Posts

Showing posts from August 2, 2023

गहना कोठी मालिक की हत्या ,बेटा ही बना बाप और भाई का कातिल, मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद अकबरपुर नगर में संपत्ति विवाद को लेकर 02 अगस्त की सुबह एक युवक ने धारदार हथियार से अपने पिता व बड़े भाई की घर में ही नृशंस हत्या कर दी। मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर घायल मां की तरफ से भतीजे ने बेटे के अलावा दोनों बहू, समधी व उनके पुत्र पर हत्या व जानलेवा हमले का केस अकबरपुर कोतवाली में दर्ज कराया है। अकबरपुर नगर के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी व गहना कोठी के मालिक कृष्णचंद सोनी (61) के घर बुधवार सुबह जघन्य घटना को उनके ही छोटे बेटे रवि ने अंजाम दे डाला। परिवार में चल रहे विवाद के चलते रवि पिछले कुछ समय से परिवार से अलग रह रहा था। बुधवार सुबह वह अकबरपुर नगर के शहजादपुर कोल्ड स्टोरेज के निकट स्थित घर पहुंचा। वहां अगले हिस्से में मौजूद अपने पिता से कहासुनी के बाद उसने धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। पिता की आवाज सुनकर साथ रह रहा बड़ा पुत्र आनंद (35) आगे की तरफ बढ़ा तो रवि ने गलियारे में पहुंचकर उसकी भी धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसी बीच पिछले हिस्से में पूजा कर रहीं मां सुनीता (55) दौड़ीं तो उसने उन पर भी प्रहार कर दिया। स

10 अगस्त को पेंशन अधिकार महारैली दिल्ली में जौनपुर से हजारों कर्मचारी शिक्षक करेंगे सहभागिताः डॉ प्रदीप सिंह

Image
जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच उo प्रo (NJCA) के बैनर तले केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 10 अगस्त 2023 दिन बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान नई दिल्ली में होने बाली पुरानी पेंशन बहाली महारैली के लिए कर्मचारी जागरण अभियान के तहत अग्रिम रणनीति तय करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर के सभागार में आवश्यक बैठक की गयी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष  डॉ प्रदीप सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा  कि जनपद के सभी संगठनो से अनुरोध है कि आप सभी अपने विभागीय संगठनों की बैठक करके पुरानी पेंशन बहाली अधिकार महारैली में चलने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सूची सहित टोली बना लें। क्रांति माह अगस्त के संसद मानसून सत्र में दिल्ली पहुंचकर एनपीएस भारत छोड़ो के साथ करो या मरो की आवाज बुलंद करने का समय आ गया है। परिषद के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल न करना अन्याय की पराकाष्ठा है जिस पर अब सरकार को निर्णायक निर्णय लेना ही होगा। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि जब तक पुरान

बच्चे के लिए अमृत है माँ का दूध, देता है सुरक्षा कवच-डा संदीप मौर्य

Image
बच्चों को कई बीमारियों से बचाता है मां का दूध -डा चन्द्रकला मौर्य जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत स्तनपान को बढ़ावा देने और शिशुओं, माताओं के स्वास्थ्य के लिए स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थान लक्ष्मी हेल्थ केयर सेन्टर & हास्पिटल पर जागरुकता हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया।  इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह एक वैश्विक अभियान है जिसका उद्देश्य स्तनपान और इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। शोध से साबित होता है कि स्तनपान कराने वाली माताओं की संख्या में गिरावट के कारण शिशु मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। जिससे अभियान और अधिक आवश्यक हो गया है। उन्होने कहा कि बच्चे के लिए अमृत है माँ का दूध, देता है सुरक्षा कवच। स्तनपान शिशुओ को ज़रुरी पोषक तत्व प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका है। माँ के दूध में इतने पोषक तत्व रहते हैं, जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता  है।  डा चन्द्रकला मौर्य ने कहा कि बच्चों को कई बीमारियों से बचाता है मां का दूध, नवजात शिशु

चुनावी तैयारियों के क्रम में मतदेय स्थलो के सत्यापन को लेकर बैठक में जानें डीएम ने क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों पर भौतिक सत्यापन, सम्भाजन हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया है, जिसके अन्तर्गत मतदेय स्थल बनाने हेतु भवनों का चयन, पुननिर्धारण एवं भवनों का भौतिक सत्यापन 14 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तक, मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के पश्चात मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करना 02 अगस्त 2023 से 07 अगस्त 2023, आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन 08 अगस्त 2023, वर्तमान संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद अन्तिम रूप 16 अगस्त 2023 तक दिया जाना है। आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के चयन पुर्ननिर्धारण किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये है। जिसके अन्तर्गत मतदेय स्थ

हरियाणा मेवात की घटना के विरोध में जौनपुर में बजरंग दल का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन जानें क्या रही मांग

Image
जौनपुर। हरियाणा के मेवात में इस्लामिक कट्टरपंतियों द्वारा शिव मंदिर पर हुए हमले के विरोध में बुधवार को बजरंदगल जौनपुर जिला संयोजक विजय सिंह के नेतृत्व में सद्भावना पुल से कचहरी तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए जलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। विहिप विभाग अध्यक्ष उदयराज सिंह ने कहा कि श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। उस दिन भी लगभग 20 - 25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। अभी यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि, उन पर उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। उन पर पेट्रोल बम फेंके गए, कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगाकर जो सामने दिखा उन पर गोलियां बरसनी शुरू हो गई। दो भक्त बलिदान हो गये। कुछ अन्य लोगो को भी गोलियां लगी हैं। पूरे मेवात मानो मिनी पाकिस्तान बना दिया गया। विजय सिंह ने कहा कि इस आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य

जानिए आखिर कक्षा छह की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों किया

Image
मांडा स्थित बघेली टोला में रहने वाली कक्षा छह की छात्रा ने मंगलवार को मां की डांट से नाराज होकर फंदा लगाकर जान दे दी। मासूम के आत्मघाती कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाकर रामनगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रयागराज जिले के मांडा के मूल निवासी संजन पांडेय अपनी पत्नी सुधा पांडेय, दो बेटियों और एक बेटे के साथ बीते 18 महीने से बघेली टोला में किराये पर रहते हैं। संजन पांडेय इलाके की पशु आहार फैक्ट्री में भूसी सप्लाई का काम करते हैं। संजन सुबह अपने दोस्तों के साथ दर्शन-पूजन के लिए विंध्याचल गए थे। उनके जाने के बाद स्कूल जाने में आनाकानी करने पर सुधा पांडेय ने अपनी दूसरे नंबर की बेटी रुचि पांडेय (12) को डांट दिया था। मां की डांट के बाद रुचि अपने कमरे में स्कूल जाने के लिए तैयार होने लगी। उसकी मां कमरे से बाहर निकलीं तो उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। सुधा पांडेय के काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने संजन को बताया। संजन ने कहा कि जाने दो, घर आने पर मैं दरवाजा खुलवा कर बात करूंगा। देर शाम जब संजन घर पहुंच

छात्रो के लिए अच्छी खबर,नहीं बढ़ेगी व्यवसायिक षाठ्यक्रमों की फीस

Image
प्रदेश के निजी इंजीनियरिंग, फार्मेसी व व्यावसायिक संस्थानों में सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले हजारों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। लगातार पांचवें साल इंजीनियरिंग, फार्मेसी व व्यावसायिक डिग्री-डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में फीस नहीं बढ़ेगी। शासन ने प्रवेश व फीस नियमन समिति के शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है। समिति हर साल इन संस्थानों में प्रवेश के लिए फीस निर्धारित करती है। 2018-19 में मानक शुल्क में वृद्धि की गई थी। इसके बाद कोविड को देखते हुए फीस वृद्धि नहीं की गई, लेकिन स्थितियां सामान्य होने के बाद निजी व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों ने शुल्क वृद्धि की मांग की।  इस क्रम में समिति ने विभिन्न डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अलग-अलग लगभग 11 फीसदी तक शुल्क वृद्धि की सैद्धांतिक सहमति दी थी। इसके बाद इस पर आपत्तियां मांगी गईं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद पिछले दिनों शासन स्तर पर बैठक हुई। इसमें समिति के शुल्क वृद्धि के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया। शासनादेश के मुताबिक जनमानस की परेशानी, छात्रहित, अभिभावकों की ओर से मानक शुल्क में बढ़ोतरी न करन

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या की बढ़ी मुश्किले, आर्थिक लेनदेन की जांच शुरू

Image
बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। उनके पति आलोक मौर्य ने अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायतें की हैं। इसकी जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत करेंगे। आदेश मिलते ही पंत ने अपने स्तर से जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है। ज्योति मौर्या हाल ही में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ प्रेम संबंध के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। इस पर उनके पति आलोक मौर्य ने कई फोरम पर शिकायतें की थीं। नियुक्ति विभाग को भी भेजी शिकायत में अनियमित लेनदेन का जिक्र किया है। इस पर नियुक्ति विभाग ने जांच कराने का फैसला लिया। मामले में आगे की जांच के लिए प्रयागराज के अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसमें प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और वहीं की एसीएम फर्स्ट को भी रखा गया है।