Posts

Showing posts from November 18, 2021

एक लाख रुपए का ईनामी ,नीट सॉल्वर गैंग का मास्टर माइन्ड गिरफ्तार पहुंचा जेल

Image
नीट सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड एक लाख इनामी नीलेश कुमार उर्फ पीके और उसके बहनोई रितेश उर्फ सोनू को कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार शाम सारनाथ स्थित रिंग रोड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। बहनोई रितेश पटना सचिवालय में वरिष्ठ लिपिक है। पुलिस के अनुसार, पीके की डॉक्टर बहन भी गैंग में शामिल है।   पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि नीलेश उर्फ पीके टेलीफोन एक्सचेंज रोड पाटलिपुत्र पटना बिहार में रहता है, हालांकि मूल रूप से वह छपरा (बिहार) के एकमा थाना क्षेत्र के सिंदुआर का निवासी है। पिता कमलवंश नारायण सिंह उद्योग विभाग से 1990 में रिटायर होने के बाद सपरिवार पटना में बस गया।  नीलेश उर्फ पीके ने दुरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) के जरिए स्नातक की परीक्षा पटना विश्वविद्यालय से पास की है लेकिन आसपास व सभी लोगों को खुद को डॉक्टर बताता है और घर से डॉक्टर के वेश में ही निकलता है, जिससे कि लोग इस पर विश्वास कर सके कि यह पेसे से डॉक्टर है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि तफ्तीश में मालूम चला कि यह और इसका गैंग लगभग पांच से छह सालों से नीट की परीक्षा में सॉल्वरों को बैठाकर परीक्षा...

हाईवे पर बनने वाले सामुदायिक शौचालयों पास बनने वाली दुकानें महिला समूहों को होगी आवंटित

Image
जौनपुर: हाईवे पर मुसाफिरों के लिए बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालयों पर समूह की महिलाओं की दुकानें भी सजेंगी। पहली कड़ी में 17 दुकानों को समूहों को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह तैयारी काफी पहले से की गई थी, जिसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अभी तक प्राप्त कई आवेदनों में 17 का चयन किया गया है। जिनके आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जाएगी। कवायद तेज कर दी गई है। इस पहल से न सिर्फ गांव की महिलाओं को मजबूती मिलेगी, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। हाईवे पर मुसाफिरों का सफर आसान बनाने के लिए 45 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। प्रत्येक शौचालय पर तीन लाख रुपये खर्च होने हैं। इतना ही नहीं, शौचालय के किनारे सुंदर पार्क बनाया जाना है, जिससे दूर का सफर तय करने वाले लोग फुरसत के कुछ पल बिता सकें। पंचायत विभाग की ओर से वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर जिले की सीमा में स्थान तो चिन्हित कर लिया गया है। हालांकि सात स्थानों पर विवाद की वजह से कार्य शुरू नहीं हो सका है। बनाए जा रहे 38 सामुदायिक शौचालयों में अभी कुछ अपूर्ण हैं। ऐसे में निर्माण पूर्ण होने के बाद दुकानों का आवंटन शु...

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अपना वोट अवश्य बनवायें और लोकतंत्र के भागीदार बने - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर।  स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत वोटर बनने के लिए व निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने हेतु आज मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना जरूरी हैं, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में लोग शत् प्रतिशत मतदान करें और मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए जरूरी है कि पहले वोटर बने, इसलिए 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक अपना वोट अवश्य बनवालें। 30 नवम्बर तक वोटर बनने का अभियान चलेगा और विशेष तिथि 21 व 27 नवंबर को बीएलओ मतदान स्थलों पर बैठेगें उनसे संपर्क करें। डाॅ अंकिता राज ने सभी को जागरूक करते हुए विशेषकर महिलाओं से अपील किया कि मतदाता बने और निर्वाचन के प्रति साक्षर हो, क्योकि परिवार व समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रैली को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा व आकांक्षा समिति अध्यक्ष डॉ अंकिता राज ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बी आर पी इन्टर कालेज से शुरू होकर ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू, कोतवाली चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद प्रांगण तक गई। छात्र-छा...

महिलाओ का समुचित सम्मान सपा सरकार के शासन काल में था - श्याम बहादूर पाल

Image
1090 सहित महिला सुरक्षा के लिए अखिलेश जी का धन्यवाद - पूनम मौर्य नगर अध्यक्ष सोनी ने घोषित किया अपनी कमेटी, इन महिलाओ को मिली जिम्मेदारी  जौनपुर। समाजवादी महिला सभा की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के प्रति निरंकुश एवं लापरवाह है पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव जी ने कन्या विद्याधन, वृद्धा पेंशन, 1090 महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन बनाकर महिलाओं को समुचित सम्मान देने का काम किया था। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सुश्री पूनम मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों के लिए काम करती है महिलाओं के प्रति हमारे नेता अखिलेश यादव की सोच ज्यादा गंभीर है पिछली सरकार में महिलाओं के उत्थान के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं चलाकर उनकी सुरक्षा व सम्मान बढ़ाने का काम किया था। 2022 में भी महिलाओं को समुचित सम्मान देने के लिए सपा की सरकार बनाएंगे। वर्तमान में भाजपा सरकार वोट बढ़ाने और घटाने के नाम पर बड़ी साजिश रचने जा रही है ऐसे में हम सब को सजग होकर के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश 21 नवंबर वह 27 नवंबर...

प्रकृति रक्षित रक्षिता: प्रकृति हमारी रक्षा तभी करेगी जब हम प्रकृति की रक्षा करेंगे - डाॅ देवब्रत

Image
जौनपुर। डॉ बी एस पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा छत्तीसगढ़  में प्राणि विज्ञान विभाग एवम आई क्यू ऐसी के तत्वावधान में आन लाइन संगोष्ठी आयोजन हुआ। संगोष्ठी का विषय जैव विविधता का सरंक्षण एवम महत्व पर था। मुख्य वक्ता डॉ देव ब्रत मिश्रा ने जैव विविधता के सरंक्षण एवम महत्व पर विस्तार से बताए कि जिस जैव विविधता की बात आज के वैज्ञानिक कर रहे है। वास्तव में वह आज के हज़ारों हज़ार वर्ष पहले हमारे ऋषि मुनियों ने बता दिए थे।  गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित राम चरित में जैव विविधता ,प्रकृति ,पारिस्थितिकी तंत्र का वर्णन मिलता है।  क्षिति जल पावक गगन समीरा। पंच रचित अति अधम शरीरा।। भारत वर्ष की सनातन संस्कृति अनादि काल से प्रकृति पूजक रही है। तथा सम्पूर्ण सृष्टि का संचालन प्रकृति में विद्यमान पंचमहाभूतों पृथ्वी, जल, अग्नि आकाश,एवम वायु द्वारा संचालित होता है। इन्ही पंच महाभूतों से ही जीव जगत की रचना हुई है। मानव की उत्पत्ति के समय से पंच महा भूतों के साथ परस्पर संबंध बना हुआ है। जैव विविधता के दूरगामी परिणाम को हमारे ऋषि मुनियों, मोहम्मद पैगम्बर साहब ने हजारों हज़ार वर्ष प...

जमीनी विवाद में चाचा चाची ने अपने दो सगी भतीजियों की कर दिया हत्या,पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम कुकरिहांव में आज जमीनी विवाद को लेकर हुए मार पीट में दो सगी बहनो की हत्या कर दिया गया है। घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। हत्याकांड को अंजाम देकर हत्यारे पति पत्नी फरार हो गये है।घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाई करते हुए हत्यारो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मिली जानकरी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरिहांव में ग्राम वासी दो सगे भाई शिव शंकर पान्डेय और रमाशंकर पान्डेय के बीच लम्बे समय से जमीन सम्बन्धित विवाद चल रहा था आज विवादित जमीन के पास रमाशंकर पान्डेय शौचालय बनवा रहे थे। जिसका विरोध शिव शंकर पान्डेय ने किया। निर्माण कार्य रोकने को लेकर दोनों के बीच हाथापाई होने लगी।डन्डे भी आपस में चल रहे थे। इसी बीच रमाशंकर पान्डेय की पत्नी धारदार हथियार लेकर अपने पति को दिया इसके बाद रमाशंकर पति पत्नी शिव शंकर और उनके बच्चो पर टूट पड़े और ताबड़ तोड़ वार कर रहे थे।  दोनो पति पत्नी के हमला की जद में शिव शंकर की दोनों बेटियां प...

यक्ष प्रश्न: आखिर कमिश्नर ने मास्टर प्लान आफिस में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनुमति क्यों नहीं दिया ?

Image
जौनपुर। जनपद में भ्रष्टाचार रोकने के लिये जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी चाहे जितना प्रयास करें लेकिन जब उच्चाधिकारी उसमें अपनी संलिप्तता करें तो भ्रष्टाचार किस स्तर तक पहुंच सकेगा अनुमान लगाना कठिन हो जाता है। ऐसा ही एक विभाग का मामला प्रकाश में आया है। यह विभाग भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। जी हां विभाग  का नाम मास्टर प्लान है।  यहां बता दें कि मास्टर प्लान में मकानो का नक्शा बनाने से लेकर नक्शा पास कराने तक सम्बन्धित व्यक्ति का खुला शोषण किया जाता है। इस शोषण के खेल में अधिकारी से लेकर बाबू सहित दलाल और नक्शा नवीसों की महती भूमिका बतायी जाती है। विभाग के भ्रष्ट कारनामों की शिकायत पर जनपद के जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान आफिस में सीसीटीबी कैमरा लगाने के लिए शख्त आदेश विभाग के प्रभारी अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट को दिया ताकि यहां की गति विधियों पर नजर रखी जा सके।  जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में मास्टर प्लान कार्यालय से प्रस्ताव कमिश्नर वाराणसी के पास स्वीकृति और बजट आदि के लिए भेजा गया लेकिन कमिश्नर ने सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनुमति नहीं दिया और इसे धन का अपब्यय बता...

शिक्षकों ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया पीयू का गौरव: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
तीनों ‌वैज्ञानिक शिक्षकों को कुलपति ने किया सम्मानित जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों ने विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर तीनों शिक्षकों को कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य ने सम्मानित किया और कहा कि हमारे यहां के शिक्षक ऊर्जावान है,  बस इन्हें प्रोत्साहन की जरुरत है। इन वैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह जो पुष्पगुच्छ आपको मिला है यह भी संदेश देता है कि इसकी खुशबू अन्य शिक्षकों तक भी पहुंचे।कुलपति प्रो. मौर्य ने तीनों वैज्ञानिकों को अंगवस्त्रम भेंट किया। बताते चलें कि  स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए और एलसेवियर बी वी द्वारा जारी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिको की सूची में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों जिसमें विज्ञान संकाय की पूर्व संकायाध्यक्ष, बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष और शिक्षक श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वंदना राय, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्र...

इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें प्रवेश की अन्तिम तिथि क्या है।

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की इग्नू द्वारा जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवेदन की तिथि को 22 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है । अध्ययन केंद्र पर  स्नातकोत्तर , स्नातक, डिप्लोमा  एवं सर्टिफिकेट  पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। स्नातक स्तर पर कई विषयों में ऑनर्स पाठ्यक्रम भी चलाए जाते हैं। अध्ययन केंद्र पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जैसे राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र,अंग्रेजी, हिंदी, लोक प्रशासन, काउंसलिंग एंड फैमिली थेरेपी इत्यादि संचालित किए जाते हैं। डॉ सिंह ने बताया की प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से संपन्न होगी ।कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए नि:शुल्क प्रवेश का प्रावधान है। इग्नू द्वारा छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी समस्त सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है।प्रवेश के साथ ही शिक्षार्थियों को विश्व स्तरीय अध्ययन सामग्री का वितरण किया जाता है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छ...

22 नवम्बर को होगी भाजपा कोर कमेटी की बैठक, जेपी नड्डा भी लेगे भाग,प्रत्याशियों पर होगा विचार

Image
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 नवंबर को लखनऊ में पार्टी की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। नड्डा गोरखपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाम को लखनऊ आएंगे। लखनऊ में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ चुनावी तैयारियों सहित चुनाव लड़ने वाले दावेदारो को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा और महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव 2022 में विजय के संकल्प के साथ भाजपा की ओर से दिसंबर में यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का समापन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लखनऊ में करना प्रस्तावित है। यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबोधित कराने की भी तैयारी है। पश्चिमी यूपी, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र से शुरू होने वाली चार यात्राओं के जरिये भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार क...

यह विभाग जूझ रहा है कर्मचारियों की कमी से, पांच हजार पद रिक्त क्यों,कब होगी भर्ती?

Image
कुपोषण दूर करने वाला उत्तर प्रदेश सरकार का विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। विभाग में लगभग पांच हजार पद खाली हैं। बाल विकास व पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने सभी पदों को भरने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। विभाग 18 मण्डलों में उपनिदेशक की तैनाती भी करेगा। विभाग में मुख्य सेविकाओं के 3737, कनिष्ठ सहायकों के 538, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 222 और सीडीपीओ के 434 पद खाली हैं। इनमें कुछ सीधी भर्ती तो कुछ प्रोन्नति से भरे जाने हैं। बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में मंत्री स्वाति सिंह ने रिक्त पदों का ब्योरा लिया तो पता चला कि अधिकारी सुनवाई नहीं करते। उन्होंने इन पदों को भरे जानें के लिए टाइमलाइन तलब की थी लेकिन विभाग ने नहीं दी। अभी तक केवल 106 सीडीपीओ के पद सीधी भर्ती से भरे गए हैं। मुख्य सेविकाओं के 50 फीसदी पद प्रोन्नति और 50 फीसदी सीधी भर्ती से भरे जाते हैं। मुख्य सेविका के 375 पद ही प्रोन्नति के हैं बाकी पद सीधी भर्ती के हैं। दो साल से लंबित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्य सेविका के पद पर प्रोन्नति की व्यवस्था में संशोधन करते हु...

घर से गायब किशोरी की लाश चौथे दिन जानें कहां से मिली

Image
जौनपुर। चार दिन पूर्व घर से लापता चोरसंड गांव की किशोरी का शव बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुटी है। उक्त गांव निवासी बदरुद्दीन की 17 वर्षीय पुत्री सायमा रविवार की शाम घर से शौच के लिए जाने की बात कहकर निकली तो लापता हो गई। काफी देर बीत जाने पर नहीं लौटी तो स्वजन खोज करने लगे, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। इसी दौरान बुधवार की शाम करीब पांच बजे गांव के बाहर तालाब किनारे ग्रामीणों को एक पैर की चप्पल दिखाई पड़ी। इस पर आशंकावश ग्रामीण तालाब में खोजबीन शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया तो सायमा का शव बरामद हो गया। शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। स्वजन की तरफ से अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर और रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कोई कार्रवाई की जाएग...

जेल एक्ट में संशोधन: जेल के अंदर मोबाइल का प्रयोग करने पर होगी जानें कितने दिन की सजा

Image
  जौनपुर: जेल में मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले बंदियों की अब खैर नहीं होगी। वर्ष 1894 के जेल एक्ट में शासन ने संशोधन कर दिया है। नए प्रविधान के तहत अब जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पकड़े जाने वाले बंदी को दोष सिद्ध होने पर तीन से पांच वर्ष की कैद होगी। इतना ही नहीं, अदालत 20 से 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगा सकती है। ऐसे में अब उन बंदियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी जो जेल में चोरी-छिपे मोबाइल फोन का उपयोग कर लेते हैं। प्रदेश की जेलों में मोबाइल फोन के प्रयोग को लेकर आए दिन जो सवाल उठ रहे थे, नई व्यवस्था से इस पर काफी हद तक अंकुश लगने की उम्मीद है। अंग्रेजों के जमाने के जिला कारागार में अभी तक जैमर नहीं लगा है। प्रस्तावित नए कारागार के चलते ऐसा कोई प्रस्ताव भी नहीं है। जेलों की सुरक्षा को लेकर शासन भी खासा गंभीर है। समय-समय पर जिला कारागार के बैरकों की न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस उच्चाधिकारी तलाशी भी लेते हैं। पूर्व में जिला कारागार में दो-तीन बार मोबाइल फोन बरामद भी हो चुके हैं। संबंधित बंदियों के विरुद्ध लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जेल से फोन क...

अथक प्रयास के बाद जंग खा रही मशीन अब हुई चालू मरीजो को जानें क्या होगा फायदा

Image
जौनपुर : जिला अस्पताल में लगी एक करोड़ की जंग खा रही मशीनें मंगलवार को आखिरकार चालू हो गईं। कंपनी के इंजीनियर ने पूरे दिन प्रयास के बाद सफलता पाई। यह मशीन विटामिन-डी, थायराइड सहित 60 प्रकार की हार्मोनल जांच करेगी। परीक्षण शुरू होने से महंगी जांच के लिए गरीब-गुरबों को भटकना नहीं होगा। जिला अस्पताल में विटामिन-डी, थायराइड सहित 60 प्रकार की हार्मोनल जांचों के लिए आई एक करोड़ की मशीन दो साल से जंग खा रही थी। मरीजों को बाहर से महंगी जांच करानी मजबूरी थी। जिला अस्पताल में उपचार करा रहे मरीज गंभीर बीमारियों की जांच कराने के लिए प्राइवेट पैथोलाजी या विभिन्न महानगरों में भेजे जाते हैं। निरीक्षण के लिए आए जिले के नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह में मशीन चालू कराने का आदेश सीएमएस को दिया था। जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी के अभियंता अभिषेक वर्मा ने मरम्मत कर दिया है। मशीन पर अच्छी तरह काम कर रही है। ट्रायल के बाद मरीजों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह मशीन एक घंटे में 60 से 90 नमूनों की जांच करेगी।