एक लाख रुपए का ईनामी ,नीट सॉल्वर गैंग का मास्टर माइन्ड गिरफ्तार पहुंचा जेल
नीट सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड एक लाख इनामी नीलेश कुमार उर्फ पीके और उसके बहनोई रितेश उर्फ सोनू को कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार शाम सारनाथ स्थित रिंग रोड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। बहनोई रितेश पटना सचिवालय में वरिष्ठ लिपिक है। पुलिस के अनुसार, पीके की डॉक्टर बहन भी गैंग में शामिल है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि नीलेश उर्फ पीके टेलीफोन एक्सचेंज रोड पाटलिपुत्र पटना बिहार में रहता है, हालांकि मूल रूप से वह छपरा (बिहार) के एकमा थाना क्षेत्र के सिंदुआर का निवासी है। पिता कमलवंश नारायण सिंह उद्योग विभाग से 1990 में रिटायर होने के बाद सपरिवार पटना में बस गया। नीलेश उर्फ पीके ने दुरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) के जरिए स्नातक की परीक्षा पटना विश्वविद्यालय से पास की है लेकिन आसपास व सभी लोगों को खुद को डॉक्टर बताता है और घर से डॉक्टर के वेश में ही निकलता है, जिससे कि लोग इस पर विश्वास कर सके कि यह पेसे से डॉक्टर है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि तफ्तीश में मालूम चला कि यह और इसका गैंग लगभग पांच से छह सालों से नीट की परीक्षा में सॉल्वरों को बैठाकर परीक्षा...