Posts

Showing posts from August 30, 2020

अब कंप्यूटर्स गेम में चीन को चुनौती देगा भारत- प्रधानमंत्री मोदी

Image
जौनपुर । प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी  के "मन की बात" का कार्यक्रम किया गया था, जिसमें से रामदयालगंज मण्डल में सीहीपुर बूथ पर जय शंकर दुबे के आवास पर नरेंद्र विश्वकर्मा जी के अध्यक्षता में लोग मन की बात को सुने, आकाशवाणी पर "मन की बात" में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आमतौर पर ये समय उत्सव का होता है, जगह-जगह मेले लगते हैं, कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग तो है, उत्साह भी है, लेकिन हम सबको मन को छू जाए, वैसा अनुशासन और नागरिकों में दायित्व का एहसास भी है। लोग अपना और दूसरों का ध्यान रखते हुए, अपने रोजमर्रा के काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है। गणेशोत्सव भी ऑनलाइन मनाया जा रहा है, तो ज्यादातर जगहों पर इस बार इकोफ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।  प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारु समाज ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है सदियों से बिहार के पश्चिमी चंपारण में थारु आद

कोरोना संक्रमण के चलते कर्बला नहीं जा सका ताजिया घरों में यौमे आशूरा मनाने को हुए मजबूर

Image
जौनपुर।  कोविड 19 संक्रमण को लेकर  सरकारी पाबंदियों के कारण जनपद में इस वर्ष   गमगीन माहौल में यौमे आशूरा घरों में मनाया गया। जुलूस एवं ताजिया बाहर नहीं निकाला गया। शनिवार की रात शिया इलाको में लोगो ने अपने अपने घरों के अज़ाखानों को सजा कर हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए नौहा मातम के साथ आंसूओं का नज़राने पेश किया।  गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी के चलते जुलूस व तजिया नही निकाला जा सका जिसकी मायूसी अजादारों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी। ताजियों का दफन न होना भी उनके चेहरों पर साफ झलक रहा था, हालांकि अजाखानों में मजलिसें शामे गरीबां आयोजित हुई वो भी सोशल डिस्टेन्स के साथ जहाँ मातमी अंजुमनों ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को पुरस दिया ।  नगर क्षेत्र के अधिकांश मोहल्ले जैसे सदर इमामबारगाह , चहारसू चौराहे, शाहअबुल हसन भंडारी, बलुआघाट, सिपाह ,कटघरा, मोहल्ला रिजवीं खां, पुरानी बाजार, ताड़तला, बारादुअरिया, अहियापुर, पानदरीबा के अजादारों ने अपने अपने घरों के अज़ाखानों को सजा कर अलम, ताबूत,व ताजिए रखे । भोर में अलविदा नौहा पढ़ने के बाद अज़ादारो ने नमाज़-ए-आशूरा पढ़ा। शाम

पानी में डूबने से तीन किशोरों की मौत

Image
  जौनपुर । जिले के थाना रामपुर क्षेत्र स्थिति ग्राम गढ़वा बसीरपुर निवासी आज रविवार की दोपहर को बसुही नदी में नहाते समय दो चचेरे भाइयों समेत तीन किशोर डूब गए। नहाते समय वह मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। उनके मौत की संभावना है।  घटनास्थल पर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से डूबे किशोरों की तलाश में जुटी। जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा बसीरपुर गांव के कुछ लोग करीब दो किमी दूर ठांठर गोपालापुर गांव के पास से गुजर रही बसुही नदी के रामघाट पर मछली पकड़ने गए थे। घाट पर पहुंचने के बाद विशाल(15) पुत्र रमाशंकर, चचेरा भाई निलेश पुत्र दयाशंकर और गांव का ही किशोर सूर्य प्रकाश पुत्र रमाशंकर दो अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान वह मोबाइल से सेल्फी भी लेने लगे। और गहरे पानी में चले गये इसके बाद तीनों का पता नहीं चल सका है। सम्भावना है कि तीनों पानी में डूब गये हैं। 

नोडल अधिकारी के निरीक्षण में कोविड 19 से बचाव एवं स्वच्छता पर रहा जोर

Image
 जौनपुर । नोडल अधिकारी जौनपुर एवं सचिव कार्यान्वयन विभाग उप्र  सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला महिला अस्पताल में बने एल-2 कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान  अस्पताल में लगे आठ वेंटीलेटर, हाई डिपेंडेंसी यूनिट एवं 100 बेड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षणोपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश  कुमार को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द आवश्यक टेक्निकल स्टाफ की भर्ती करा कर उन्हें प्रशिक्षण दे दिया जाए। नोडल अधिकारी ने परिषद के जलकल विभाग एवं कार्यालय  का निरीक्षण करने के उपरांत   क्लियर वॉटर पंप हाउस, डोजर, हाइपोक्लोराइट की जानकारी प्राप्त की गयी  तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि पानी का शुद्धिकरण निर्धारित मानक के अनुसार किया जाए और उसकी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करें।  इसके बाद नोडल अधिकारी ने शाहगंज विकास खण्ड क्षेत्र स्थित मझौरा पहुंच कर पू. मा. विद्यालय पर  ग्राम प्रधान वसीम जाफर से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए अब तक गांव में किये गये उपाय जानकारी ली गई , जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में समय-समय पर सैनिटाइजेशन का

प्रदेश में चल रहा है गुन्डा राज,सरकार करा रही है ब्राह्मणों की हत्या -डा अनुराग मिश्रा

Image
जौनपुर । प्रदेश में गुन्डा राज खत्म करने के नाम पर आयी भाजपा की योगी सरकार आज गुंडों का राज क़ायम कर दिया है । थानों में जाति देखकर काम किया जा रहा है। ऐसा स्वयं भाजपा विधायक का आरोप है वर्तमान में उत्तर प्रदेश अन्दर ठाकुरों का राज चल रहा है। उत्तर प्रदेश में 14% ब्राह्मण है जिन्होंने मिलकर राष्ट्रवाद व राम राज्य के नाम पर भाजपा की सरकार बनवाई। खुद भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित 58 ब्राह्मण विधायक हैं। फिर भी ब्राह्मणों पर जमकर अत्याचार किया जा रहा है। यह आरोप डा अनुराग मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने लगाया है।   श्री मिश्रा कहते हैं आये दिन प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्याएँ हो रहीं हैं। कानपुर में 12 वीं में पढ़ने वाले प्रभात मिश्रा को पुलिस ने गोलियों से भून दिया, जबकि उसके विरुद्ध कोई मुकदमा नहीं थी। नवविवाहिता ख़ुशी दूबे निर्दोष होने के बावजूद जेल में सड़ रही है पत्रकार विक्रम जोशी और शुभम मणि त्रिपाठी की हत्त्या, प्रयागराज में एक ब्राह्मण परिवार के चार लोगों की गला काटकर हत्त्या, प्रतापगढ़ में दो लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्त्या, गोरखपुर मे

प्रमुख ने ऐसे खोली भ्रष्टाचार की पोल अधिकारी, जन प्रतिनिधि सब रहे आवाक

Image
 जौनपुर। जिला विकास निगरानी समिति ( दिशा ) की बैठक में मड़ियाहू ब्लाक के प्रमुख लाल प्रताप यादव द्वारा जिले के सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी पोषाहार की कालाबाजारी का खुलासा करते हुए एक बोरी पोषाहार बाजार से खरीद कर जिलाधिकारी को भेंट किया जाना यह प्रमाणित करता है कि कितने निचले स्तर पर जा कर सरकारी योजनाओं की हत्यायें की जा रही है। हलांकि ब्लाक प्रमुख के इस कार्य से बैठक में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी गण आवाक रहे लेकिन किसी भी स्तर से इस भ्रष्टाचार को खत्म करने का आश्वासन प्रमुख श्री यादव को नहीं दिया गया है।  यहाँ बतादे कि कि शासन के आदेश पर आयोजित दिशा की बैठक में जिले के सभी जन प्रतिनिधि गण जिसमें सांसद, विधायक एमएलसी,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रमुख गण आमंत्रित किये गये थे। सभी लोग बैठक में विकास की बात करने आये थे लेकिन प्रमुख मड़ियाहूं  लाल प्रताप यादव ने भ्रष्टाचार का ऐसा नजारा दिखाया कि प्रशासन की बोलती ही बन्द हो गयी थी।  प्रमुख श्री यादव ने बताया कि जो पोषाहार बैठक में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी को भेंट किया गया ह

गरीब की जमीन हड़पने वाले डाक्टर को मिला भ्रष्ट सत्ता का संरक्षण,कानून होना पड़ा शिथिल

Image
जौनपुर । धरती के भगवान की उपाधि धारण कर यमराज का काम करने वाले चिकित्सक अब समाज में गरीबों की सम्पत्तियों को औने पौने हड़पने का कुत्सित खेल करते नजर आ रहे हैं। ऐसे चिकित्सक को सत्ता धारी दल के राजनैतिको का भरपूर सहयोग मिलना इस बात का संकेत है कि न्याय नाम की चीज कहीं नहीं है। हर स्तर पर धनोपार्जन का खेल चल रहा है।  जी हाँ अभी हम बात कर रहे हैं थाना कोतवाली के अधीन चौकी सरायपोख्ता क्षेत्र के ओलंदगंज नईगंज मार्ग पर स्थित त्रिशूल फ्रैक्चर क्लीनिक के डाक्टर विनय कुमार तिवारी की जो उपचार के नाम पर जनता का खून चूसने के बाद अब गरीबों को लूट कर अपना आर्थिक सामराज्य खड़ा कर रहे हैं । इनके कृत्य की पोल तब खुली जब वे एक मन्द बुद्धि के व्यक्ति शिव पूजन यादव पुत्र स्व रामनाथ यादव की जमीन औन पौन हथिया लिया और उसे पैसा तक नहीं मिला था। इनके आतंक से आजिज आ कर उक्त शिव पूजन की पत्नी सुनीता यादव अपने जमीन के पैसे के लिए  विनय कुमार तिवारी के चैम्बर में पहुंच कर पैसा की मांग किया न मिलने पर वहीं अपने उपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश किया। इसकी खबर लगते ही मौके पर प

भाजपा के विधायक का आरोप बिना पैसा लिए पुलिस नहीं लिखती है रिपोर्ट,सरकार को खड़ा किया कटघरे में

Image
औरैया: भारतीय जनता पार्टी की सरकार सूबे में अपराध को खत्म कर पुलिस का साम्राज्य कायम बता रही है। लेकिन पुलिस काम इसके उलट कर रही है यह कहना है औरैया के भाजपा विधायक का। जनपद औरैया की शहर कोतवाली पुलिस का उदाहरण देते हुए कहा यहाँ  सिर्फ पैसे से ही कोई कार्य हो सकता है। यह सदर विधायक रमेश दिवाकर ने कोतवाली पहुंचकर सभी के समक्ष चीख चीख कहा। बतादे एक महिला की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज न किए जाने से भड़के सदर विधायक ने कोतवाली में जाकर पुलिस पर रिश्वत लेकर ही काम किए जाने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि कोतवाली पुलिस बिना पैसे दिए किसी की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है और न ही पीड़ितों की सुनवाई होती है। वह पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर की एक महिला सदर विधायक के यहां पहुंची और उसने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कोतवाली औरैया पुलिस उसके पुत्र के हत्यारों की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। इससे नाराज होकर सदर विधायक सीधे कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने कोतवाल रामसहाय से रिपोर्ट दर्ज न किए जाने का

सीएम योगी की नसीहत बीएचयू अपनी गरिमा प्रतिष्ठा के अनुरूप दे परिणाम, कोविड 19 उपचार की किये समीक्षा

Image
 वाराणसी: कोरोना काल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। योगी सबसे पहले कोरोना काल में लापरवाही का केंद्र बने बीएचयू पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू सभागार में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु किए गए कार्यों और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बीएचयू में गत दिनों दो मरीजों के सुसाइड कर लेने का जिक्र करते हुए इसे चिंताजनक बताया और कहा कि इससे गलत संदेश जाता है। डॉक्टर और स्टाफ वार्ड में विजिट करें, तो मरीज की स्थिति का पता लगता रहता है तथा उसी अनुरूप मैनेज किया जाए तो ऐसी घटना नहीं होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि बीएचयू अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें और अपने गौरव व प्रतिष्ठा के अनुरूप रिजल्ट दे। जहां-जहां भी डायलिसिस की व्यवस्था है वहां कोविड व नानकोविड के लिये अलग-अलग डायलिसिस मशीन रखें। सैंपलिग की जांच के 24 घंटे में रिजल्ट आ जाए। ताकि पॉजिटिव मरीज का तत्काल इलाज शुरू हो जाए। बीएचयू में ओपीडी की क्षमता बढ़ाई जाए। होम आइसोलेशन के बाद एल-1 अस्पताल व्यवस्था की जरूरत कम हो गई है