जानिए इस जेई और पार्षद प्रतिनिधि को नागरिको ने बंधक क्यों बनाया, कैसे हुए रिहा



वाराणसी जिले के भेलूपुर अंतर्गत खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर सीवर की समस्या से जूझ रहे लोगों ने रविवार को पार्षद प्रतिनिधि और एक जेई को बंधक बना लिया। इस दौरान लोगों ने विरोध में नारे भी लगाए। उनका कहना था कि पिछले 10 दिनों से सीवर की समस्या जस की तज है। शिकायत के बाद भी इसका समाधान नहीं कराया जा रहा। 
खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर विगत 10 दिनों से सीवर समस्या के चलते लोगों का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। बदबू से लोग परेशान है। इससे परेशान लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि अशोक सेठ, व गंगा प्रदूषण के जेई के के वर्मा को क्षेत्रीय लोगों ने बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खोजवा चौकी प्रभारी ने सभी को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार