सीडीएस विपिन रावत एवं शहीद साथियों और वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई



जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रांगण में सीडीएस विपिन रावत एवं शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर कॉलेज के प्रवक्ता एवं छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस मौके पर डॉ शहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ के के सिंह,डॉ जीवन यादव,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ अजय विक्रम,डॉ विवेक विक्रम,अहमद अब्बास खान,प्रवीण यादव, किरमानी,आसिफ खान, संदीप सिंह,अनिल कनौजिया,जयप्रकाश एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे छात्र छात्राओं के द्वारा सूरज प्रजापति ज्योति त्रिपाठी,खुशबू सोनकर,अंजली कनौजिया मोहम्मद फराज,नेहा सोनकर ने पोस्टर एवं स्लोगन को बनाकर श्रद्धांजलि स्थल पर लगाया और अपने तरीके से वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।


Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली