वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर में हुई डिटेल, 22 डिब्बे पटरी से उतरे, जनहांनि नहीं, जांच शुरू


कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास शनिवार की सुबह लगभग 06 बजे वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। इसी बीच कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मौके पर मौके रेलवे, पुलिस व फायर विभाग के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है और यात्रियों को बसों व थ्री फेज मेमू से सेंट्रल स्टेशन पहुंचाया जा रहा है। वहीं, चालक के अनुसार, प्रथम दृष्टया कोई बोल्डर इंजन से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/झुक गया। ट्रेन की रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे थी। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
हादसे वाली जगह पर तीन फीट की रेलवे पटरी मिली है, जो पुरानी सी है। घटनास्थल पर पहुंचे तमाम अधिकारी जांच कर रहे हैं। ट्रैक बनाने के लिए कानपुर लोको शेड से एआरटी आई है।आधा दर्जन से अधिक जेसीबी भी ट्रैक ठीक करने के लिए जुटी हुई हैं। साथ ही, झांसी और प्रयागराज मंडल से भी एआरटी बुलाई गई है। ट्रैक के कल शाम तक ठीक होने की उम्मीद।
ट्रेन दुर्घटना के कारण कई ट्रेनें निरस्त और कई का डायवर्जन
निरस्तीकरण - 11110 (लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24।
डायवर्जन - 15024 (यशवंतपुर-गोरखपुर जंक्शन), 15066 (पनवेल-गोरखपुर जंक्शन),  11123 (ग्वालियर-बरौनी जं.), 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन), 12591 (गोरखपुर जं.यशवंतपुर), 11124 (बरौनी जं.-ग्वालियर), 05303 (गोरखपुर जं. महबूबनगर रेलवे स्टेशन) को डायवर्ट किया गया।
रेल मंत्री और एडीएम ने दी ये जानकारी
एडीएम राकेश वर्मा ने बताया कि कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इंजन ने ट्रैक पर रखी किसी वस्तु को टक्कर मार दी और पटरी से उतर गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं...

प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353

कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015

मिर्जापुर: 054422200097

इटावा: 7525001249

टुंडला: 7392959702

अहमदाबाद: 07922113977

बनारस सिटी: 8303994411

गोरखपुर: 0551-2208088

लखनऊ: 9794838237
एटीएस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी
हादसे की सूचना पर पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, आतंकी साजिश को देखते हुए जांच के लिए लखनऊ से भी एक टीम पहुंचने वाली है। एटीएस के अधिकारी भी गड़बड़ी और नुकसान पहुंचाने के एंगल से जांच कर रहे हैं। आईबी के आने की भी चर्चा है। बता दें कि हाल में कई रेल हादसों के चलते सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से घटना की जांच करने में जुटी हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने हमें बताया है कि ट्रेन किसी बाहरी वस्तु से टकराई है। यह जांच का विषय है। यात्री पहले ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं। रेलगाड़ी को पटरी से उतारने की प्रक्रिया चल रही है। केवल एक लाइन प्रभावित हुई है, जिसे बहाल किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू