अब नहीं आयेंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वर्चुअल होगा लोकार्पण


जौनपुर। आज दशहरा के अवसर पर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को थाना बक्शा क्षेत्र स्थित सवंसा गांव में लोकतंत्र सेनानी स्व रमाशंकर उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करन हेतु आने का कार्यक्रम था। लेकिन अचानक कार्यक्रम निरस्त हो गया अब वर्चुअल अनावरण करेंगे। 
उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम निरस्त होने के पीछ का कारण थाना बक्शा क्षेत्र स्थित मई गांव में सुबह के समय गोलियों की तड़तड़ाहट से हुई एक हत्या काण्ड को माना जा रहा है कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा हो सकता था।  

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली