ग्राम रोजगार सेवको ने दी चेतावनी, मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आन्दोलन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के बैनर तले आज बुधवार को जिले भर के ग्राम रोजगार सेवकों ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को अपनी समस्याओ को लेकर मांग पत्र सौंपा। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा को अतिशीघ्र समस्या के निस्तारित का निर्देश दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने सीडीओ को बताया कि ग्राम रोजगार सेवको समेत मनरेगा के अन्य सभी कर्मियों की ईपीएफ धनराशि कटौती किए जाने के बाद भी उनके निजी खाते में अभी तक विकास खंड कार्यालयों से कोई राशि नहीं भेजी गयी है। जबकि इस संबंध में पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर खुद डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिलाध्यक्ष ने डीएम श्री वर्मा को बताया कि शासन के विशेष निर्देश पर वर्ष 2019-20 में जिले भर के सभी संविदा कर्मियों का इपीएफ का खाता खुलवाया गया था।इसके बाद अप्रैल 2020 से प्रतिमाह मिलने वाले मानदेय से नियमित तौर पर जिले के सभी ब्लॉक स्तर से कटौती की गई। परंतु किसी भी संविदा कर्मी का ईपीएफ से काटी गई राशि की रकम उसके निजी खाते में हस्तांतरित नहीं कि गयी है। ईपीएफ की धनराशि काटे जाने के...