Posts

Showing posts from March 10, 2024

उत्कृष्ट कार्य के लिए उर्वशी सिंह को मिला नारी रत्न का सम्मान, मिल रही है बधाई

Image
जौनपुर। दिल्ली में आयोजित नारी रत्न सम्मान कार्यक्रम में जनपद जौनपुर में समाज के अन्दर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट अध्यक्ष उर्वशी सिँह को सम्मानित किया गया है।। उर्वशी सिंह ने बताया कि आज यह सम्मान पाकर बहुत गौरव महसूस कर रही है। बताते चलें कि उर्वशी ने किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ कर एक नई पहल किया है। उनके अधिकारों और हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहीं हैं। अपने अलग तरह के कार्यो के लिए समाज में एक अलग पहचान बना ली है। मौजूदा समय में महिला थाना मे कार्यरत है जहां पर उन्होंने अभी कुछ दिन पहले एक विधवा महिला की शादी उसी थाने में कराया, उर्वशी सिँह ने कोरोना काल मे निरंतर लोगों की मदद करती रही,मौजूदा समय में डेंगू बीमारी में भी सक्रिय रही। जब भी किसी को खून की जरूरत पड़ती हो या कोई मेडिकल समस्या हो या महिलाओं को कोई जरूरत हो तो बिना समय देखे रात दिन एक कर अपने व अपने टीम के स्तर से कार्य करके लोगों की हमेशा मदद करती रहती है। उर्वशी सिँह समय समय पर जागरूकता संदेश और महिलाओं और बच्चियों को आत्म निर्भर बनाने और जागरूक करने के लिए बहुत सारे

जानिए इस जेई और पार्षद प्रतिनिधि को नागरिको ने बंधक क्यों बनाया, कैसे हुए रिहा

Image
वाराणसी जिले के भेलूपुर अंतर्गत खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर सीवर की समस्या से जूझ रहे लोगों ने रविवार को पार्षद प्रतिनिधि और एक जेई को बंधक बना लिया। इस दौरान लोगों ने विरोध में नारे भी लगाए। उनका कहना था कि पिछले 10 दिनों से सीवर की समस्या जस की तज है। शिकायत के बाद भी इसका समाधान नहीं कराया जा रहा।  खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर विगत 10 दिनों से सीवर समस्या के चलते लोगों का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। बदबू से लोग परेशान है। इससे परेशान लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि अशोक सेठ, व गंगा प्रदूषण के जेई के के वर्मा को क्षेत्रीय लोगों ने बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खोजवा चौकी प्रभारी ने सभी को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया।

पं.रूप नारायन त्रिपाठी हिन्दी कविता को भारतीय संस्कृति का रंग देने वाले कवि थे- राम मोहन पाठक

Image
जौनपुर। पं0 रूपनारायण त्रिपाठी ने एक ओर आधी शताब्दी तक कविता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी तो दूसरी ओर उन्होंने हिन्दी काव्य-मंचों को गरिमापूर्ण बनाये रखने में अतुलनीय योगदान किया। उक्त उद्गार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो0 गिरीशचन्द्र त्रिपाठी ने जगतनारायण इण्टर कालेज जगतगंज के परिसर में रूप सेवा संस्थान एवं उ0प्र0 भाषा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में यशस्वी रचनाकार पत्रकार महाकवि पं0 रूप नारायण त्रिपाठी की 34वीं पावन स्मृति को समर्पित गीत रूप नमन समारोह में अध्यक्ष के रूप में व्यक्त किया। मुख्य अतिथि प्रो0 राममोहन पाठक ने कहा कि पं0 रूप नारायण त्रिपाठी ने हिन्दी कविता को भारतीय संस्कृति का रंग देने वाले अग्रणी कवि थे। उन्होंने राजनीति में रहते हुए भी जीवन एवं साहित्य में शुचिता का निर्वहन किया। विशिष्ट अतिथि रहे अन्तर राष्ट्रीय कवि-साहित्यकार डॉ0 बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि स्व0 त्रिपाठी मात्र साहित्यकार ही नहीं थे वे साहित्यकारों की नय पीढ़ियों की परवरिश करने वाले थे। उनकी काव्य भाषा पानी की तरह सहज-स

यूपी में डबल इंजन की सरकार ने लाखों करोड़ों का किया विकास - नरेन्द्र मोदी

Image
आजमगढ़ में आज रविवार 10 मार्च को प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चुनाव के समय जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए नेता घोषणाएं कर देते थे, बाद में कोई पूंछने वाला नहीं होता था। जांच करने पर पता लगता कि 30-35 साल पहले घोषणा हुई थी, पत्थर गाड़ दिए गए थे। बाद में पत्थर भी खो जाते और नेता भी खो जाते थे। मगर आज देश देख रहा है कि मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है। हमने 2019 में जो शिलान्यास किए, आज उसे धरातल पर उतारा जा चुका है। 2024 में भी कोई मेहरबानी करके इन विकास कार्यों को चुनावी चश्मे से न देखे। ये विकास की मेरी अनंत यात्रा का अभियान है। मैं 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को भी तेज गति से दौड़ा रहा हूं। पीएम मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि बीते वर्षों में डबल इंजन सरकार ने यूपी में लाखों करोड़ के विकास कार्य कराए हैं। इससे न सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर बदला है बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं। आज यूपी की पहचान रिकॉर्ड निवेश और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से हो रही है। यूपी की चर्चा एक्सप्रेस- वे, बेहतर

राजस्व निरीक्षक और दो लेखपाल सहित पांच लोगो के विरुद्ध धोखाधड़ी फ्रॉड का दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस की तफ्तीश शुरू

Image
जौनपुर। थाना  कोतवाली केराकत पुलिस ने भूमि के रजिस्टर्ड वसीयत व वरासत के पारिवारिक मामले में धोखाधड़ी के आरोपित राजस्व निरीक्षक, दो लेखपालों समेत पांच के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। मल्लूपुर निवासी स्व. हरी लाल के पांच पुत्र हैं। हरी लाल ने जीवित रहते अपनी भूमि तीन पुत्र वधुओं दशरथ की पत्नी आशा देवी, राकेश की पत्नी अनीता व विजेंद्र की पत्नी अमृता देवी के नाम रजिस्टर्ड वसीयत कर दिया था। इसके दो वर्ष बाद उनका देहांत हो गया। तीनों बहुओं ने वसीयत के अनुसार भूमि संंबंधी दस्तावेजों पर अपना नाम दर्ज करने को वाद दाखिल किया। दूसरी तरफ हरी लाल के पुत्र दिनेश व रमेश ने तहसील में वरासत दर्ज करने के लिए वाद दायर कर दिया। राजस्व निरीक्षक वंशराज, लेखपाल रामेश्वर यादव, इंद्रेश यादव ने भूमि का वरासत हरी लाल की पत्नी व पांचों पुत्रों के नाम कर दिया। इसके पश्चात आशा देवी, अनीता व अमृता ने वसीयत के अनुसार अपना नाम दर्ज कराने के लिए न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का मामला पाए जाने पर आरोपितों के वि

दरिया ना तो हिंदू देखता है ना मुसलमान वह सिर्फ इंसानियत का देता है पैगाम - अहमद निसार

Image
व्यक्तित्व, प्रकृति,सेवा, मानवता हम सब की पहचान-डॉ पीसी विश्वकर्मा मैं दरिया हूं सबकी प्यास बुझाता हूं मैं सूरज हूं आंगन आंगन जाता हूं मैं क्या जानू हिंदू मुस्लिम शायर अहमद निसार  जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन अवसर पर सौदागर हाल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पीसी विश्वकर्मा एवं मुख्य अतिथि शायर अहमद निसार एवं विशिष्ट अतिथि अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज सोनभद्र के प्राचार्य डॉ अजय विक्रम सिंह, कवि सभाजीत(प्रखर) रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ स्वयं सेविका रिया ने किया। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने मौजूद अतिथियों को बुके देकर सभी का स्वागत एवंम अभिनंदन किया अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भी भेंट की गई और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हम सब को सेवा करने का मौका देता है कार्यक्रम में कलाम मंच से जनपद के कई शायर एवं कवि ने गजल, नात,कविता के माध्यम से अपने अनुभव से लोगों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा जिस तरह से बहता हुआ दरिया हर प्यासें की प्यास बुझाता है,दरिया ना तो हिंदू देखता है ना मुसलमान वह सिर्

सरकार की पहल गांवो में बनेगा मिनी इन्ड्रस्टियल क्लस्टर, जानिए क्या है योजना

Image
प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के ग्रामीण इलाकों में उद्योग लगाने के लिए ग्राम सभा की जमीनों का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। ग्राम सभा की पांच एकड़ या इससे अधिक जमीन चिह्नित कर उद्योग निदेशालय को मुफ्त में दी जाएगी। इन जमीनों को मिनी इंडस्ट्रियल एरिया की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उद्यमियों को जमीन का आवंटन संबंधित जिले के सर्किल रेट से होगा। जिस गांव की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी, प्राथमिकता के आधार पर उस ब्लॉक के उद्यमियों को पहले जमीन दी जाएगी। गांव से पलायन रोकने के लिए ग्रामीण इलाकों को ही उद्योगों से लैस करने की योजना बनाई गई है। गांव-गांव में इंडस्ट्री के तहत इसका खाका तैयार किया गया है। इससे एक तरफ एमएसएमई इकाइयों को शहरों की तुलना में सस्ते दाम पर जमीन मिलेगी तो दूसरी तरफ ग्रामीणों को अपने ही गांव के आसपास रोजगार मिल सकेगा। इसके तहत ग्रामीण इलाकों में ग्राम सभा की जमीन को लघु औद्योगिक आस्थान (मिनी इंडस्ट्रियल क्लस्टर) के रूप में विकसित किया जाएगा। कम से कम पांच एकड़ जमीन पर क्लस्टर बसाए जाएंगे। राजस्व विभाग ग्राम सभा की जमीन एमएसएमई विभाग को उपलब्ध कराएगा।

जानिए किस किसान को मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ क्या है सरकार की शर्ते

Image
उत्तर प्रदेश में मुफ्त बिजली का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिल सकेगा जिनका मार्च-2023 से पहले का कोई बकाया नहीं है। अगर बकाया है तो उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे चुकाना होगा। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की खपत की सीमा भी सरकार ने तय की है। ऊर्जा विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में इसे स्पष्ट किया गया है। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त ब‍िजली उपलब्ध कराने की घोषणा को अमल में लाने में जुटी सरकार ने इसे कुछ शर्तों के दायरे में बांधा है। मुफ्त बिजली का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिल सकेगा, जिनका मार्च-2023 से पहले का कोई बकाया नहीं है और यदि बकाया है तो उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे चुकता करना होगा। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की खपत की सीमा भी सरकार ने तय की है। ऊर्जा विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में इसे स्पष्ट किया गया है। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का लाभ एक अप्रैल-23 से दिया जा रहा है लेकिन उन्हें 31 मार्च 2023 से पहले के सभी बकाया का भुगतान करना होगा। ऊर्जा विभाग ने बकाया चुकाने के तीन विकल्प कृषकों को दिए हैं। पहले विकल

जौनपुर: ट्रक कार में भीषण टक्कर, पिता पुत्र सहित छह की मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल

Image
मृतको की संख्या हुई सात युग 7 वर्ष की वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर मे हुआ निधन  जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित केराकत मोढ़ स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट संस्थान के पास आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर लगभग ढाई बजे रात में ट्रक और टैगो कार के भीषण टक्कर में कार सवार छह यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल है जिनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराने के बाद उनको ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है। घटना की खबर मिलते ही थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए  घायलो की जिला अस्पताल भेजवाते हुए अन्य विधिक कार्यवाई किया है। मिली खबर के अनुसार जनपद आजमगढ़ से बिहार प्रान्त के सीतामढ़ी निवासी यात्री रात में प्रयागराज दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे। टैगो कार में नौ यात्री सभी सीतामढ़ी बिहार से सवार थे। कार तेज गति से आ रही थी जौनपुर से केराकत को जा रही ट्रक से केराकत मोढ़ पर ट्रक मुड़ रही थी तभी कार आ कर ट्रक में घुस गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गये। दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार पर आस पास के ग्रामीण पुलिस को सूचना देते हुए मौके