अथक प्रयास के बाद जंग खा रही मशीन अब हुई चालू मरीजो को जानें क्या होगा फायदा


जौनपुर : जिला अस्पताल में लगी एक करोड़ की जंग खा रही मशीनें मंगलवार को आखिरकार चालू हो गईं। कंपनी के इंजीनियर ने पूरे दिन प्रयास के बाद सफलता पाई। यह मशीन विटामिन-डी, थायराइड सहित 60 प्रकार की हार्मोनल जांच करेगी। परीक्षण शुरू होने से महंगी जांच के लिए गरीब-गुरबों को भटकना नहीं होगा।
जिला अस्पताल में विटामिन-डी, थायराइड सहित 60 प्रकार की हार्मोनल जांचों के लिए आई एक करोड़ की मशीन दो साल से जंग खा रही थी। मरीजों को बाहर से महंगी जांच करानी मजबूरी थी। जिला अस्पताल में उपचार करा रहे मरीज गंभीर बीमारियों की जांच कराने के लिए प्राइवेट पैथोलाजी या विभिन्न महानगरों में भेजे जाते हैं। निरीक्षण के लिए आए जिले के नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह में मशीन चालू कराने का आदेश सीएमएस को दिया था।
जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी के अभियंता अभिषेक वर्मा ने मरम्मत कर दिया है। मशीन पर अच्छी तरह काम कर रही है। ट्रायल के बाद मरीजों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह मशीन एक घंटे में 60 से 90 नमूनों की जांच करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची