भरौली हत्या काण्ड:एक नामजद अभियुक्त गया जेल लेकिन असली हत्यरा पुलिस पकड़ से दूर



जौनपुर। थाना शाहगंज की पुलिस ने भरौली हत्या काण्ड मे मुख्य अभियुक्त को भले ही गिरफ्तार नहीं कर सकी है लेकिन एक दूसरे नाम जद अभियुक्त एकलाख उर्फ अखलाक पुत्र हसन रजा ग्राम भरौली को मु.अ.सं. 217/20 धारा 147,148,149,109, 307, 302 भादवि के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए अपनी तेज उपलब्धियां बताया है। साथ ही दावा किया है कि अन्य अभियुक्त जल्द सलाखों के पीछे कैद हो जायेगे। इस अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में खुद थाना प्रभारी ने अपनी उपस्थिति दिखाया है। 
बतादे बीते 19 सितम्बर 20 को दिन दहाड़े लगभग 11बजे दिन में तारिक नामक अपराधी ने खुले आम असलहा का प्रदर्शन किया और अपने वर्चस्व को कायम करने के मामूली रास्ते के विवाद के लिये अपने पट्टीदार ओसामा 28 साल को गोली मार कर हत्या कर दिया तथा उसके पिता इश्तियाक को गोली मार कर घायल कर दिया है। 
घटना को अंजाम देने के बाद तारिक तो फरार हो गया पुलिस अधीक्षक ने उसे पकड़ने के लिए टीम गठित कर दिया लेकिन घटना के 36 घन्टे  बीतने के बाद अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। हां घटना के दिन ही पुलिस ने एकलाख उर्फ अखलाक को हिरासत में ले रखा था ।वादी की तहरीर पर नामजद अभियुक्त बनाते हुए आज गिरफ्तारी दिखा कर जेल रवाना कर दिया है। 
पुलिस इस गिरफ्तारी से भले ही अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन सवाल इस बात का है कि असली अभियुक्त तक कब पुलिस का हाथ पहुंच सकेगा। जो भी हो इस घटना ने पुलिस की कार्य शैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 
 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड