स्व रमाशंकर का संपूर्ण जीवन मां भारती के लिए रहा समर्पित - केशव प्रसाद मौर्य


मई गांव में हुई हत्या के कारण कानून व्यवस्था को लेकर जौनपुर नहीं आये डिप्टी सीएम 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य को आज जनपद जौनपुर के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित ग्राम सवंशा में लोकतंत्र सेनानी स्व रमाशंकर उपाध्याय की मूर्ति के अनावरण के लिए जनपद आने का कार्यक्रम था लेकिन आज प्रात: काल के समय अनावरण स्थल से लगभग चार किमी दूर थाना बक्शा क्षेत्र स्थित ग्राम मई में बदमाशों द्वारा सपा कार्यकर्ता को गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना के बाद जनपद की कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जौनपुर आने का अपना कार्यक्रम निरस्त करते हुए वर्चुअल रूप से  स्व० रमाशंकर उपाध्याय की प्रतिमा का वर्चुअल रूप से अनावरण किया।प्रयागराज से वर्चुअल ग्रुप से जुड़े केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्व० रमाशंकर उपाध्याय का संपूर्ण जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित रहा। इस दौरान श्री मौर्य ने नेशनल हाईवे (एन एच-731) से सवंशा गांव को जोड़ने वाले लिंक मार्ग का नामकरण स्व० रमाशंकर उपाध्याय मार्ग किए जाने की घोषणा भी किया।
उन्होंने स्व०रमाशंकर के जीवन के सुकृत्यों का उल्लेख करते हुए उनके विचारों और जीवनदर्शन पर प्रकाश डाला । सामाजिक सरोकारों से जुड़े स्व०रमा शंकर उपाध्याय के तमाम  राष्ट्रोप्रेरक जीवन संस्मरणों की याद ताजा की । उन्होंने कहा कि उनका प्रेरक जीवन दर्शन लंबे समय तक लोगों को सही दिशा देने का संदेश देता रहेगा ।स्व०रमाशंकर को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मौर्य  ने कहा कि वह साधारण जीवन जीते हुए भी अपने जीवन में असाधारण काम किए। इस अवसर पर राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव सहित  विधायक गण व अन्य जनप्रतिनिधि तथा जनपद स्तरीय अधिकारी गण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम