Posts

Showing posts from January 20, 2020

अब जौनपुर में सड़क पर कूड़ा फेकने वालों से प्रशासन वसूलेगा जुर्माना

Image
जौनपुर ।  जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त एसडीएम तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर एक आवश्यक  बैठक की गई।                बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर तथा घरों के बाहर कूड़ा डालने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने शहर की दीवारों पर विज्ञापन लिखवा रखे हैं वे 26 जनवरी तक स्वयं से अपने विज्ञापनों को हटवा दें अन्यथा उनसे भी जुर्माना वसूल कर नगर पालिका के द्वारा विज्ञापनों को चूने से पुतवाया जाएगा । शहर की कोई भी दीवार, सड़क तथा नाली गंदी नहीं होनी चाहिए, कहीं भी कूड़ा फैला नहीं होना चाहिए। समस्त व्यापारी तथा जनपद वासी अपना कूड़ा कूड़ेदान में ही रखें। नगर पालिका के द्वारा उस कूड़े को उठाया जायेगा । समस्त एसडीएम अपनी-अपनी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में स्वच्छता के लिए इंचार्ज होंगे वह प्रतिदिन स्वच्छता की मॉनिटरिंग करेंगे। सीआरओ डा. सुनील वर्मा इसके नोडल अधिकारी होंगे ।                जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी

पुलिस का दावा, साढ़े आठ लाख रुपये कीमत का अवैध गांजा बरामद , एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
जौनपुर । थाना लाईन बाजार की पुलिस ने मुहल्ला उमरपुर में छापामारी करके  8.50 लाख रुपये कीमत के 64.50 किग्रा गांजा  बरामद करते हुए गांजा विक्रेता अभियुक्त पिन्टू सिंह पुत्र विजय सिंह  निवासी भंवर,थाना वगेनगोला  वक्सर  बिहार  को गिरफ्तार करते हुए  उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 11/20 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट  के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है । इस बरामदगी एवं गिरफ्तारी में  थाना के  प्रभारी एसओ रामजी सैनी सहित स्वाट टीम ने छापामारी किया था ऐसा पुलिस अधिकारी का कथन है ।