Posts

Showing posts from August 14, 2023

युवाओं की शक्ति सामर्थ्य के बल पर भारत बनेगा विकसित राष्ट्र युवा अपनी क्षमता और सामर्थ्य को पहचाने - एके शर्मा

Image
विकास खंड स्तर पर स्टेडियम बनाने की योजनाः गिरीशचंद्र यादव युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ः प्रो. निर्मला एस. मौर्य "युवा शक्ति का देश के उत्थान एवं समग्र विकास में योगदान विषय पर हुई संगोष्ठी जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को मेजर ध्यानचंद्र बहुद्देशीय इंडोर स्टेडियम का नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लोकार्पण किया। इसके बाद आर्यभट्ट सभागार में खेलकूद विभाग और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में "युवा शक्ति का देश के उत्थान एवं समग्र विकास में योगदान विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।  इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ए.के. शर्मा ने कहा कि युवाओं की शक्ति और सामर्थ्य के बल पर भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, इसे सही दिशा में ले जाने और तराशने का काम शिक्षण संस्थाओं का है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी क्षमता और सामर्थ्य को पहचानने की जरूरत है। इसी के बल पर आईटी के क्षेत्र में देश ग्लोबल हब बनकर उभर रहा है। उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचंद्र इंडोर संकुल की सराहना करते हुए कहा कि देश को अच्छे खिलाड़ी देने की दिश

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर निकला मौन जुलूस भारत का विभाजन देश के लिए किसी विभीषिका से कम नही था

Image
जौनपुर। भारत ने 200 साल तक जिस आज़ादी का सपना देखा, जिस आज़ादी के लिए लाखों भारतीय ने बलिदान दिया, जिस आज़ादी के लिए वीरों के रक्त से भूमि लाल रही, जिस आज़ादी के लिए भारत की पुण्यभूमि ने क्रूर अंग्रेजों से मिली सारी यातनाएं झेलीं। उस आज़ादी को टुकड़ों में मिलता देख, मज़हब के नाम पर होता नरसंहार और लोगों का पलायन देख, उन सभी बलिदानियों की आत्मा भी बहुत रोई होगी।  1947 में भारत ने आज़ादी तो पाई लेकिन यह आज़ादी अधूरी थी क्योंकि इस आज़ादी ने माँ का बंटवारा किया। भारत को विभाजन का वो गहरा दुःख और इससे मिलने वाली यातनाओं को सहना पड़ा। आज़ादी इतनी अधूरी थी कि आनन-फानन में लॉर्ड माउंटबेटेन ने भारत को बिना जाने और सोचे समझे बंटवारें की लकीर खींच डाली। इस विभाजन की विभीषका ने मानव के भीतर से मानवता का अंत कर दिया, इतिहास के इस काले अध्याय को क्रूरता के आँगन में प्रताड़ित मानवता के प्रमाण के रूप में देखा जाता है।  घ इस भौगोलिक बंटवारे ने भारत के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया था। जिसमें करीब 60 लाख गैर-मुस्लिम लोगों ने वो स्थान छोड़ दिय

पूर्वांचल के खिलाड़ियों को विरासत में मिली है प्रतिभाः ए के शर्मा

Image
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की कई योजना ः गिरीशचंद यादव खेल के मामले में पीयू प्रदेश में सबसे ऊपर ः कुलपति जौनपुर। वीर  बहादुर सिंह  पूर्वांचल  विश्वविद्यालय, जौनपुर में अत्याधुनिक मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा संकुल एवं जनसंचार विभाग में ऑडियो विजुअल स्टूडियो का उद्घाटन नगर  विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा एवं प्रदेश के खेल मंत्री  स्वतंत्र प्रभार गिरीश  चंद्र  यादव ने सोमवार को किया। इस अवसर पर कुलपति  प्रो निर्मला एस मौर्य ने भवनों में प्रदान की गई सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि  हमारा विश्वविद्यालय खेल के मामले में प्रदेश में सबसे ऊपर है. यहाँ के खिलाडी राज भवन लखनऊ में प्रति वर्ष सम्मानित होते आ रहे है. मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा संकुल में विधिवत पूजा अर्चन के बाद फीता काटकर मंत्री द्वय ने उद्घाटन किया। खेल कूद परिषद के अध्यक्ष प्रो. एस के पाठक एवं सचिव ओपी सिंह ने खेल विभाग की उपलब्धियों एवं अर्जित मेडलों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार एवं वित्त अधिकारी  संजय कुमार राय ने अतिथियों स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रदेश के नगर

एसटीएफ का बेसिक शिक्षा के अधिकारियों पर आरोप फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षको को बचा रहे है,जानें जिले में फर्जी शिक्षको की संख्या है क्या

Image
बीएड की फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पाने के आरोपित शिक्षकों को खुद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बचा रहे हैं। 28 जिलों में ऐसे 235 संदिग्ध शिक्षक हैं, जिनके अभिलेखों का ब्योरा अभी तक एसटीएफ को नहीं दिया गया है। एसटीएफ की ओर से पत्र लिखकर इन शिक्षकों के समस्त रिकार्ड मांगे गए हैं। यही नहीं ऐसे शिक्षकों से जुड़ी जो जानकारी भेजी भी गई है, वह अस्पष्ट व अपठनीय है। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस पर सख्त नाराजगी जताई है और तत्काल ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वर्ष 2005 में डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में बीएड कोर्स की बड़े पैमाने पर फर्जी मार्कशीटें जारी की गईं थी। जांच में 82 बीएड कालेजों के 4,766 छात्रों को फर्जी ढंग से यह मार्कशीट जारी करने की पुष्टि हुई थी। फर्जी मार्कशीट लगाकर तमाम बीएड छात्रों ने बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में नौकरी भी हासिल कर ली। तमाम शिक्षक जांच के बाद बाहर भी किए जा चुके हैं, मगर 28 जिले ऐसे हैं जो शिक्षकों के अभिलेखों के बारे में जानकारी नहीं दे रहे। ऐसे 92 संदिग्ध शिक्षक देवरिया के हैं।

नाबालिग किशोरी से छेड़खानी के आरोप में पीएसी के सिपाही पर केस दर्ज, गिरफ्तार

Image
मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला की शिकायत पर निलंबित पीएसी के सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी पीएसी सिपाही को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है। एक महिला ने रविवार को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री के साथ उसके पति के दोस्त ने अश्लील हरकत की है। बताया कि उसके पति का दोस्त पीएसी 39वीं वाहिनी में आरक्षी है। तहरीर पर कटरा कोतवाली पुलिस ने आरक्षी सुधीर कुमार निवासी सरायमीर थाना सरायमीर आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरक्षी सुधीर कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हिरासत में लिया है। आरक्षी सुधीर कुमार 39वीं वाहिनी पीएसी से निलंबित है।

पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा की मंडी में लगी आग लाखो की दवाओ के साथ सामान जलकर हुआ खाक

Image
पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी वाराणसी स्थित सप्तसागर के एक मेडिकल स्टोर (अजय फार्मा एजेंसी) में सोमवार की सुबह भीषण आग लगने लाखो रूपये मूल्य की दवायें जल कर राख हो गयी है। जब तक दमकल कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पाते तबतक लाखों की दवाएं जलकर राख हो गईं। फिलहाल नुकसान का आंकलन जारी है। आग लगने का कारण साफ नहीं है।  लेकिन शॉर्ट सर्किट के चलते हादसे की आशंका है। दवा कारोबारी वरुण गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे फोन आया कि आपकी दुकान से काफी तेज आवाजें आ रही हैं। शटर काफी गर्म हो चुका है और धुआं निकल रहा है। सूचना पर वो आननफानन दुकान पहुंचे। किसी तरह से शटर को उठाया तो आग की लपटें बाहर आने लगीं। आग से हड़कंप मच गया। मौके की स्थिति देख आसपास के दुकानदारों को भी डर सताने लगा। आननफानन पुलिस और फायरब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में लाखों रुपये की दवाएं, कंम्प्यूटर और फर्निचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए। 

मुसहर समुदाय के पुरुष और महिला कालीन के धन्धे से जुड़कर बन रहे हैआत्मनिर्भर

Image
जौनपुर। विकास खण्ड रामपुर क्षेत्र में बनवासी समुदाय के लोगों में आर्थिक स्थिति में बदलाव अपने जीवन को अच्छे से व्यतीत कर सकें और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे इसको सुनिश्चित कराने के लिए मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान लहरातारा वाराणसी द्वारा मुसहर समुदाय को आजीविका के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है संस्था द्वारा समुदाय में कालीन के लिए काठ गड़वा कर कालीन रा मटेरियल उपलब्ध कराकर  बनवासी समुदाय के लोगो को 3 माह  का प्रशिक्षण दिलाकर प्रशिक्षित किया गया जिसमें जामडीह, नूरपुर, कोलहुआ, भानपुर, में बनवासी समुदाय के लोगो ने ईट भट्टा का काम छोड़कर अपना कालीन की  बुनाई करते हुए अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में नामांकन कराए और अपने सभी बच्चो को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने लगे है अब इस समुदाय के लोगो को उनके अपने घर पर ही अच्छे से कम मिल जाता है जिससे लोग 300 से 350 रूपया कमा लेते है अब ये परिवार  काम की  तलाश में कही बाहर नहीं जाते अब ओ अच्छे से घर पर ही काम करते है मशीन लगवा कर और कच्चा माल उपलब्ध कराते हुए मुसहर समुदाय के वयस्कों को पंजा, छुड़ा और काती बुनाई करने का

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षको की अटकी जांच विभाग नहीं दे रहा रिपोर्ट,जौनपुर सहित इन जिलो से मांगी गई रिपोर्ट

Image
बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षकों के खिलाफ एसटीएफ की गोपनीय जांच अटक गई है। इन शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज देने में विभाग आनाकानी कर रहा है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव ने डीजी स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा को पत्र लिखकर दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश देने को कहा है। एसटीएफ ने बीते दिनों 28 जिलों में तैनात 235 शिक्षकों की नियुक्ति और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे थे। इनमें सर्वाधिक 92 शिक्षक देवरिया के हैं। कई जिलों के बीएसए ने एसटीएफ को सिर्फ अस्पष्ट शैक्षणिक दस्तावेज देकर पल्ला झाड़ लिया। एसटीएफ ने आशंका जताई है कि इसमें देरी करने पर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। एसटीएफ ने डीजी से अनुरोध किया है कि संबंधित जिलों के शिक्षकों की नियुक्ति और शैक्षिक दस्तावेजों की पठनीय प्रति उपलब्ध कराई जाए। साथ ही मूल निवास, जाति व दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि को सत्यापित कराकर एसटीएफ मुख्यालय को मुहैया कराया जाए। इन जिलों के शिक्षकों के मांगे दस्तावेज दे