बोले अखिलेश भाजपा ने कृषि बिल नहीं अपना पतन - पत्र पारित कराया है
लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि विधेयकों को किसान विरोधी करार देते हुए समाजवादी पार्टी ने राज्य सभा में विेधयक पारित कराए जाने की निंदा की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के कृषि बिल पास कराए जाने को भाजपा का पतन-पत्र बताया है। राज्य सभा में केंद्र सरकार के दो बिल रविवार को पारित हुए। इससे नाराज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में इसे भाजपा की मोदी सरकार का पतन-पत्र करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी में कहा कि भाजपा ने कृषि बिल पारित कराने के लिए ध्वनि मत की आड़ में राज्य सभा में किसानों व विपक्ष की आवाज का गला दबाया है व अपने कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों व धन्नासेठों के लिए भारत की दो तिहाई जनसंख्या को धोखा दिया है। लोकतांत्रिक कपट कर भाजपा ने कृषि बिल नहीं, अपना पतन-पत्र पारित कराया है। रविवार को राज्य सभा में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य ( संवर्धन और सरलीकनरण विधेयक 2020 व कृषक ( सशक्तिकरण व संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 202...