Posts

Showing posts from May 19, 2024

रोज़गार, मंहगाई, शिक्षा, स्वास्थ सब मुद्दों पर भाजपा फेल - श्यामलाल पाल

Image
जौनपुर। सपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि 10 साल से जनता बेहाल रही अब जनता रोजगार, महंगाई, शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली एवं किसानों की बदहाली को देखते हुए और लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के लिए आरक्षण को बचाने के लिए जनता हर चरण में सपा एवं इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर रही है। आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करके देश की महान जनता इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 30 लाख रिक्त पदों को तुरंत सम्मान देने का काम पहले चरण में इंडिया गठबंधन की सरकार करेगी पीडीए समाज का अधिकार दिलाने के लिए जाति जनगणना करावेगी किसानों की आए दोगुनी करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव जिला महामंत्री आरिफ हबीब, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, सुशील दुबे, ताज मोहम्मद आदि सहित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे।

अनुपस्थित कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण का अंतिम मौका 20 मई,अन्यथा की दशा में होगी एफआईआर,रूकेगा वेतन

Image
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए लगाये गए मतदान कार्मिको अनुपस्थित रहने वालो को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की भृकुटी टाइट हो गयी है। अभी तक तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में 15 मई से 19 मई 24 तक मतदान कार्मिकों को विधानसभा वार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षित किया गया। इसके बाद अब जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो मतदान कार्मिक 15 मई से 19 मई के मध्य प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं वे समस्त कार्मिक प्रत्येक दशा में 20 मई 24 को  तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में प्रातः 9:00 से 12:30 बजे तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थितों होकर अवश्य प्रशिक्षण प्राप्त कर ले । यदि 20 मई को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी अगर अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही अग्रिम आदेश तक उनके वेतन आहर...

द्वितीय चरण के चुनाव प्रशिक्षण में 8150 कार्मिकों ने किया मतदान - डॉ प्रदीप सिंह

Image
जौनपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने अवगत कराया है कि 15 मई से 19 मई 2024 तक द्वितीय चरण के मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने पोस्टल बैलट एवं इडीसी के माध्यम से 73 लोकसभा जौनपुर एवं 74 लोकसभा मछलीशहर (सु) के विभिन्न विधानसभा फैसिलिटेशन सेंटर पर उपस्थित होकर पूरे उत्साह के साथ 8150 मतों का प्रयोग सुनिश्चित किया। 73- लोकसभा जौनपुर में विधानसभा बदलापुर, शाहगंज,जौनपुर,मल्हनी एवं मुंगरा बादशाहपुर में क्रमशः पोस्टल बैलेट एवं जारी इडीसी की संख्या 849/117, 624/121, 945/185,1230/153 एवं 588/61 रही। 74- लोकसभा मछली शहर (सु) में विधानसभा मछलीशहर, मड़ियाहूं, जफराबाद एवं केराकत मे क्रमशः पोस्टल बैलट एवं जारी इडीसी की संख्या 445/333, 397/331,544/418 एवं 444/365 रही। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ सिंह एवं जिला मंत्री देवेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से जनपद के समस्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों से अपील किया कि 18वीं लोकसभा के गठन हेतु राष्ट्रीय निर्वाचन के महापर्व में जनपद के मतदान प्रतिशत को अधिकतम करते हुए निष्पक्ष,...

कांग्रेस सपा को आड़े हाथ लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह का एलान मोदी की सरकार बनाओ मुस्लिम आरक्षण खत्म कर दूंगा

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से 20 किमी दूर तहसील मड़ियाहूँ के स्वामी विवेकानंद इन्टर कालेज के मैदान में भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने चुनवी जन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा को अपने निशाने पर रखते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। राहुल बाबा बता दे भारत के पास क्या है। यही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी है जो 370 को 70 साल में भी समाप्त नहीं कर पायी लेकिन नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को एक झटके में समाप्त कर दिया। राहुल बाबा कहते थे कि 370 मत हटाइए नहीं तो खून की नदियां बहेगी लेकिन खून तो छोड़ो कंकड़ भी चलाने की किसी ने हिम्मत नहीं किया था। शाह ने कहा कि कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी की सरकार में 10 साल तक बम धमाके होते थे लेकिन अब नहीं हो रहे। मोदी जी प्रधानमंत्री थे पुलवामा में भी अटैक हुआ तो 10 दिन के अन्दर ही पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकवादियों का सफाया कर दिया। नरेन्द्र मोदी जी ने इस देश से आतंकवाद समाप्त कर दिया। मोदी जी ने इस देश की अर्थ व्यवस्था को 11वें नंबर से 5 वें नंबर ले जाने का काम किया है। ...

सपा बसपा के शासनकाल में बेटियां सुरक्षित नही थी,आज दंगाई राम नाम सत्य हो गए है- योगी आदित्यनाथ

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र स्थित शाहगंज क्षेत्र स्थित नेशनल इन्टर कालेज पट्टीनरेंद्रपुर के परिसर में चुनावी जन सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा बसपा की सरकारों में बेटी व्यापारी किसान सुरक्षित नहीं थे और सरकार माफिया आतंकवादियों के पास नतमस्तक रहती थी। आज यूपी में अब दंगा नहीं होता कर्फ्यू नहीं लगता है दंगा कर्फ्यू करने वालो का राम नाम सत्य हो गया उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष कहते हुए कहा कि जब सपा बसपा कांग्रेस इंडी गठबंधन के रूप में एक होते हैं तो देश के लिए ठीक नहीं होता है जब उनकी सरकारें संयुक्त रूप से थी तो अयोध्या वाराणसी लखनऊ कचहरी जैसे आतंकवादी घटनाएं होती थी और सपा पार्टी के गुंडे गरीबों के अनाज खा जाते थे और अब औरंगजेब की आत्मा कब्र में जा चुकी है, उसे वापस बाहर नहीं आने देगी कांग्रेस की सरकार जहां है वहां पिछड़ी जातियों के आरक्षण कोटे में सेंध लगाकर उनका हक छीनकर मुसलमान को दे रहे है लेकिन बीजेपी किसी भी पिछड़े का आरक्षण मुस्लिम को नहीं देने देगी । उन्होने कहा गरीबों का खून चूसने वाले माफि...

लोकसभा चुनाव: मुद्दे हुए गायब जातीय समीकरण का खेल शुरू,चुनावी जंग का जानिए अब क्या बना है समीकरण

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव में छठवें चरण में होने वाले मतदान के तरीख की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही अब जनपद में चुनावी पारा का तापमान भीषण गर्मी के साथ ही आसमान पर पहुंचने लगा है।चुनाव मैदान में सभी दलो के नेता और प्रत्याशी अपना सबकुछ मतदाताओ को मनाने और पटाने के लिए झोंक दिया है। चुनाव के शुरूआत में लगा कि लोकसभा का चुनाव मुद्दो पर और विकास की योजनाओ पर होगा लेकिन जैसे जैसे मतदान की तिथि करीब आने लगी है चुनाव मुद्दो से हटकर जातीय समीकरण का खेल बन गया है। सभी दल के नेता और प्रत्याशी जातीय समीकरण साधने के लिए संबन्धित जाति और समाज के बड़े नेताओ को प्रचार प्रसार के लिए आमंत्रित भी करते नजर आ रहे है और खुद भी इसी दिशा मे अपनी जीत के लिए रणनीति भी बनाते नजर आ रहे है। यहां बता दे कि जौनपुर संसदीय क्षेत्र से कागज पर तो 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है लेकिन चुनाव मुख्य रूप से सपा और भाजपा के ही बीच हो रहा है। बसपा भी पूरी तरह से नेपथ्य में जाती नजर आ रही है। जौनपुर संसदीय सीट से सपा ने प्रदेश में अपने पीडीए  योजना के तहत मौर्य समाज के बड़े नेताओ में शुमार जन अधिकार प...

भाजपा नेता एवं पत्रकार की हत्या का फरार अभियुक्त फिर हुआ गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी में आ रहा है जौनपुर

Image
जौनपुर। थाना शाहगंज अंतर्गत इमरानगंज बाजार में 13 मई24 की सुबह साढ़े नौ बजे भाजपा नेता एवं पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या की घटना का मुख्य फरार अभियुक्त जमीरूद्दीन कुरैशी को जौनपुर पुलिस ने पुन: महाराष्ट्र स्थित थाणे के ग्रामीण इलाके के पड़घा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए फिर महाराष्ट्र से ट्रान्जिट रिमांड पर पुलिस जौनपुर लेकर आ रहे है। इस संदर्भ में सीओ शाहगंज ने जारी बयान के जरिए बताया है कि थाना शाहगंज के इमरानगंज बाजार में आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जमीरुद्दीन पुत्र स्व0 हनीफ कुरैशी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज को थाना ठाणे जनपद ठाणे, महाराष्ट्र से 14 मई 24 को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियुक्त को पुलिस द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर न्यायालय सीजेए ठाणे महाराष्ट्र से ट्राजिंट रिमाण्ड प्राप्त कर ठाणे महाराष्ट्र से ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिलन से वापस थाना शाहगंज आ रहे थे कि दिनांक 16 मई 24 को खंडवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलते ही उक्त अभियुक्त जमीरुद्दीन टायलेट ले जाते समय ट्रेन से कुद कर पुलिस अभिरक्...

मौसम में हुआ तेजी से बदलाव, हीट वेव से बचने के के लिए जानें किस जनपद के लोगा को किया गया सावधान

Image
जौनपुर। पूर्वांचल में शनिवार को मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। दोपहर से हीट वेव चलने लगी। इस कारण बाहर निकलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27 रिकॉर्ड किया गया। शनिवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग ने मई के दूसरे सप्ताह से तीखी धूप होने के साथ ही हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया था। इसका असर शनिवार से दिखने लगा। दोपहर में सड़कों और गलियों में भी अन्य दिनों की तुलना में आवाजाही कम ही रही। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक हीटवेव चलने और तापमान क 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इस हीट वेव से पूर्वांचल के लगभग एक दर्जन से अधिक जिले प्रभावित होगे। इसमें जौनपुर सहित वाराणसी, चन्दौली, आजमगढ़, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, आदि जनपद में सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी है