अब नहीं आयेंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वर्चुअल होगा लोकार्पण


जौनपुर। आज दशहरा के अवसर पर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को थाना बक्शा क्षेत्र स्थित सवंसा गांव में लोकतंत्र सेनानी स्व रमाशंकर उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करन हेतु आने का कार्यक्रम था। लेकिन अचानक कार्यक्रम निरस्त हो गया अब वर्चुअल अनावरण करेंगे। 
उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम निरस्त होने के पीछ का कारण थाना बक्शा क्षेत्र स्थित मई गांव में सुबह के समय गोलियों की तड़तड़ाहट से हुई एक हत्या काण्ड को माना जा रहा है कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो सकता था।  

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग