Posts

Showing posts from October 6, 2023

भूमि विवाद को लेकर सरकार हुई शख्त, सभी कमिश्नर, डीएम एवं एसपी को मुख्य सचिव का जानें क्या हुआ आदेश

Image
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी मंडलायुक्तों, डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भूमि संबंधी वादों के निस्तारण में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पैमाइश, वरासत, नामांतरण, उत्तराधिकार, कुर्रा-बटवारा के लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के लिये 60 दिनों का विशेष अभियान चलाकर इनकी संख्या को शून्य किया जाये। मुख्य सचिव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों, डीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि डीएम और पुलिस कप्तान शिकायतों का निस्तारण करायें। डीएम इसकी रोजाना समीक्षा करें। आईजीआरएस प्रकरणों, राजस्व वादों, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनता का पुलिस व प्रशासन पर विश्वास कायम होना चाहिये। गोकशी व लव जिहाद की घटनाएं रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाये। अपराध नियंत्रण के लिए क्राइम मैपिंग करें। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी प्रतिदिन शाम को फुट पेट्रोलिंग करें।  शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध हो। शहरों में जाम की स

जन चौपाल में ग्रामीणो ने उठाए बिजली सड़क पर गड्ढा और गोल्डेन कार्ड के मुद्दे जानें क्या हुए निर्देश

Image
  जौनपुर।जिला प्रशासन के द्वारा तहसील मड़ियाहूं स्थित विकास खण्ड मड़ियाहूं के मुकुन्दपुर गांव में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीण जनों ने डीएम के समक्ष सड़क पर खोदे गए गड्ढे और बिजली सहित गोल्डेन कार्ड आदि समस्याओ को प्रमुखता के साथ उठाया। डीएम ने सम्बन्धित विभागो को कार्यवाई करने का कड़ा निर्देश दिया। जन चौपाल में पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विभागों के द्वारा कैम्प भी लगाया गया था जहां पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके आवेदन भी लिए गए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से कहा कि पात्रों का आवेदन लेकर उनका सत्यापन कराते हुए शीघ्र लाभ दिलाये। उन्होंने पंचायत सहायक को निर्देश दिया कि पंचायत भवन पर ही ग्रामीणों के आवदेन को आनलाइन करें जिससे उन्हे भटकना न पडे। जल निगम के अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में पानी की टंकी बन रही है, फरवरी 2023 तक प्रत्येक घरों में पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्द

भाजपा में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने का सपाना संजोने वाले नेताओ की जानें स्थिति,जनता के बीच क्या है चर्चा

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा सांसद बनने सपना संजोने वाले नेताओ और गैर नेताओ की एक लम्बी फेहरिस्त अब धीरे धीरे दृष्टिगोचर होने लगी है।बड़ी तादाद में ऐसे नाम सड़क की पटरियों पर गड़े खम्भो और होडिंग आदि पर टंगे नजर आने लगे है तो कुछ ऐसे भी नये पुराने नेता है जो प्रतिदिन संसदीय क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए यह संकेत भी कर रहे है कि वह टिकट के प्रबल दावेदारो में शामिल है। हलांकि टिकट किसे मिलेगा कौन लड़ेगा किसका भाग्य चमकेगा यह सब तो अभी भविष्य के गर्भ में है। लेकिन हर नजरिए से भाजपा का प्रचार प्रसार अभी से सम्भावित टिकटार्थियों द्वारा शुरू कर दिया गया है। जबकि अन्य राजनैतिक दल के लोग अभी प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार कर रहे है। जनपद की जौनपुर संसदीय सीट की बात करे तो यहां भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए जो चेहरे सक्रिय नजर आ रहे उसमे लगभग सभी क्षत्रिय समाज के लोग है।चुनाव की तैयारियों के तहत लगभग एक दर्जन से अधिक लोग तो पोस्टर बैनर के जरिए सड़क के खम्भो पर लटकते देखे जा रहे है।जिसमे पूर्व विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह ,अजय सिंह ,

एलिमको की मदद से बीएसए ने वितरित किए 67 दिव्यांग बच्चो को उपकरण खिले सभी के चेहरे

Image
जौनपुर। तहसील बदलापुर में सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत बीआरसी बदलापुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय के द्वारा  एलिमको कानपुर द्वारा  उपकरण वितरण कैंप का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने सरस्वती प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन माल्यार्पण कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि यह उपकरण उन दिव्यांग बच्चों को दिया जा रहा है जो परिषदीय विद्यालयों में नामांकित है जिससे वे उपकरण के सहारे विद्यालय में आकर शिक्षा ग्रहण कर सके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है अब ये दिव्यांग बच्चे इन उपकरण के सहारे विद्यालय में आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे एलिमको कानपुर से आए ज्ञानेंद्र सिंह आडियो लाजिस्ट, आदर्श द्विवेदी, डाटा ऑपरेटर, विकास कुमार कैलीपर ने 67 दिव्यांग बच्चों को उपकरण दिया दिया जिसमें 15 ट्राइसाइकिल,9 वीलचेयर, 8 बै

शहर के 122 जर्जर मकान दे रहे है मौत को दावत,प्रशासन की नजर हुई टेढ़ी,जानें क्या कार्रवाई है प्रस्तावित

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय स्थित शहर के अधिकतर क्षेत्रों में जर्जर भवन मौत को दावत दे रहे हैं। बारिश होने के बाद स्थिति और गंभीर होती जा रही है। पिछले 15 दिनों के अंदर पालिटेक्निक चौराहा व बड़ी मस्जिद के पास दो जर्जर भवन गिरने से पांच से छह की संख्या में लोग घायल हुए। नगर पालिका परिषद ने 122 जर्जर भवन चिह्नित किए हैं। इसके बाद भी उनको न गिराकर प्रशासन शायद कुछ और मौतों का इंतजार कर रहा है। नगर पालिका परिषद जौनपुर में ओलंदगंज, रूहट्टा, बांसफोड़ वाली गली, अहमद खां मंडी, बजरंग घाट, फलवाली गली, नवाब युसूफ रोड, अटाला मस्जिद, ताड़तला मार्ग आदि स्थानों पर जर्जर मकान हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। इसमें रुहट्टा में एक वर्ष पहले जर्जर भवन का मलबा सड़क पर सुबह के समय गिर था, हालांकि इसमें किसी के जानमाल का खतरा नहीं हुआ। तब नगर पालिका ने आधी सड़क पर पट्टी से लाल घेरा बनाया गया लेकिन आजकल उसको हटा दिया गया। कई मकान तो प्रमुख बाजारों के बीच सड़कों पर मौजूद हैं, जिनके गिरने से कई लोगों की जान जा सकती है। करीब ऐसे ही हालत ग्रामीण क्षेत्रों में भी है। मकान जर्जर हो गया है, लेकिन उसमें लोग निवास

गैर जनपद स्थानान्तरित जिले के इन 15 निरीक्षको का स्थानांतरण जानें क्यों हुआ निरस्त

Image
जौनपुर। वाराणसी मंडल में निरीक्षकों का गैर जनपद में तबादले की प्रक्रिया में जिले के 15 निरीक्षकों का तबादला निरस्त कर दिया गया है। यह आदेश पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र अखिलेश कुमार चौरसिया ने दिया। इनकी तीन वर्ष अवधि जनपद में पूर्ण नहीं हुई है। निरीक्षक दीनानाथ पांडेय, अखिलेश कुमार मिश्र, देवानंद रजक, संजय वर्मा, योगेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, विनय कुमार मिश्र का गाजीपुर स्थानांतरण निरस्त किया गया। इसी तरह महेश प्रसाद, सतीश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अवनीश कुमार राय, किशोर कुमार चौबे, अनीता सिंह, देवेंद्र सिंह यादव का चंदौली स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया।