Posts

Showing posts from December 10, 2021

पुजारी यादव मौत प्रकरण में सीबीआई द्वारा 04 पुलिस कर्मियों के गिरफ्तारी की खबर

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बक्शा में पुलिस हिरासत में मृत कृष्णा यादव उर्फ पुजारी के मामले में वांछित पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए हाईकोर्ट के शख्त रूख के बाद अब जाकर सीबीआई टीम द्वारा चार आरोपी पुलिस कर्मियों के गिरफ्तारी की खबर है। हलांकि अभी भी पांच पुलिस कर्मी फरार चल रहे है।  यहां बता दे कि विगत माह 11 फरवरी 21 को चक मिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी को थाना बक्शा की पुलिस एक अपराध में घर से उठा कर ले गयी रात में इतना बुरी तरह से मारी पीटी कि सुबह होने के पहले ही पुजारी की मौत हो गयी। घटना की खबर वायरल होते ही क्षेत्र की जनता थाना घेर लिया और खासा बवाल हुआ, सपा के लोग इस घटना को लेकर बवाल काटा था घटना को लेकर जांच टीम लीपा पोती कर रही थी तभी मृतक के भाई की याचिका पर हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई के हवाले कर खुद मानीटरिंग शुरू कर दिया।  हाईकोर्ट घटना में वांछित पुलिस जनो के गिरफ्तारी को लेकर शख्त थी सीबीआई को कड़ी फटकार भी लगाया था। इसके बाद सीबीआई ने सभी आरोपी पुलिस जनो के गिरफ्तारी हेतु 25 -25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था।  हाईकोर्ट के शख्त रूख के ब

चुनावी बेला में विपक्षी दलो के जबाव में सीएम योगी का नया दावं गांव शहर को 24 घन्टे बिजली देने की तैयारी

Image
विपक्षी दलों के मुफ्त और सस्ती बिजली के वादों के बीच योगी सरकार प्रदेश में शहरों से लेकर गांवों तक 24 घंटे बिजली देने की तैयारी कर रही है। विधानसभा चुनाव से पहले इसे योगी सरकार की एक और बड़ी पहल माना जा रहा है। सरकार और भाजपा की कोशिश है कि चुनाव में बिजली को मुद्दा न बनने पाए। यही वजह है कि सरकार पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दांव चलकर विरोधियों को बैकफुट पर धकेलने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पूरे प्रदेश को कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति की घोषणा कर सकते हैं। बिजली को लेकर सपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की ओर से किए जा रहे वादों को देखते हुए भाजपा भी जवाबी तैयारी में है। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों भाजपा कोर कमेटी की बैठक में बिजली के मुद्दे पर चर्चा हुई। पार्टी के रणनीतिकारों ने सुझाव दिया कि बिजली के मोर्चे पर विपक्षी दलों के हमलों की धार को कुंद करने के लिए चुनाव के एलान से पहले सरकार को कोई बड़ी घोषणा करनी चाहिए जिससे यह चुनाव में बड़ा मुद्दा न बन सके। तय

दो समुदायों में मारपीट: तनाव के बाद प्रभारी निरीक्षक हुए लाइन हाजिर

Image
जौनपुर। तहसील मछलीशहर मुख्यालय पर गुरुवार को दो समुदाय में हुए मारपीट के बाद तनाव के चलते प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनके स्थान पर अवनीश राय को नया प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। घटना के दूसरे दिन घटनास्थल के इलाके में सब्जी मंडी बंद करा दी गई है। सब्जी मंडी में लगने वाली दुकानों को रोडवेज बस स्टैंड के पास लगवा गया है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सब्जी मंडी में पीएसी तैनात है। पुलिस के अनुसार, शाही रोड निवासी रोहित गुप्ता का भांजा राजा सुबह स्कूल जा रहा था। उसका आरोप है कि स्कूल के पास मुंह बांधे कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटने लगे। इसकी जानकारी परिवार को हुई तो वे सब्जी मंडी में दूसरे समुदाय के व्यवसायी के घर पूछताछ करने पहुंच गए। जहां किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी। इस दौरान दोनों समुदायों से सरजू देवी(70), ऋषभ(26), सरवर राइन(40), मो. इदरीश(67), रोहित भोज्यवाल(21), राजा(19) और सरिता देवी(35) घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सरिता देवी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना में मौके पर गए आरए

सिविल जज सुनील सिंह का हृदयाघात के चलते निधन,न्याय पालिका में शोक

Image
जौनपुर। ललितपुर में कार्यरत रहे डा. सुनील सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन का आज सुबह हृदय गति रूकने से निधन हो गया। इसकी जानकारी होने पर जौनपुर के न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं आदि में शोक की लहर दौड़ गयी।  खबर है कि श्री सिंह दिल्ली में ट्रेनिंग पर गये थे जहां आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। बता दें कि श्री सिंह जौनपुर में सिविल जज जू.डी. रह चुके थे जो न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं के बीच खास पैठ रखने वाले अधिकारी के रूप में जानें जाते रहे। जौनपुर से तबादला होने पर वह  फैजाबाद में तैनात थे जिसके बाद ललितपुर में सिविल जज सीनियर डिवीजन के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी के रूप में तैनात थे। इसी दौरान दिल्ली में ट्रेनिंग में गये थे कि शुक्रवार को अचानक तबियत खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार सहित ललितपुर, फैजाबाद, जौनपुर के न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। लोंगो ने नम आंखो के साथ श्रद्धान्जलि दिया है। 

सरकार नौकरी देने के बजाय भाजपा सरकारी संस्थानों को बेच रही है- अरविन्द गोडवाना

Image
जौनपुर । गोडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने केलिए निकाली गई "जन संदेश यात्रा" का जौनपुर आगमन होने पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत कर सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरविन्द गोंडवाना ने कहा भारत के संविधान  को भाजपा सरकार खत्म कर देना चाहती हैं जहां भाजपा सरकार दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था आज उसका उल्टा कर रही है आज सभी सरकारी संस्थाओं को बेच रहे है गरीब परिवार का जीना दूर्लभ हो गया है  इसलिए हमारी पार्टी ने समझा की अगर गरीबों को कोई न्याय दिला सकता है तो अखिलेश यादव ही दिला सकते है कहा 2022 का चुनाव गरीब कमजोर बनाम अमीरजादों की लडाई की है अगर सम्मान से जीना है और अपने हक अधिकार को पाना है तो समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है अखिलेश यादव ही हक अधिकार  दिलाएंगे सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर ने कहा समाजवादी पार्टी हर जाति हर धर्म गरीब पिछले शोषित वंचित सबका सम्मान करती है और सब के हक अधिकार की लड़ाई लड़ती है और जब भी सरकार

सीडीएस विपिन रावत एवं शहीद साथियों और वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रांगण में सीडीएस विपिन रावत एवं शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर कॉलेज के प्रवक्ता एवं छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर डॉ शहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ के के सिंह,डॉ जीवन यादव,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ अजय विक्रम,डॉ विवेक विक्रम,अहमद अब्बास खान,प्रवीण यादव, किरमानी,आसिफ खान, संदीप सिंह,अनिल कनौजिया,जयप्रकाश एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे छात्र छात्राओं के द्वारा सूरज प्रजापति ज्योति त्रिपाठी,खुशबू सोनकर,अंजली कनौजिया मोहम्मद फराज,नेहा सोनकर ने पोस्टर एवं स्लोगन को बनाकर श्रद्धांजलि स्थल पर लगाया और अपने तरीके से वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

सोच में परिवर्तन से बेटियां आगे बढ़ीः आनंदी पटेल राज्यपाल

Image
शिक्षा चरित्र निर्माण के लिए होनी चाहिएः प्रो. जे. एस. राजपूत पीयू के विद्यार्थियों में असीम क्षमताः प्रो निर्मला एस.मौर्य कुलपति जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह को महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आज शुक्रवार को संबोधित करते हुए प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पूर्वांचल की मिट्टी में कुछ खास है तभी यहां की बेटियां बेटों से आगे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ 75 फीसदी बेटियां मेडल प्राप्त की हैं, स्थिति काफी अच्छी है। बेटियां आगे बढ़ रहीं हैं। आज के वातावरण में सोच और समझ में परिवर्तन आया है उसी से बेटियां आगे बढ़ी हैं। उन्होंने छोटे बच्चों पर कहा कि ऐसे छोटे बच्चे गाँव से जब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आते हैं तो यहाँ की भव्यता देखकर वह मन में सोच कर जायेंगे कि जब हम पढेंगे तभी यहाँ तक पहुंचेंगे। इस सोच के साथ बच्चों को आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने वालों को देखतें है तो उनमें उन जैसा बनने की चाहत होती है। उन्होंने कहा कि कोवि

अपराधी के साथ फोटो खिंचवाने वाले छह सिपाही निलंबित,जांच शुरू

Image
पुलिस जनों को अपने विदायी कार्यक्रम में अपराधी के साथ फोटो खिंचवाना खासा मंहगा पड़ गया है निलंबित होने के बाद जांच शुरू हो गई है जी हां जनपद औरैया की बिधूना कोतवाली में शातिर अपराधी के साथ फोटो खिंचवा कर वायरल करने के मामले में एसपी ने छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच सीओ बिधूना कर रहे हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने कुछ दिन पहले थानों में तैनात सिपाहियों के कार्य क्षेत्र बदले थे। इनमें बिधूना थाने में तैनात सिपाही विजय राज गुप्ता, विकास यादव, कैलाश राजपूत, मनवीर सिंह, विनोद कुमार, गजेंद्र सिंह को दिबियापुर, अयाना और औरैया थानों में भेजा गया। सात दिसंबर को सिपाहियों का बिधूना थाने में विदाई समारोह आयोजित किया। समारोह के दौरान तमाम व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद थे। इनमें एक अपराधी भी शामिल हुआ जो कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा है। सिपाहियों के वांछित के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को एसपी ने संज्ञान में लिया। प्रकरण की जांच सीओ बिधूना महेंद्र सिंह को सौंपी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सभी छह सिपाहियों को निलं

अनोखी शादी: घोड़ी पर सवार दुल्हन बरात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, लिए सात फेरे

Image
नई पीढ़ी के साथ परंपरा में बदलाव आ रहा है। अब तक तो दूल्हा बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है, लेकिन सीकर में इस परम्परा को तोड़ते हुए दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंची और सात फेरों के बंधन में बंध गई। सीकर की कृतिका सैनी दूल्हे की वेशभूषा पहनकर घोड़े पर सवार होकर अपने परिवार के साथ बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंची। इस दौरान लड़की पक्ष के लोग बराती बनकर नाचते गाते हुए पहुंचे। लड़की के पिता महावीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को बेटों की तरह पाला है और बेटी ने भी बेटे का ही फर्ज निभाया है। इसलिए उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि वह अपनी बेटी का विवाह भी बेटे की तरह ही करेंगे। इसीलिए बेटी ने साड़ी के स्थान पर कोट पेंट सिलवाई और और घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर पहुंची।  महावीर सैनी खुद हलवाई का काम करते हैं और पूरे परिवार का गुजारा हलवाई के काम से ही चलता है। महावीर सैनी के 4 बेटियां और दो बेटे हैं। कृतिका सैनी सबसे छोटी बेटी है इसलिए बेटी और उन्होंने तय किया की कृतिका की शादी बेटे की तरह ही की जाएगी। बेटी और खुद की ख्वाहिश को पूरी करने के लिए वर पक्ष