि में स्नान-दान और जप करके पुण्य प्राप्त करना चाहिए। मीन संक्रांति के प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में, सूर्य व गुरु मीन राशि, मंगल मिथुन राशि, बुध व शनि कुंभ राशि, शुक्र व राहु मेष राशि तथा केतु तुला राशि में विराजमान रहेंगे।

एन एस एस के छात्रो ने मलीन बस्ती में चलाया स्वच्छता अभियान

Image
जौनपुर।गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने प्रार्थना एवं व्यायाम किया तथा तत्पश्चात सूक्ष्म जलपान किया । उसके बाद स्वच्छता कार्य के अंतर्गत मलिन बस्ती जमौली में साफ-सफाई का कार्यक्रम हुआ तथा स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने गांव वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।उसके बाद बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह ने अनुशासन एवं आत्मानुशासन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा विशिष्ट अतिथि डॉ अवधेश कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की दिनचर्या एवं महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला तथा  मनुष्य को मनुष्य कैसे बनना है इसके बारे में  और सदाचार तथा नशा मुक्ति के बारे में बताया । इस अवसर पर हिंदी प्राध्यापक जितेंद्र सिंह ने स्वामी विवेकानंद के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला ।इस अवसर पर स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्द्र बहादुर सिंह एवं  आभार ज्ञापन कार्यक्रम डॉ

राजधानी बस का ठहराव हो सकता है जौनपुर, जानें क्या होगा समय

Image
जौनपुर। राजधानी बस सेवा का ठहराव जल्द ही बढ़ सकता है। परिवहन निगम ने जाे प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक बस जौनपुर में भी रुकेगी। अभी तक वाराणसी से लखनऊ के बीच एक ठहराव सुल्तानपुर है। वाराणसी से बस संचालन का समय भी बदला जा सकता है। राजधानी बस सेवा शुरू करने का फायदा परिवहन निगम को नहीं मिल पा रहा है। यह बस करीब छह घंटे में लखनऊ पहुंच रही है। छह मार्च से अब तक रोजाना 14-15 यात्री ही सफर कर रहे हैं। 52 सीट वाली बस कैंट स्टेशन से रोजाना भोर में साढ़े चार बजे चलती है, जो सुबह साढ़े दस बजे लखनऊ पहुंच जाती है। शाम पांच बजे लखनऊ से वाराणसी के लिए चलती है। इसका किराया सामान्य बसों से ज्यादा है। लिहाजा, यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ रही है। इस सिलसिले में एआरएम कैंट महेंद्र पांडेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि पूरी जानकारी मुख्यालय को दी जा चुकी है। बस का ठहराव जौनपुर करने का प्रस्ताव दिया गया है। आने-जाने के समय में बदलाव भी किया जाना है।

छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से हमला कर, कर दिया हत्या, पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी

Image
भदोही में ज्ञानपुर सुरियावां थाना क्षेत्र के पाली चौकी अन्तर्गत पकरी कला वारी गांव में शुक्रवार की देर रात पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक सुरियावां के पकरी कला वारी गांव में जगदंबा प्रसाद यादव के दो पुत्रों के बीच काफी लंबे समय से पारीवारिक विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात भी राजनाथ यादव (75) व उनके छोटे भाई के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने आवेश में आकर राजनाथ के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए राजनाथ को आनन-फानन में नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ अजय कुमार चौहान व सुरियावां पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

राजस्व विभाग गरीब की जमीन और सरकारी जमीन पर कब्जा न होने दें - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा थाना जफराबाद में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  जिलाधिकारी ने सभी कानूनगो और लेखपालों को अवैध कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं और निर्देशित किया कि थाना दिवस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण संवेदना पूर्वक और  गुणवत्तापूर्ण शतप्रतिशत निस्तारण शीघ्र करे। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में पुलिस की टीम के द्वारा अकेले जांच की गई थी उन शिकायतों को राजस्व की टीम भी भेजकर निस्तारण कराया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा थाना समाधान दिवस रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया जिसमें उन्होंने पाया कि टीम के द्वारा प्राप्त शिकायतों का सही प्रकार से निस्तारण किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी गरीब, असहाय के पट्टे तथा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न होने दें और अवैध रूप से कब्जा करने तथा प्रताड़ित करने वाले भूमाफियों के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाई करें।

सामुहिक विवाह के जरिए गरीब बेटी और बेटो का घर बसा रही है सरकार- अनुज कुमार झा डीएम

Image
जौनपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह का आयोजन रामलीला मैदान, मड़ियाहूं में किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांसद मछलीशहर बी.पी सरोज, विधायक मड़ियाहूं डॉ.आर.के पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी शशि शेखर सिंह के द्वारा बताया गया कि सामूहिक विवाह समारोह में कुल 251 जोड़ों का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया जिनमें से 03 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी सम्पन्न कराया गया।  जिलाधिकारी ने कहा यह कि शासन की बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे गरीब बेटे - बेटियों का घर बसाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है की शादी में सांसद, विधायक एवं  अधिकारीगण सम्मिलित हो रहे हैं और वर वधू को आशीर्वाद दे रहे है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नवविवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इच्छुक पात्र व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन  क

सीवर लाइन और एसटीपी की समीक्षा बैठक में मंत्री ने इन अधिकारियों को लगाई फटकार, समय और गुणवत्ता पर खास जोर

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की उपस्थिति में जनपद मुख्यालय पर शहर के अन्दर चल रहे सीवर लाइन और एसटीपी प्लांट के कार्यो की समीक्षा करते हुए जल निगम के अधिकारियों व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूरा किया जाये अन्यथा खैर नहीं होगी।  राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 25 मार्च, 2023 तक गोमती नदी पर पुल निर्माण का काम पूर्ण कराकर पूर्व में टैप किये गये 04 नालों के अतिरिक्त अन्य 04 नालो की टैपिंग का कार्य कराया जाय।  उन्होंने  निर्देशित किया कि 15 अप्रैल 2023 तक 9 वे एवं 10 वें नालों की टैपिंग का कार्य पूर्ण किया जाय और मई, 2023 तक चहारसू चौराहे से हनुमान घाट तक ट्रैक सीवर लाइन का कार्य पूर्ण कर समस्त चौदह नालों की ट्रैपिंग का कार्य पूर्ण करते हुए योजना की शत प्रतिशत भौतिक प्रगति सुनिश्चित किया जाए।  अमृत जल कार्यक्रम हेतु 30 अप्रैल 2023 तक अवशेष 2 किमी० सड़को के स्थायी पुर्न

कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा बैठक में डीएम ने जानें किस विभाग के प्रति जताई नाराजगी

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में राजस्व एवं कर-करेत्तर कार्यो एवं एंटी भूमाफिया के कार्यो की समीक्षा बैठक की गई।  बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग एवं वाणिज्य कर द्वारा राजस्व वसूली के अपेक्षित लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित वसूली प्रगति जोर दिया। उन्होंने स्टांप शुल्क, वन विभाग व नगरीय निकाय शुल्क/करो को कैंप के माध्यम से लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकरियों को निर्देश दिया कि तहसीलों में लंबित भूमि विवादों, मुकदमों को निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि 06 माह से पूराने धारा 24 के मामलों की सूची बनाकर नियमित कानूनगो की समीक्षा करें और जल्द से जल्द निस्तारण कराएं। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वरासत के मामले किसी भी दशा में लंबित न रहे। जिलाधिकारी  ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्

यूपी निकाय चुनाव: ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर सरकार की मुहर

Image
यूपी में पिछड़े वर्ग को निकाय चुनाव में पूरा 27 फीसदी आरक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने यूपी स्थानीय निकाय समर्पित अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की संस्तुतियों पर मुहर लगा दी। सरकार ने कहा, निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण से कोई छेड़छ़ाड़ नहीं की जाएगी। अनुमान है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते से लेकर मई तक निकाय चुनाव संपन्न होंगे। नगरीय विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए कहा, हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस राम औतार सिंह की अध्यक्षता में गठित आयोग को रिपोर्ट देने के लिए छह महीने का समय दिया गया था। आयोग ने तय समय से कम अवधि में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी। इसके लिए आयोग का आभार भी जताया है। आयोग की सिफारिश पर आरक्षण व्यवस्था को नए सिरे से लागू किया जाएगा। लेकिन ओबीसी वर्ग को पूरा 27 फीसदी आरक्षण मिलेगा। उन्होंने बताया कि आयोग की रिपोर्ट को एक-दो दिन में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में 11 अप्रैल को सुनवाई होनी है। लिहाजा शीर्ष अदालत से जल्द सुनवाई का आग्र