ग्राम पंचायतों के कार्यों में शासन तथा वित्तीय नियमों का पालन किया जाये - डीएम जौनपुर
जौनपुर । कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी डी के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, पेंशन, नलकूप आदि विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नये नलकूप लगाने हेतु जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव प्राप्त कर ले। उन्होंने कहा कि पूर्व में की गई नि:शुल्क बोरिंग का सचिवों से सत्यापन कराए, 42 मध्यम वर्ग के लगने वाले ट्यूबलो को लगाने में शासन के निर्देशानुसार ही लाभार्थियों का चयन किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई का भुगतान कमेटी के एसडीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी के सत्यापन के उपरांत ही किया जाए, उन्होंने कहा कि बिना सत्यापन के भुगतान किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कृषि उप निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि छूटे हुए पात्र किसानों का आवेदन किसान सम्मान निधि योजना के अ