Posts

Showing posts from June 23, 2022

मंत्रियों की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के दावों के सच की पोल खोला विधायक का यह वीडियो

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के मंत्री के समक्ष आज गुरुवार 23 जून 22 को सीएमओ ने जिला अस्पताल के बर्न वार्ड के एसी और दवाओ को लेकर दावा किया कि आल इज ओक है। सभी एसी चल रही और मरीज को सुविधाएं मिल रही है। उनके दावे पर मंत्री गण भी आंख बंद कर भरोसा भी कर लिये कि सभी व्वस्थायें ठीक है तथा दवाएं अस्पताल से दी जा रही है।  अस्पताल के अधिकारियों के झूठ और अस्पताल की व्यवस्थाओं का सच आज ही 23 जून 22 को बदलापुर के विधायक रमेश चन्द मिश्रा ने खोलते हुए सीएमओ और आकंठ भ्रष्टाचार में गोताखोरी कर रहे सीएमएस को फटकार लगाते हुए खोला है। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। अब मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताये कि समीक्षा बैठक के दौरान उनके बयान और वास्तविक सच में कितना अन्तर है।  दरसल बदलापुर विधान सभा क्षेत्र का एक व्यक्ति आग से जल जाने के कारण जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती हुआ है उसे देखने के क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द मिश्रा अस्पताल पहुंचे तो देखा कि अस्पताल का एसी नहीं चल रहा है काफी समय से बिगड़ा पड़ा है। बर्न का मरीज भीषण गर्मी में बिलबिला और कराह रहा है इसके बाद विधायक ने अस्पताल के ज...

जिले की सभी ग्राम सभाओ में दिव्यांग जनों को मनरेगा के तहत मिलेगा रोजगार - सीलम साई तेजा सीडीओ

Image
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिव्यांगजनों को उनकी क्षमता के आधार पर हर ग्राम सभा में मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य उपलब्ध कराया जाय है। मनरेगा योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड (स्मार्ट कार्ड) बनवाने हेतु पात्र दिव्यांगजनो के चयन हेतु विकास खण्डवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विकास खण्ड धर्मापुर में 28 जून को, सुईथाकला 29 जून, शाहगंज में 30 जून, खुटहन 01 जुलाई, महराजगंज 02 जुलाई, बदलापुर 05 जुलाई, मुंगराबादशाहपुर में 06 जुलाई एवं विकास खण्ड डोभी में 07 जुलाई 2022 को शिविर का आयोजन किया जायेगा।  उपर्युक्त चिन्हांकन शिविर में दिव्यांगजनों को मनरेगा में रोजगार दिलाये जाने हेतु रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु दिव्यांग प्रमाण-पत्र, एक फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक (जिसमें ब्रान्च का नाम एवं आई0एफ0एस0सी0 कोड अंकित हो) लाना आवश्यक है।

ग्राहकों की संतुष्टि ही बैंक का लक्ष्य: एम के हालदार

Image
जौनपुर। कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा पर गुरुवार को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बक्शा द्वारा मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। महिला समूह की महिलाओं से खचाखच भरें सभागार में दर्जनों लोग लाभान्वित हुए।बैंक के प्रशासनिक प्रमुख एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम के हालदार ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही बैंक का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने समूह की महिलाओं से अच्छे नस्ल की गाय भैंस पाल दुग्ध ब्यवसाय करने की सलाह दी। उन्होंने कहा फसल उत्पादन कर भी जीविका बेहतरीन ठंग से चलाई जा सकती है। हालदार ने कहा कि रिजर्व बैंक के मानक के अनुरूप ऋण अनुपात 60 प्रतिशत तक किया जाना लक्ष्य है। उन्होंने मौजूद शाखा प्रबंधकों से योजनाओं को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने तथा भारत सरकार की मंशा के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। प्रशासनिक प्रमुख ने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को शिविर की महत्ता से परिचित भी कराया। क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर के क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र सिंह ने बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी दी। बड़ौदा बैंक की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम तबके तक बैंक की योजनाओं का लाभ मिल सकें य...

परस्पर सहयोग से ही लक्ष्य प्राप्ति संभवः अरविंद यादव

Image
  जौनपुर। नवागत खंड शिक्षाधिकारी अरविंद यादव ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया है कि टीम वर्क के जरिए परस्पर सहयोग से हम लोग लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सहयोग की कार्यसंस्कृति ही सफलता दिला सकेगी। वे गुरुवार को बीआरसी के सभागार में शिक्षकों संग परिचयात्मक बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने विभागीय दिशा निर्देशों को पूरा करने में शिक्षकों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा करते हुए निपुण भारत अभियान व आधार सत्यापन कार्य में जुट जाने को कहा।  इसके पहले प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि है सभी लोग एक टीम की तरह कार्य करेंगे और समस्याओं को मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा । विभाग के दिशा निर्देशों व अन्य रचनात्मक कार्यों में संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों का पूरा सहयोग रहेगा।  एआरपी संघ के जिलाध्यक्ष अशोक राजभर ने कहा कि किसी कार्य में ज्ञान व क्रिया के बीच बेहतर समन्वय अति आवश्यक है। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बबोधन में जयशंकर प्रसाद की रचना कामायनी की कुछ पंक्तियों का भी हवाला दिया। कुशल स...

मंत्रियों ने कागजी आंकड़ो की समीक्षा कर जाना विकास का सच, दिये यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जनपद स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में जिले के विकास कार्यो और योजनाओ की समीक्षा करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह तथा खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने निर्देश दिया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्ति तक पहुचें और विकास की जो योजनायें चल रही है समय से पूर्ण हो। परियोजनाओं कि शिलान्यास एवं लोकार्पण में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। हर घर नल योजना कि समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि मानक के अनुसार कार्य कराए जाए। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अमृत योजना के तहत हाउस कनेक्शन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है जिस पर मंत्री ने निर्देश दिया कि सड़के खोदकर न छोड़े, बारिस से पहले सड़को को ठीक करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि नमामि गंगे के तहत एसटीपी का कार्य चल रहा हैं जो कि लगभग 97 प्रतिशत पूर्ण हो चुका हैं। मंत्री ने कहा कि नमामि गंगे के तहत जो कार्य शेष रह गये है उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये। मंत्री ने निर्देश दिया कि कुरेला ड्रेन की सफाई कार्य की जिला ...

राज्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण निर्माण एजेंसी और प्रिंसिपल को लगाई फटकार

Image
आज तक मेडिकल कॉलेज का काम पूरा न होना जिम्मेदारो के लिए बड़ा सवाल आखिर वजह क्या और जिम्मेदार है कौन ? जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने आज जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूरा न होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाया है। हलांकि निर्माण एजेन्सी के अधिकारी रिवाइज रेट और जीएसटी की दुहाई देते नजर आये। निरीक्षण के दौरान एलोपी फैकल्टी, सेकंड ईयर छात्रों के लिए एकेडमी ,पार्किंग समेत अन्य अधूरे भवनो को लेकर निर्माण में देरी होने का कारण पूंछने पर बालाजी के जिम्मेदार कोई जवाब नहीं दे सके। बालाजी के अधिकारी ने बताया कि हम टाटा के अधीन काम कर रहे हैं। हमें बजट नहीं मिल रहा है इसलिए काम में समस्या पैदा हो रही।निरीक्षण के समय टाटा का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। राजकीय निर्माण निगम के एई आरके सिंह भी निर्माण कार्यों को लेकर भी समस्या बताई। इस पर राज मंत्री गिरीशचंद यादव निर्माण कार्यों को लेकर भड़...

महिलाओ बच्चो के खिलाफ साइबर अपराध लिए 14सी योजना शुरू- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि संयुक्त सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के क्रम में साइबर अपराध से समन्वित एवं व्यापाक तरीके से निपटने के लिए एक प्रभावी तंत्र प्रदान करने हेतु भारत सरकार ने भारतीय साइबर अपराध समन्वयक केन्द्र (14 सी) योजना लागू की गयी है। इस पहल के तहत सभी प्रकार के साइबर अपराधो विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों की रिपोटिंग के लिए निर्भया फाण्ड के तहत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोटिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in शुरू किया गया है पोर्टल में रिपोर्ट की गयी घटनाओं को सम्बन्धित राज्य क्षेत्र को स्वचलित रूप से ऑन लाइन अग्रेसित कर दिया जाता है। इसके अलावा ऑन लाइन वित्तीय धोखाधडी की त्वरित रिपोटिंग के लिए नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधडी ऑन लाइन रिपोटिंग और प्रबंधक प्रणाली (सीएफसीएफआरएमएस) का संचालन किया गया है। इस प्रणाली में शिकायत दर्ज करने के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नं0 1930 को चालू किया गया है। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न हित धारको से अधिकतम सहयोग की अपेक्...

पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की तिथि 25 जून तक बढ़ी

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों में पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा आनलाइन फार्म भरने की तिथि 22 जून से बढ़ाकर 25 जून 2022 कर दी गयी है। यह निर्णय कुलपति के निर्देश पर लिया गया है। इसकी हार्ड कापी विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि 30 जून‌ निर्धारित की गयी है। यह जानकारी कुलसचिव द्वारा जारी कार्यालय आदेश में दिया गया है। प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

कलेक्ट्रेट के बाबुओ का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण,बदले गए पटल देखे सूची

Image
जौनपुर। शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर कलेक्टर के अधीन कार्यरत लिपिको तहसील से लगायत मुख्यालय तक समूह ग के कर्मचारियों का स्थानांतरण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने बड़े पैमाने पर करते हुए सभी को तास के पत्तो की तरह फेट दिया है। स्थानांतरण की सूची जारी करते सभी कर्मचारियों को तत्काल स्थानांतरित स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। 

अग्निपथ योजना के विरुद्ध प्रदर्शन कारियों के खिलाफ पुलिस और कानून शख्त जमानत हुई खारिज, क्षति की होगी वसूली

Image
जौनपुर ।अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती के साथ साथ अब कानून भी शख्ती से पेश आने लगा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गये 50 अभियुक्तो की जमानत याचिका मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया है। अब सेशन कोर्ट में अपील होगी। घटना के समय पुलिस ने लगभग एक सौ से अधिक नामजद लोगों सहित 715 लोगों के खिलाफ गंभीर से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था जिसमें 50 लोंगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था शेष की गिरफ्तार के लिए एनबीडब्लू वारंट लेकर लगातार दविशे दे रही है। इसके अलांवा पुलिस ने उपद्रव के कारण हुई क्षति की भरपाई के लिए उपद्रव करने के आरोपियों से करने की तैयारी में जुट गयी है।अभी तक के आकलन के अनुसार पुलिस ने थाना सिकरारा और बदलापुर क्षेत्र में घटना के समय 40 लाख रुपए की क्षति का आंकलन किया है वसूली की तैयारी में जुट गयी है शेष पुलिस क्षति का आंकलन संबंधित विभागों और व्यक्तियों से करने में भी जुटी  हुई है। साथ ही आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ भी तेज कर दी गई है।  बता दे थाना क्षेत्र लाइन बाजार, बदलापुर और सिकरारा में उपद्रवियों ने अग्निपथ...

आग की लपटो से दो बच्चो सहित पांच झुलसे तीन की उपचार के दौरान हुई मौत

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित ग्राम केवटली में आज भोर में आग ने एक परिवार को ही जला डाला जिसमें एक युवक सहित तीन की मौत हो गयी है शेष सदस्य बीएचयू में जीवन मौत से जूझ रहे है। आग से जलने वालों में दो बच्चे भी शामिल है। मिली खबर के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम केवटली में विश्वकर्मा परिवार अखिलेश और सुरेश विश्वकर्मा छप्पर डाल कर गरीबी के साथ अपने परिवार बच्चो के साथ जीवन यापन कर रहे थे। आज की भोर काल बन गयी अखिलेश की पत्नी नीलम अपने छप्पर में गैसे सिलेंडर पर दूध गरम करने के लिए वर्नर जलाया तो आग की लपटे छप्पर को पकड़ ली और छप्पर धू धू कर जलने लगा।  जब तक आग बुझती नीलम दो बच्चे श्रेयांस 3 साल और शिवांस 01साल और अखिलेश झुलस गये उनको बचाने के लिए आग की लपटो में सुरेश विश्वकर्मा घुसा तो वह भी बुरी तरह से झुलस गया।गांव के लोग जब तक आग पर काबू पाते घर की गृहस्थी जल कर राख हो गयी थी। हलांकि ग्रामीण जनों ने जले चारो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लेजाया गया वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सीधे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया य...