पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा की मंडी में लगी आग लाखो की दवाओ के साथ सामान जलकर हुआ खाक


पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी वाराणसी स्थित सप्तसागर के एक मेडिकल स्टोर (अजय फार्मा एजेंसी) में सोमवार की सुबह भीषण आग लगने लाखो रूपये मूल्य की दवायें जल कर राख हो गयी है। जब तक दमकल कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पाते तबतक लाखों की दवाएं जलकर राख हो गईं। फिलहाल नुकसान का आंकलन जारी है। आग लगने का कारण साफ नहीं है।  लेकिन शॉर्ट सर्किट के चलते हादसे की आशंका है।
दवा कारोबारी वरुण गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे फोन आया कि आपकी दुकान से काफी तेज आवाजें आ रही हैं। शटर काफी गर्म हो चुका है और धुआं निकल रहा है। सूचना पर वो आननफानन दुकान पहुंचे। किसी तरह से शटर को उठाया तो आग की लपटें बाहर आने लगीं।
आग से हड़कंप मच गया। मौके की स्थिति देख आसपास के दुकानदारों को भी डर सताने लगा। आननफानन पुलिस और फायरब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में लाखों रुपये की दवाएं, कंम्प्यूटर और फर्निचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए। 

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जानिए भाजपा ने मछलीशहर में किसे बनाया अपना जिलाध्यक्ष