पानी में डूबने से तीन किशोरों की मौत

 
जौनपुर । जिले के थाना रामपुर क्षेत्र स्थिति ग्राम गढ़वा बसीरपुर निवासी आज रविवार की दोपहर को बसुही नदी में नहाते समय दो चचेरे भाइयों समेत तीन किशोर डूब गए। नहाते समय वह मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। उनके मौत की संभावना है। 
घटनास्थल पर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से डूबे किशोरों की तलाश में जुटी। जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा बसीरपुर गांव के कुछ लोग करीब दो किमी दूर ठांठर गोपालापुर गांव के पास से गुजर रही बसुही नदी के रामघाट पर मछली पकड़ने गए थे।
घाट पर पहुंचने के बाद विशाल(15) पुत्र रमाशंकर, चचेरा भाई निलेश पुत्र दयाशंकर और गांव का ही किशोर सूर्य प्रकाश पुत्र रमाशंकर दो अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान वह मोबाइल से सेल्फी भी लेने लगे। और गहरे पानी में चले गये इसके बाद तीनों का पता नहीं चल सका है। सम्भावना है कि तीनों पानी में डूब गये हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले