भाजपा के विधायक का आरोप बिना पैसा लिए पुलिस नहीं लिखती है रिपोर्ट,सरकार को खड़ा किया कटघरे में







औरैया: भारतीय जनता पार्टी की सरकार सूबे में अपराध को खत्म कर पुलिस का साम्राज्य कायम बता रही है। लेकिन पुलिस काम इसके उलट कर रही है यह कहना है औरैया के भाजपा विधायक का। जनपद औरैया की शहर कोतवाली पुलिस का उदाहरण देते हुए कहा यहाँ  सिर्फ पैसे से ही कोई कार्य हो सकता है। यह सदर विधायक रमेश दिवाकर ने कोतवाली पहुंचकर सभी के समक्ष चीख चीख कहा।
बतादे एक महिला की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज न किए जाने से भड़के सदर विधायक ने कोतवाली में जाकर पुलिस पर रिश्वत लेकर ही काम किए जाने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि कोतवाली पुलिस बिना पैसे दिए किसी की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है और न ही पीड़ितों की सुनवाई होती है। वह पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर की एक महिला सदर विधायक के यहां पहुंची और उसने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कोतवाली औरैया पुलिस उसके पुत्र के हत्यारों की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।
इससे नाराज होकर सदर विधायक सीधे कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने कोतवाल रामसहाय से रिपोर्ट दर्ज न किए जाने का कारण पूछा। इसी दौरान सदर विधायक रमेश दिवाकर ने कोतवाली पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस बिना रिश्वत के कोई भी कार्य नहीं कर रही है। हाल ही में एक प्रकरण में उन्होंने बताया और कहा कि कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित से 50 हजार रुपये रिश्वत ली गई तब उस मामले में कार्रवाई हुई।
विधायक रमेश दिवाकर ने तल्खी भरे अंदाज में कहा कि कोतवाली पुलिस की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जाकर साक्ष्यों सहित की है। पुलिस पर आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी की स्वच्छ छवि को धूमिल करना चाहती है। जब विधायक सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक से मुकदमा न लिखे जाने का कारण पूछ रहे थे तो उन्होंने सीओ सिटी से उनकी बात कराई। इस पर सदर विधायक और भड़क गए। उन्होंने सीओ को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई और मुकदमा न लिखे जाने का कारण पूछा।
विधायक ने सीओ से सवाल किया कि क्या कोतवाली पुलिस सिर्फ रुपए लेकर ही मुकदमा दर्ज करेगी। विधायक द्वारा हंगामा काटे जाने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर दो नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुनीति से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंध के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार