Posts

Showing posts from August 18, 2022

बलात्कारी को दस वर्ष के कैद की सजा, दस हजार रुपए का जुर्माना भी

Image
जौनपुर। किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट काशी प्रसाद यादव की कोर्ट ने दोषी आरोपी को दस वर्ष सश्रम कैद की सजा सुनाई है। इसके अलांवा दस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन के अनुसार पीड़िता के भाई ने जनवरी 2018 को थाना केराकत में तहरीर दी थी। उसका आरोप था कि 27 जनवरी की शाम उसकी बहन (14) मड़हे में गाय बांधने गई थी। वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपी शेखर ने उसकी बहन को पकड़ लिया। उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का इलाज जिला चिकित्सालय जौनपुर व बीएचयू वाराणसी में हुआ। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना की और चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत किया। सरकारी वकील राजेश कुमार उपाध्याय एवं कमलेश राय ने कोर्ट में गवाहों का बयान अंकित कराया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पत्रावली में मौजूद साक्ष्य और सहादत को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी को सजा सुनाया है।

गैर इरादतन हत्या में सास को दोषी पाते हुए दस वर्ष की सजा

Image
जौनपुर। थाना पंवारा क्षेत्र स्थित जखनियां गांव में विवाहिता पर केरोसिन छिड़ककर जला दिया गया था। गैर इरादतन हत्या की दोषी सास राजपत्ति को जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल की अदालत ने दस वर्ष कठोर कारावास व पचास हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। बरसठी निवासी गिरजा शंकर शुक्ल ने पंवारा थाने में एफआइआर कराया था। अभियोजन के अनुसार वादी की लड़की रेनू की शादी धीरज पांडेय के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी। ससुराल वाले उसकी लड़की को हमेशा प्रताड़ित करते थे जिसका मुकदमा परिवार न्यायालय में विचाराधीन है। छह जून 2017 को बेटी रेनू को ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़ककर जला दिया। सूचना पर जब वादी लड़की के ससुराल पहुंचा तो पता चला कि वह जिला चिकित्सालय में भर्ती है। जब लोग वहां पहुंचे तो रेनू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। शासकीय अधिवक्ता अनिल सिंह कप्तान ने गवाहों को परीक्षित कराया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सास राजपत्ति को गैर इरादतन हत्या का दोषी पाते हुए दस साल की सजा सुनाया है।

इतिहास: यूपी का एक ऐसा जिला जहां आजादी के पांच साल पहले ब्रिटिश सरकार ने घुटने टेक दिये थे

Image
बागी धरती को ऐसे ही बागी बलिया नहीं कहा जाता है। चाहे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात हो या फिर उनसे लोहा लेने की, महर्षि भृगु की धरा के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और देश की आजादी से पांच साल पहले ही आजाद भारत माता का दर्शन कर लिया। जी हां, बात हो रही है 19 अगस्त 1942 की, जब बागी बलिया के सपूतों ने न सिर्फ ब्रिटिश सरकार को उखाड़ने का काम किया, बल्कि बलिया को राष्ट्र घोषित कर यहां एक समानांतर सरकार भी बनाई, जिसका नाम रखा गया स्वतंत्र बलिया प्रजातंत्र। हालांकि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकी और ब्रिटिश सरकार ने अगले ही माह सितंबर में दोबारा यहां कब्जा कर लिया। बागी बलिया चित्तू पांडे की अगुवाई में 19 अगस्त 1942 को आजाद घोषित हो गया था। क्रांतिवीरों की याद में 19 अगस्त को बलिया में बलिदान दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष बलिया बलिदान दिवस के विशेष आयोजन पर सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। देश की स्वतंत्रता के 75 सालों में यह पहला अवसर होगा जब राज्य के कोई मुख्यमंत्री बलिया बलिदान दिवस समारोह में शामिल होंगे। यूं तो महात्मा गांध

चकबन्दी विभाग में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के विज्ञापन को न्यायालय ने किया निरस्त

Image
जौनपुर। उप संचालक चकबन्दी सोमनाथ मिश्र ने अवगत कराया है कि विभाग में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2006 रिट याचिका संख्या-61832ध्2014 राजेन्द्र पाल बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य में पारित उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 28.09.2021 एवं विशेष अपील संख्या-27ध्2022 उ०प्र० राज्य व अन्य बनाम राजेन्द्र पाल में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 27.01.2022 द्वारा चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2006 के विज्ञापन निरस्त कर दिये गये हैं। शासन के पत्र संख्या-1096ध् एक-8-2022-रा०-8 दिनांक 15.06.2022 में शासन के स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2006 शासन स्तर से लिये गये निर्णयों के सापेक्ष तदनुसार विज्ञापन निरस्त कर दिये गये हैं।

डीएम ने नगर पंचायत बदलापुर पेयजल योजना का निरीक्षण कर दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बदलापुर नगर पंचायत पुनर्गठन पेयजल योजना के कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद-जौनपुर के निर्माणाधीन बदलापुर नगर पंचायत पुर्नगठन पेयजल योजना की कुल स्वीकृत लागत रू0 1024.87 लाख के सापेक्ष रू0 973.63 लाख अवमुक्त हुआ है। योजना में प्रस्तावित कार्यो को जोन-1 एवं जोन-2 में बाँटा गया है। जोन-1 में शिरोपरि जलाशय (क्षमता 750 किलो लीटर/20 मीटर) का कार्य पूर्ण है। साथ ही 02 नग ट्यूबवेल में 01 नग पूर्ण किया जा चुका है एवं दूसरे पर पम्पहाउस निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे 02 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। जोन-2 में शिरोपरि जलाशय (क्षमता 1400 किलो लीटर/20 मीटर) पूर्ण है। साथ ही 03 नग ट्यूबवेल में 02 नग पूर्ण किये जा चुके हैं एवं तीसरे पर पम्पहाउस का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। दोनो जोन में लगभग 67 कि0मी0 के सापेक्ष 50 कि०मी० पाइप लाइन डिस्ट्रीब्यूशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य रेलवे लाइन एवं एनएच क्रासिंग क

क्षय रोग नहीं लाइलाज, साल 2025 तक जड़ से करेंगे खत्म - जिलाधिकारी

Image
                                                                      जौनपुर। बदलापुर टीबी यूनिट अंतर्गत उपचाराधीन तथा ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति संस्था की ओर से गोद लिए गए उपचाराधीनों को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पोषण सामग्री  प्रदान की।  कार्यक्रम गुरुवार को सिंगरामऊ के गौरीशंकर मंदिर स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के कार्यालय में आयोजित हुआ। समिति का चार अगस्त को निक्षय पोर्टल पर कम्युनिटी सपोर्ट टू टीबी पेशेंट के माध्यम से निक्षय मित्र के रूप में पंजीकरण हुआ है। संस्था ने 16 अगस्त को बदलापुर ब्लाक के 105 क्षय रोगियों को गोद लिया है जिसमें से बाल वर्ग के 11, वयस्क पुरुष 59 तथा 35 वयस्क महिलाएं हैं। उन्हें जिलाधिकारी की उपस्थिति में पोषण सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा था। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि क्षय रोग लाइलाज बीमारी नहीं है। बीते वर्ष जनपद की विभिन्न संस्थाओं ने पांच हजार के करीब क्षयरोगियों को गोद लिया था। उन्हें नियमित दवाएं तथा पोषण सामाग्री में मदद की। इनमें से ज्यादातर स्वस्थ होकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। उन्होने कहा कि जैसे

कवि सम्मेलन में कवियों ने भरा देशभक्ति का जज्बा

Image
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पीयू में हुआ आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार की देर शाम तक चले कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं कविगण की देशभक्ति केंद्रित रचनाओं से श्रोतागण झूम उठे। कवि सम्मेलन का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। कवि सम्मेलन की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में जन जन में एक नई ऊर्जा देखने को मिली। लहराते तिरंगे के पीछे बहुत से बलिदानों की कहानी है। उन्होंने इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकार की भूमिका की सराहना की तथा इस अवसर पर कारगिल के जवानों के दर्द को भी गीत के माध्यम से सुनाया। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि कवि सितारों में सूर्य की तरह होते है। उन्होंने अपनी रचना कौन सी कविता होती है पूरी, सदा रहती है अधूरी, इच्छाओं की तरह......सुना कर खूब तालियां बटोरी।  डॉ. पी. सी विश्वकर्मा ने देशभक्ति रचना सरहद पर लड़ने वालों का दुनिया में नाम है, भारत के इन सपूतों क

डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार

Image
डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने गिरोह के सरगना सहित चार लोगों को मिर्जापुर प्रधान डाकघर से दोपहर करीब एक बजे गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो कार, 23 कूटरचित शैक्षणिक अंक पत्र, छह मोबाइल फोन और 1150 रुपये बरामद हुए हैं।  डाक विभाग में इस समय ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर हाईस्कूल के शैक्षणिक अंकों (मेरिट) के आधार पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। एसटीएफ को कुछ समय से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की शिकायतें मिल रही थी। जिससे विभिन्न टीमें उनका पता लगाने में जुटी थीं. फर्जी वेबसाइट के जरिए भर्ती कराते थे एसटीएफ को जानकारी मिली कि ठगी करने वाला गिरोह मिर्जापुर के प्रधान डाकघर में आने वाले हैं। इस पर दबिश देकर टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी कौशांबी जिले के निवासी हैं। इसमें करारी थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी सरगना उमेश कुमार, शाहपुर टिकरी निवासी सत्यम सिंह, चरवां क्षेत्र के बरियावां खंदौरा निवासी दीपचंद शर

कार चालक को किराया न देने के आरोप में दरोगा जी हो गये लाइन हाजिर

Image
जौनपुर। वर्दी के रौब में विभाग की किरकिरी कराने के मामले में एक बार फिर एसएसपी अजय कुमार साहनी ने कार्रवाई की है। उन्होंने सिंगरामऊ थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर गोरखनाथ शुक्ल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दारोगा पर कार मालिक को भाड़ा देने की बजाय गालियां देकर थाने से भगाने का आरोप जांच में सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की। वाहन स्वामी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़ित नारायण उपाध्याय निवासी मोढ़ैला वाराणसी ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह आल इंडिया परमिट लेकर निजी स्विफ्ट डिजायर कार चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 24 जुलाई को रात करीब आठ बजे वह कार लेकर मोढ़ैला मोड़ पर सवारी का इंतजार कर रहे थे। उसी समय एसआइ गोरखनाथ शुक्ल वहां आए। सिंगरामऊ थाने छोड़ने के लिए 2200 रुपये भाड़ा तय कर कार बुक किया। जौनपुर पहुंचने पर शराब खरीदकर कार में ही बैठकर पी। सिंगरामऊ थाने पहुंचने के बाद भाड़ा मांगने पर गालियां देते हुए कार बंद कर देने और गोली मार देने की धमकी देकर भगा दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसए