Posts

Showing posts from October 15, 2021

मिसाइलमैन डा कलाम ने डिफेन्स प्रोग्राम के जरिए पूरी दुनियां में भारत का सर ऊंचा किया - अशोक कुमार सिंह अपर जिला जज

Image
जौनपुर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर विगत 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक जनपद में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ मनाए जाने के तहत जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मदन पाल सिंह की अनुमति से कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए ‘‘विश्व छात्र दिवस‘‘ के अवसर पर आज 15 अक्टूबर 2021 को उमानाथ सिंह विधि महाविद्यालय, महरूपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर को सम्बोधित करते हुए अपर जिला जज एफ0टी0सी0 द्वितीय अशोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आज 15 अक्टूबर को भारत की एक महान विभूति डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था। पूरा देश उन्हें आज के दिन याद करता है उनका जन्मोत्सव विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी वजह यह है कि डा0 कलाम को छात्रों के प्रति उनके प्यार के लिए माना जाता है। उन्होंने शिक्षा की प्रगति के लिये काफी कुछ किया है। भारत के जाने-माने वैज्ञानिक डा0 कलाम ने मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम के जरिये भारत का सिर ऊँचा किया, लेकिन उनका पसंदीदा काम पढ़ाना था और वह चाहते थे कि

स्व रमाशंकर का संपूर्ण जीवन मां भारती के लिए रहा समर्पित - केशव प्रसाद मौर्य

Image
मई गांव में हुई हत्या के कारण कानून व्यवस्था को लेकर जौनपुर नहीं आये डिप्टी सीएम  जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य को आज जनपद जौनपुर के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित ग्राम सवंशा में लोकतंत्र सेनानी स्व रमाशंकर उपाध्याय की मूर्ति के अनावरण के लिए जनपद आने का कार्यक्रम था लेकिन आज प्रात: काल के समय अनावरण स्थल से लगभग चार किमी दूर थाना बक्शा क्षेत्र स्थित ग्राम मई में बदमाशों द्वारा सपा कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना के बाद जनपद की कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जौनपुर आने का अपना कार्यक्रम निरस्त करते हुए वर्चुअल रूप से  स्व० रमाशंकर उपाध्याय की प्रतिमा का वर्चुअल रूप से अनावरण किया।प्रयागराज से वर्चुअल ग्रुप से जुड़े केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्व० रमाशंकर उपाध्याय का संपूर्ण जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित रहा। इस दौरान श्री मौर्य ने नेशनल हाईवे (एन एच-731) से सवंशा गांव को जोड़ने वाले लिंक मार्ग का नामकरण स्व० रमाशंकर उपाध्याय मार्ग किए जाने की घोषणा भी किया। उन्होंने स

निचली अदालतो में सुविधाओ की कमी और जर्जर व्यवस्थाओ को लेकर हाईकोर्ट की सरकार पर जानें क्या है टिप्पणी

Image
उत्तर प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में मूलभूत सुविधाओं की कमी और जर्जर व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सात जजों की पीठ ने कहा कि प्रदेश की तमाम जिला अदालतें किराए के मकानों में चल रही हैं और जज भी किराए पर रह रहे हैं। हालात यह हैं कि जजों को फैसले अपने हाथ से लिखने पढ़ रहे हैं क्योंकि सरकार ने स्टेनो की नियुक्ति नहीं की है। हाईकोर्ट समेत प्रदेश की निचली अदालतों की सुरक्षा तथा अधीनस्थ न्यायालयों में काम कर रहे न्यायिक अधिकारियों की समस्याओं को लेकर स्वत: कायम जनहित याचिका पर सुनाई का रही हाईकोर्ट के सात जजों की वृहदपीठ ने यह टिप्पणी महाधिवक्ता और सूबे के कई आला अधिकारियों की मौजूदगी में की। कोर्ट के आदेश के बावजूद समस्या का निदान करने में विफल सरकार व कोर्ट में उपस्थित हर विभाग के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में पीठ ने न्यायालयों की स्थिति और सरकार की नाकामी गिनाई। महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह  ने कोर्ट से कहा कि वह पहली बार इस केस की सुनवाई में आए हैं। इस कारण उन्हें कुछ समय दिया जाए ताकि वह अधिकारियों से वार्ता कर सभी समस्याओं का हल निकाल सकें। कोर्ट ने महाधिव

गांवो में आटा चक्की लगाने के लिए सरकार देगी एक लाख रुपए का अनुदान,जानें क्या है योजना

Image
गांवों में आटा-चक्की, फल-सब्जी, मसाला और अनाज प्रसंस्करण जैसे छोटे उद्योग जल्द लगेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। इसमें महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना अहम साबित हो सकती है। युवा स्वरोजगार स्थापित करके दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं। प्रदेश में साढ़े सात हजार युवाओं का जिला स्तर पर चयन किया जा रहा है। ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत गांवों में स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जाना है, ताकि युवाओं को आर्थिक लाभ होने के साथ गांव का विकास भी हो सके। निदेशक उद्यान आरके तोमर ने बताया कि महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना में पंचायत स्तर पर युवाओं को तीन दिनी खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर से जोड़ा जा रहा है। जिलास्तर पर इसमें करीब साढ़े सात हजार युवाओं का चयन किया गया है। निदेशक उद्यान आरके तोमर ने बताया कि योजना से जुड़े युवाओं को एक माह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण पाने के बाद किसान व युवा आटा-चक्की, फल-सब्जी, मसाला, दुग्ध, अना

जौनपुर की मीडिया जगत के भीष्म पितामह पं. चन्द्रेश मिश्रा के निधन एक युग का हो गया अन्त जनपद में शोक की लहर

Image
जौनपुर। जनपद के मीडिया जगत में पितामह की हैसियत रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार पंडित चन्द्रेश मिश्रा जी का लम्बी बीमारी के चलते हुए निधन से आज जनपद जौनपुर के पत्रकारिता जगत में एक युग का अन्त हो गया है। आजदी के बाद से लगभग 35 वर्षो तक जौनपुर की पत्रकारिता जगत में एक छत्र राज करने वाले पंडित चन्द्रेश मिश्रा जी साढ़े 93 साल की उम्र में अपने निजी आवास स्थित हुसेनाबाद में दिन में 11 बजे अन्तिम सांस लिये। उनके निधन की खबर वायरल होते ही मीडिया जगत से लेकर तमाम राजनैतिक दलों एवं समाज सेवियों के बीच शोक की लहर छा गयी जनपद के प्रबुद्ध जन उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये तो पत्रकार जनों द्वारा पत्रकार भवन स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में स्व मिश्रा जी के शव पर माल्यार्पण कर अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त किया।  यहां बता दे कि पंडित चन्द्रेश मिश्रा जी पत्रकारिता जगत के साथ साथ राज कालेज में शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देते हुए जनपद के शिक्षा जगत में भी अपनी अनूठी पहचान स्थापित किये हुए थे। इसके अलांवा जीवन के अंतिम समय तक जिले के तीन कालेजो के प्रबंधन में अध्यक्ष पद पर आसीन रहे है। उनके

पत्रकारो के पितामह पंडित चन्द्रेश मिश्रा का निधन, पत्रकारो में शोक की लहर

Image
जौनपुर। आज की सबसे बड़ी एवं दुखद खबर आयी है कि जनपद के वरिष्ठ पत्रकार पंडित चन्द्रेश मिश्रा 93 साल की उम्र में हृदय गति रूकने से निधन हो गया है। अखबार की दुनियां में लगभग 35 साल तक सेवा देने वाले पंडित जी वर्तमान समय में पत्रकारो के पितामह के रूप में थे। इस तरह जनपद जौनपुर में पत्रकारिता के एक पीढ़ी का अन्त हो गया है। पत्रकारो में शोक की लहर छा गयी है 

अब नहीं आयेंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वर्चुअल होगा लोकार्पण

Image
जौनपुर। आज दशहरा के अवसर पर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को थाना बक्शा क्षेत्र स्थित सवंसा गांव में लोकतंत्र सेनानी स्व रमाशंकर उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करन हेतु आने का कार्यक्रम था। लेकिन अचानक कार्यक्रम निरस्त हो गया अब वर्चुअल अनावरण करेंगे।  उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम निरस्त होने के पीछ का कारण थाना बक्शा क्षेत्र स्थित मई गांव में सुबह के समय गोलियों की तड़तड़ाहट से हुई एक हत्या काण्ड को माना जा रहा है कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो सकता था।  

प्रातः काल तड़तड़ाई गोलियां, बदमाशों ने अखिलेश यादव की कर दिया हत्या,ग्रामीण जनों में घटना को लेकर गुस्सा

Image
जौनपुर। थाना बक्शा क्षेत्र स्थित ग्राम मई में आज प्रातः काल ही तड़तड़ाई गोलियां और 60 वर्षीय अखिलेश यादव की कर दी गयी हत्या। मृतक सपा का कार्यकर्ता भी रहा है। हत्या काण्ड की खबर वायरल होते ही कोहराम मच गया। घटना को अंजाम देकर बदमाश भागने में सफल रहे। हत्याकांड की सूचना पर स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और घटना स्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने कहा तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर होगी विवेचना।  बता दें आज सुबह मई गांव के निवासी अखिलेश यादव उम्र 60 वर्ष मार्निग वाक के लिए घर से निकले थे गांव में ही टहल रहे थे कि रास्ते में घर से कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अखिलेश यादव को लक्ष्य कर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। अखिलेश जब तक कुछ समझ पाते बदमाशों की गोलियों ने उन्हे छलनी कर दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट तो नहीं हो सका लेकिन बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव सूती ब्याजी रूपये का कारोबार करते थे ऐसे में संभावना है कि हत्या के पीछे पैसे के लेन देन का मामला संभव हो सकता है।  मिली जानकारी के अनुसार गांव में प्रातः काल गोली चलने की आवाज सुन