अपने सम्मान समारोह में पीडीए की वकालत करते हुए 2027 के लिए कार्यकर्त्ताओ में जोश भर गये सांसद बाबूसिंह कुशवाहा
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र स्थित शाहगंज विधान सभा क्षेत्र के कस्बा शाहगंज में सपा कार्यकर्त्ताओ द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में उपस्थित सपा के कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुए जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने पीडीए की वकालत करते हुए सपा कार्यकर्त्ताओ में जोश का संचार किया और कहा कि जैसे पीडीए के सभी साथी मिलकर लोकसभा के चुनाव में सपा को बड़ी जीत दर्ज कराने का काम किया है। उसी तरह 2027 में पूरी ताकत के साथ एक जुट होकर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करें। सांसद श्री कुशवाहा ने कहा आज वर्तमान सरकार के शासन काल में पीडीए की उपेक्षित है लेकिन सपा की सरकार बनने के बाद पीडीए दावे से कह सकेगा हमारी सरकार है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी लगातार पीडीए के उत्थान की योजनायें बना रहे है। सभी कार्यकर्त्ता साथी एक जुट रहे और अपने सभी भेदभाव दूर कर पार्टी को सत्ता की चाभी देने के लिए काम करें। सांसद श्री कुशवाहा ने बहुत ही स्पष्ट शब्दो में कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है। इसलिए सभी कार्यकर्त्ताओ को पार्टी को