Posts

Showing posts from September 20, 2020

बोले अखिलेश भाजपा ने कृषि बिल नहीं अपना पतन - पत्र पारित कराया है

Image
लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि विधेयकों को किसान विरोधी करार देते हुए समाजवादी पार्टी ने राज्‍य सभा में विेधयक पारित कराए जाने की निंदा की है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के कृषि बिल पास कराए जाने को भाजपा का पतन-पत्र बताया है। राज्‍य सभा में केंद्र सरकार के दो बिल रविवार को पारित हुए। इससे नाराज समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी त्‍वरित प्रतिक्रिया में इसे भाजपा की मोदी सरकार का पतन-पत्र करार दिया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्‍पणी में कहा कि भाजपा ने कृषि बिल पारित कराने के लिए ध्‍वनि मत की आड़ में राज्‍य सभा में किसानों व विपक्ष की आवाज का गला दबाया है व अपने कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों व धन्‍नासेठों के लिए भारत की दो तिहाई जनसंख्‍या को धोखा दिया है। लोकतांत्रिक कपट कर भाजपा ने कृषि बिल नहीं, अपना पतन-पत्र पारित कराया है। रविवार को राज्‍य सभा में कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य ( संवर्धन और सरलीकनरण विधेयक 2020 व कृषक ( सशक्तिकरण व संरक्षण कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 202

आज फिर चली गोली, हलांकि कोई हताहत नहीं पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी

Image
जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित धर्मापुर बाजार के पास भारत गैस एजेंसी के कैशियर पर पर फिर आज गोली चली लेकिन संयोग से बदमाशो का निशाना चूक गया और कैशियर सत्यदेव मौर्य बाल बाल बच गया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भ्रमण शील थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर बमुश्किल पांच से दस मिनट के अन्दर घटना स्थल पर पहुंच गये। हलांकि की तब तक बदमाश भाग चुके थे।  बतादे कि बाजार में शिव हरी  भारत गैस एजेंसी का गोदाम है जिस पर ग्राम उत्तरगावां के रामाशंकर मौर्य का पुत्र सत्यदेव मौर्य बतौर कैशियर सेवा रत है। गत दिवस गैस सिलेंडर को लेकर कुछ कहा सुनी हुई था आज दिन में 2 बजे के आसपास अपाचे मोटर साइकिल पर सवार होकर दो बदमाश एजेंसी पर पहुंचे और सत्यदेव मौर्य कैशियर को लक्ष्य कर गोली मारा लेकिन गोली नहीं लगी इसके बाद बदमाश भागे। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर तत्काल मौके पर पहुंचे बाद में 112 नम्बर की पुलिस एवं सीओ केराकत घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया।  इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है लेकिन पुलिस बदमाशो का पता लगाने में जुट गयी है। तहरीर मि

डॉ. विनोद कुमार सिंह एनएमओ के जिलाध्यक्ष बने

Image
जौनपुर। नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ) के जिलाध्यक्ष पद पर जनपद के प्रख्यात बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। यह पद आर्थोपेडिक सर्जन डॉ सुभाष सिंह के काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष बनने पर खाली हुआ था। विदित हो कि  डॉ. विनोद के दादा स्व शिव सहाय प्रदेश के जाने—माने वैद्यराज थे। इस तरह तीसरी पीढ़ी में डॉ. सिंह ने चिकित्सा के अलावा संघ के मेडिकल विंग एनएमओ से जुड़कर समाजसेवा में भी लगे हुए  हैं। विनम्र स्वभाव के डॉ. विनोद बिना प्रचार के लोगों की मदद करते हैं। जिनके मेधावी बच्चे मेडिकल व अन्य क्षेत्रों में पढ़ाई पूरी करने को हैं। इस तरह समाज में डॉ. विनोद अजाद शत्रु के तौर प्रचलित हैं।

निज हित से पशुता और परहित से मानवता की संस्कृति का होता है विकास- डा हरिओम त्रिपाठी

Image
     जौनपुर। दयानंद एंग्लो वैदिक पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज लखनऊ एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार में वक्ता के रूप में  भारत के अनेक विद्वानों ने प्रतिभाग किया जिसमें शिक्षा रत्न से सम्मानित आचार्य सहित टीवी कलाकार एवं  समाचार पत्रों के संपादक भी वक्ता के रूप में रहे जनपद जौनपुर के तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हरिओम त्रिपाठी ने भी  प्रतिभाग किया।  संगोष्ठी का शीर्षक मानस की चौपाई "परहित सरिस धर्म नहिं भाई ,पर पीड़ा नहि सम अधमाई" शीर्षक पर था। जिसमे वक्ता के रूप में प्रतिभाग करते हुए डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि राम चरित मानस की यह चौपाई वर्तमान समय के वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय अति प्रासंगिक साबित हुई है। आज भारत एक विकासशील देश की  श्रेणी में है लेकिन इस वैश्विक महामारी में विकसित और विकास शील देशों के बीच समन्वय स्थापित किया।  दूसरे राष्ट्रों की पीड़ा को समझते हुए भारत के ऋषियों मनीषियों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भरपूर सहयोग किया है। भारत

भरौली हत्या काण्ड:एक नामजद अभियुक्त गया जेल लेकिन असली हत्यरा पुलिस पकड़ से दूर

Image
जौनपुर। थाना शाहगंज की पुलिस ने भरौली हत्या काण्ड मे मुख्य अभियुक्त को भले ही गिरफ्तार नहीं कर सकी है लेकिन एक दूसरे नाम जद अभियुक्त एकलाख उर्फ अखलाक पुत्र हसन रजा ग्राम भरौली को मु.अ.सं. 217/20 धारा 147,148,149,109, 307, 302 भादवि के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए अपनी तेज उपलब्धियां बताया है। साथ ही दावा किया है कि अन्य अभियुक्त जल्द सलाखों के पीछे कैद हो जायेगे। इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में खुद थाना प्रभारी ने अपनी उपस्थिति दिखाया है।  बतादे बीते 19 सितम्बर 20 को दिन दहाड़े लगभग 11बजे दिन में तारिक नामक अपराधी ने खुले आम असलहा का प्रदर्शन किया और अपने वर्चस्व को कायम करने के मामूली रास्ते के विवाद के लिये अपने पट्टीदार ओसामा 28 साल को गोली मार कर हत्या कर दिया तथा उसके पिता इश्तियाक को गोली मार कर घायल कर दिया है।  घटना को अंजाम देने के बाद तारिक तो फरार हो गया पुलिस अधीक्षक ने उसे पकड़ने के लिए टीम गठित कर दिया लेकिन घटना के 36 घन्टे  बीतने के बाद अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। हां घटना के दिन ही पुलिस ने एकलाख उर्फ अखलाक को हिरासत में ले रखा था ।वादी

सीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण पर लगी रोक हटी

Image
   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को बड़ी राहत दी है। अंतर्जनपदीय तबादलों पर लगी रोक हटा दी है। अब टीचरों के एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर हो सकेंगे। इस बार यह तबादले ऑनलाइन होने हैं, लॉकडाउन के चलते यह प्रक्रिया रोक दी गई थी। एक लाख से अधिक शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किए थे, इनमें से 45000 अध्यापकों के ट्रांसफर होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम के इस आदेश के बाद महिला शिक्षकों, दिव्यांगों गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी।  बता दें कि योगी सरकार ने लॉकडाउन से पहले शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया था। नई पॉलिसी के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए 5 साल की समय सीमा को घटाकर 3 साल कर दिया गया था। सरकार ने महिलाओं को बड़ी राहत दी थी। उनके लिए तबादले की समय सीमा को सिर्फ 1 साल किया गया था। सरकार ने फौजियों की पत्नी को ट्रांसफर में प्राथमिकता देना निश्चित किया था। इसके अलावा गंभीर रूप से पीड़ित शिक्षकों को भी तबादले में सुविधा देने की बात कही थी। 

पिता की अनुपस्थिति में मल्हनी की जनता हमारी अभिभावक है- लकी यादव

Image
जौनपुर । मल्हनी विधानसभा के बक्शा में  सेक्टर एवं सह सेक्टर प्रभारीयो तथा  बुथ प्रभारी/सह बूथ प्रभारी की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा सपा नेता लकी यादव ने कहा कि आज हमारे पिताजी इस दुनियां में नहीं है लेकिन मल्हनी की जनता हमारी अभिभावक है। हम ता उम्र इस जनता की सेवा का व्रत ले रखा है।  बतादे  कि सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के निधन से यह सीट रिक्त हो गई और लोकतांत्रिक नियमानुसार अनुसार यहां उपचुनाव होना है उसी के मद्देनजर समाजवादी  लगातार संगठन के किल कांटे को दुरुस्त कर रही है. पूर्व मंत्री स्व. पारस नाथ यादव  के पुत्र सपा नेता लकी यादव के नेतृत्व में विकास खण्ड  बक्शा में  स़गठन की समीक्षा बैठक हुई  लकी यादव ने कहा पिताजी के साथ 2012 और 2017 के चुनाव मे बराबर आप लोगों के साथ रहा आप लोगों ने पुरी ताकत व मेहनत से आदरणीय पिताजी को रिकार्ड जीत दिलाई लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था पिताजी हमारे बीच नही  रहे आप मल्हनी की पुरी जनता हमारी अभिवावक है पुरी जिन्दगी आप सब के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करता रहूंगा। साथ ही सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज

केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारें नौजवान व किसान विरोधी है - अजय राय

Image
मल्हनी विधानसभा का चुनाव पूरे दम खम के साथ लड़ेगी कांग्रेस  जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव में प्रत्याशी तलाशने के लिए बनी तीन सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा आज केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारें नौजवान, किसान विरोधी है प्रदेश में भयंकर अपराध बढ़ रहा है। इसके बाद भी दोनों सरकारो के मुखिया झूठ बोल कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।  नरेन्द्र मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री है जिनके जन्मदिन को देश का युवा नौजवान बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया है इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार कैसी है और उसका कृत्य क्या है।  उन्होंने कहा कि बगैर किसी तैयारी के कोरोना काल में बन्दी का एलान कर देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। आज देश की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गयी है दुकान खुलने पर ग्राहक नहीं है। सभी प्राइवेट संस्थान छटनी कर रहे हैं सरकार खुद आर्थिक संकट के कारण सरकारी कर्मचारियों को बाहर निकालने की योजना बना रही है।आज देश प्रदेश में ऐसी सरकार जो हर तरह से जन विरोधी कहा जाये तो गलत नहीं होगा।  श्री राय ने कहा कि हमारे हिन्द

अपराधिक घटनाओं के जरिए जरायम की दुनियां में कदम बढ़ा दिया था तारिक

Image
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित भरौली हत्या काण्ड के बाद चर्चा मे आया हत्यारा तारिक विगत आठ वर्षों पूर्व अपराध की दुनियां में कदम रख दिया था। हत्या जैसी घटना को अंजाम देना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी। साथ ही अपने गांव में अपने वर्चस्व को भी कायम रखना चाहता था संयोग से रास्ते का विवाद में दिन दहाड़े अपने ही पट्टीदारकी हत्या कर जिले की कानून व्यवस्था को चुनौती दे डाला है।  यहाँ बतादे कि तारिक विगत आठ साल पहले शाहगंज थाना क्षेत्र के ही ग्राम रफीपुर में जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी के पति राम स्वारथ राजभर एवं उसके साथी हरीराम को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था। इस अपराध में जेल की सलाखों के पीछे से कुछ ही समय पहले बाहर आया था। कानून के डर से बेखौफ तारिक़ ने फिर 19 सितम्बर 20 को हत्या जैसी घटना को अंजाम देते हुए ओसामा नामक युवक की हत्या कर दिया साथ ही ओसामा के पिता को गोली मार कर जख्मी कर दिया जो अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है । लगातार मारपीट  तारिक़ का मकसद बन गया था ऐसा इलाके के लोगों का कहना है।  खबर यह भी है कि अपराधी तारिक़ का संरक्षण दाता भरौल

केन्द्र की भाजपा सरकार कृषि बिल के जरिए किसानों को बर्बाद करने पर तुली है- अखिलेश यादव

Image
लखनऊ: केंद्र सरकार की ओर से संसद में लाए कृषि विधेयकों का खुला विरोध कर रही समाजवादी पार्टी ने भाजपा सवालों के कटघरे में खडा करते हुए निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियां किसान और नौजवान विरोधी है। भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। खेती को अमीरों के हाथों गिरवी करने के लिए ही केंद्र की मोदी सरकार शोषणकारी विधेयक लायी है। ये खेतों से किसानों का मालिकाना हक छीनने का साजिश है। श्री यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार का संसद में लाया गया कृषि बिल वास्‍तव में किसानों के साथ बड़ी साजिश है और यह पूरी तरह किसान विरोधी है। इससे एमएसपी सुनिश्चित करने वाली मंडियां धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी। भविष्य में किसानों की उपज का उचित दाम भी छिन जाएगा और वो अपनी ही जमीन पर मजदूर बन कर रह जाएगा। कृषि और किसान ही है जो कोरोना महामारी के कठिन समय में देश की अर्थव्यवस्था सम्हाले हुए है लेकिन अब इस खेती पर बड़े उद्योगपतियों की नजर है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार जब से सत्ता में आयी