Posts

Showing posts from October 2, 2021

वरूणा एक्सप्रेस की जगह अब यह ट्रेन चलेगी, 4 घन्टे में वाराणसी से लखनऊ पहुंचायेगी, जानें क्या है नयी ट्रेन का टाइम टेबल

Image
जौनपुर । वाराणसी से लखनऊ के बीच नवरात्र पर एक नई ट्रेन चलेगी। इसकी संभावित तिथि सात अक्टूबर है। यह ट्रेन 4:10 घंटे में वाराणसी से लखनऊ पहुंचेगी। फिर, रेलवे वरुणा एक्सप्रेस का संचालन स्थायी रूप से निरस्त करेगा।वाराणसी से लखनऊ के बीच इस समय सबसे कम 4:05 घंटे का समय डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस लेती है। यह ट्रेन रात 1:40 बजे वाराणसी से लेकर सुबह 5:45 बजे लखनऊ पहुंचती है। रेलवे सुबह छह बजे वाराणसी से शटल ट्रेन रवाना करेगा। शटल ट्रेन चलाने का आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। साथ ही इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। यह ट्रेन जौनपुर 6:58 बजे, सुलतानपुर 7:56 बजे और निहालगढ़ 8:38 बजे होते हुए 10:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जबकि लखनऊ से यह शटल ट्रेन शाम छह बजे छूटकर रात 10:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसका ठहराव निहालगढ़ में शाम 7:16 बजे, सुलतानपुर में 7:56 बजे और जौनपुर में रात 8:55 बजे होगा। इस ट्रेन में वरूणा एक्सप्रेस के रैक का उपयोग किया जाएगा। ट्रेन में एसी चेयरकार और सेकेंड सीटिंग क्लास की बोगियां होंगी। वरूणा एक्सप्रेस की जगह इस नई ट्रेन को चलाया जाएगा। ऐसे में श्रीकृष्णा...

वाल्दैन की खिदमत करने से बड़ा पुण्य कुछ भी नही : मौलाना शमशाद अहमद

Image
                  जौनपुर । नगर के बलुवाघाट में रविवार की  मरहुमा लेफ्टिनेंट हुसैना बेगम की मजलिस के बरसी को खेताब  करते  हुए दिल्ली से आये मौलाना सै.शमशाद अहमद रिज़वी  ने कहा कि वाल्दैन की खिदमत करने से बड़ा पुण्य कुछ भी नही है । जिस इंसान ने अपने माता पिता की सेवा नही की वो दुनिया मे भी ठोकरे खायेगा और आखरत में भी गुनाह का हकदार होगा ।   मौलाना ने कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब ने अपनी बेटी फातिमा ज़हरा को अपने जिगर का टुकड़ा करार दिया था,हजरत फातिमा को तकलीफ देना रसूल को कष्ट देने जैसा है,बावजूद इसके हुकूमत ने उनपर ज़ुल्म ढाया यहाँ तक की उनके घर के दरवाजे को जला दिया गया फ़ातिमा बीबी ने अपने इस्लाम को ज़िंदा रखने के लिये सारी तकलीफ सही पर उफ़ तक नही किया। मजहब-ए-इस्लाम को हम तक लाने वाले का नाम हजरत मोहम्मद है। वहीं दीन-ए-मोहम्मदी को परवान चढ़ाने वाले का नाम हजरत अली है और दीन- ए -इस्लाम को बचाने वाली हैं बीबी फातिमा। जनाबे फातिमा ने समाजी जिंदगी के पहलू को जमाने पर इतना उजागर किया कि औरतें सीरते फातिमा पर ...

भाजपा ने पाल बघेल धनकर समाज को धोखा देकर लूटा है - दयाराम पाल

Image
जौनपुर । समाजवादी पाल, बधेल, धनकर, जनजागरण यात्रा के दौरान आज एक सम्मेलन नगरपालिका मैदान में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व एम.एल.सी.पूर्व मंत्री दयाराम पाल "ऐडवोकेट" ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा  पाल बधेल धनगर समाज को भाजपा सरकार ने ठगा है जिस उम्मीद से इस समाज ने भाजपा की सरकार बनाया था वह सपना हो गया आज इस समाज की स्थिति भाजपा मे बहुत खराब हो गयी है हमारे समाज को जितनी संख्या है उतनी उसकीं गणना कराकर हमको हमारी हिस्सेदारी दिया जाना चाहिए पिछडों का जनगणना कराया जाये और हमारे समाज और पिछड़ों को अगर कोई अधिकार दे सकता है तो सिर्फ सपा की सरकार बनने पर ही मिल सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है पाल समाज को उनके अनुपात हिस्सेदारी दिया जायेगा कहा भाजपा ने जनता को धोखा के अलावा कुछ नहीं दिया हैं आने वाले समय में सब साथी मिलकर सपा सरकार बनाएंगे। हम भरोसा दिलाते हैं कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के बनाएं संविधान और डाॅ0 राममनोहर लोहिया के रास्ते पर चलकर समाज और देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे।  कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई, भ्रष्टाचार ...

गांधी के एकादश व्रत को जीवन में आत्मसात करने की है जरूरत - कुलपति प्रो निर्मला एस.मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के साथ ही विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गांधी वाटिका में गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में रामधुन गाया गया।  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने कहा गांधीजी के एकादश व्रत को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धर्म मानव धर्म है। व्यक्ति को सदैव ऐसे कृत करना चाहिए कि सभी के चेहरे पर मुस्कान रहे। उन्होंने कहा कि अजब संयोग है आज चार चार दिवस है । महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस, और अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस। ऐसे में आज के दिन की महत्ता और भी बढ़ जाती है। उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को याद करते हुए उन्हें नमन किया। रामधुन की टीम में रमेश पाल राज नारायण सिंह, जगदंबा मिश्र, सुनील सिंह और रविंद्र तिवारी थे। गांधी वाटिका में कुलपति, क...

गांधी जी और शास्त्री जी प्रति सच्ची श्रद्धान्जलि तब होगी जब उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारेगे - मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जनककुमारी विद्यालय की कक्षा 11 की अंशिका श्रीवास्तव, मान्या श्रीवास्तव, अविका श्रीवास्तव, दीपांजलि एवं कक्षा 8 की गार्गी मिश्रा के द्वारा रामधुनि गाई गई। विभिन्न स्कूलों के द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगा प्रसाद तिवारी को जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र अर्पित कर सम्मानित किया।  जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन महान विभूतियों के द्वारा हमें नई दशा एवं दिशा देने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारे। जिलाधिकारी द्वारा गांधी जी के तिलिस्म के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया कि किसी भी पद पर रहते हुए कार्य में करने में कठिनाई प्रतीत हो तो सबसे निचले तबके के व्यक्ति को ध्यान में रखकर निर्णय लें कि आप के निर्णय से उसक...

सीएम के रियलटी चेकिंग में 16 डीएम और 14 एसपी मिले अनुपस्थित, कार्यवाई का जानें क्या है सीएम का आदेश

Image
प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनता दर्शन के दौरान अधिकारियो के उपस्थित को  किये गये रियलटी चेक में 16 जिलों के डीएम और 14 कप्तान गैरहाजिर मिले हैं। इससे नाराज सीएम योगी ने गैरहाजिर अफसरों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जिले स्तर पर जनता दर्शन कार्यक्रम की मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी स्तर से मॉनीटरिंग के निर्देश दिए हैं।  सीएम योगी ने जिलों में जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनवाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आज सुबह रियलटी चेक करने के निर्देश दिए थे। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से लैंडलाइन पर सभी डीएम को फोन किया गया था। ऐसे ही जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों के रियलटी चेक के लिए अपर मुख्य सचिव गृह के कार्यालय से पुलिस के तीन जोन के कप्तानों को फोन किया गया। तीन जोन में डीजीपी मुकुल गोयल ने खुद फोन किया और तीन जोन में एडीजी एलओ के कार्यालय से फोन किया गया। इन सभी अफसरों को साढ़े नौ ...

तड़तड़ाई गोलियां युवा सपा नेता की हत्या, हमलावर फरार पुलिस अब जांच में जुटी

Image
उत्तर प्रदेश के कानपुर में देर रात को समाजवादी पार्टी के एक युवा नेता को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्हें कई गोलियां मारी गईं। जानकारी के मुताबिक हमलावर ने कनपटी में सटाकर एक गोली मारी, इसके बाद दो गोली और मारते हुए मौके से फरार हो गए। समाजवादी पार्टी के युवा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।  मूल रूप से कानपुर देहात के भोगनीपुर के रहने वाले समाजवादी पार्टी के युवा नेता हर्ष यादव वर्तमान समय में कानपुर के बर्रा 2 में अपने ननिहाल में रह रहे थे। हर्ष यादव एक प्राइवेट कालेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे और उन्हें कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी युवजन सभा कानपुर देहात का जिला उपाध्यक्ष भी बनाया गया था। शुक्रवार देर रात वह अपने दोस्तों के साथ सब्जी मंडी चौराहे पर स्थित दूध डेयरी के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तभी मौके पर एक सफारी गाड़ी आई और सफारी से कुछ युवक उतरे और गाली गलौज करने लगे। गाली-गलौज करते हुए हमलावरों ने पिस्टल से फायर किए, जि...

हिन्दी संस्थान ने इन साहित्य कारो को पुरस्कार देने का लिया निर्णय, देखें सूची

Image
उत्तर प्रदेश हि‍न्दी संस्थान के वर्ष 2020 के सम्मानों एवं पुरस्कारों की घोषणा हो गई। कार्यकारी अध्यक्ष डा. सदानंद प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से सम्मानों व पुरस्कारों के लिए विद्वानों के नामों का चयन किया गया। वर्ष 2020 में प्रकाशित पुस्तकों पर निर्णय लिए गए। अमृतसर के पांडेय शशिभूषण शीतांशु को आठ लाख रुपये के भारत-भारती सम्मान के लिए चुना गया। लखनऊ के डा. रामकठिन सि‍ंह को पांच लाख रुपये का लोहिया साहित्य सम्मान दिया जाएगा। गाजियाबाद के भगवान सि‍ंह को पांच लाख रुपये के हि‍ंदी गौरव सम्मान के लिए चयनित किया गया है। साहित्य भूषण सम्मान : दो लाख पचास हजार रुपये - मूसा खान (अशांत), बाराबंकी - दयानंद जडिय़ा 'अबोध', लखनऊ - डा. मंजु शुक्ल, लखनऊ - शिवाकान्त मिश्र 'विद्रोही', गोंडा - धीरेंद्र वर्मा, लखनऊ - केशव प्रसाद वाजपेयी, रायबरेली - डा. सुशील कुमार पांडेय 'साहित्येंदु', सुलतानपुर - सतीश आर्य, गोंडा - रामकरन मिश्र सैलानी, बहराइच ------- - कला भूषण सम्मान - 2.50 लाख रुपये : सुशील कुमार ङ्क्षसह, लखनऊ ----...

स्थानांतरण: योगी सरकार ने बदले पांच आईएएस सहित पांच पीसीएस अधिकारी

Image
  प्रदेश में तबादलों का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को पांच आईएएस और पांच पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईएएस अफसरों में अवधेश कुमार तिवारी विशेष सचिव एपीसी ब्रांच से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, अवनीश कुमार शर्मा विशेष सचिव नगर विकास से विशेष सचिव वित्त, राकेश कुमार मालपानी एडीएम सिटी अलीगढ़ से विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, सत्य प्रकाश पटेल विशेष सचिव सचिवालय से निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण बनाए गए हैं। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदयभानु त्रिपाठी का विशेष सचिव नगर विकास के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है। पीसीएस अधिकारियों में समीर विशेष सचिव वित्त से विशेष सचिव नगर विकास, अतुल सिंह एडीएम (एफआर) पीलीभीत से विशेष सचिव खाद्य एवं रसद बनाए गए हैं। अशोक कुमार विशेष सचिव समाज कल्याण से विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, कुंवर बहादुर सिंह अपर नगर आयुक्त आगरा से एडीएम (एफआर) पीलीभीत, सुरेंद्र प्रसाद प्रसाद एसडीएम मथुरा से अपर नगर आयुक्त नगर निगम आगरा बनाए गए हैं। राकेश पटेल एडीएम न्यायिक अलीगढ़ से एडीएम सिटी आलीगढ बनाए गए ...

ये 19 पुलिस उपाधीक्षक बने अपर पुलिस अधीक्षक, 25 को मिला जेष्ठ वेतन मान

Image
प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक रैंक के 19 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिल गई है। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय प्रोन्नति समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद 2004 बैच के पांच पुलिस उपाधीक्षक और 2005 बैच 14  पुलिस उपाधीक्षकों को प्रमोशन मिल गया। जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उसमें 2004 बैच के अफसरों में रितेश कुमार सिंह, अनुराग सिंह, धनंजय सिंह कुशवाहा, ओमकार यादव, और स्नेहलता शामिल हैं। इसके अलावा 2005 बैच के पीपीएस अधिकारियों में इंदु प्रभा सिंह, सच्चिदानंद, विनोद कुमार सिंह प्रथम, राघवेंद्र कुमार मिश्रा, अरुण चंद्रा, अजय कुमार तृतीय, नमृता श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, मनीष चंद्र सोनकर, आलोक सिंह प्रथम, रजनी, अतुल कुमार सोनकर, हृदेश कठेरिया और मुकेश प्रताप सिंह भी अपर पुलिस अधीक्षक बन गए हैं। 2013 बैच के 25 अफसरों को मिला ज्येष्ठ वेतनमान मुख्यमंत्री ने 2013 बैच के 25 पीपीएस अफसरों को ज्येष्ठ वेतनमान देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसमें अभिषेक तिवारी, अभय नारायण राय, सतीश च...

गांवसभा की पर अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट हुआ शख्त, दिया यह आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के मामले में गांव सभाओं के लापरवाही व गैरजिम्मेदाराना रवैये पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि समय आ गया है कि गांव सभाओं को कुंभकर्णी नींद से जगाया जाए। कोर्ट ने कहा कि गांव सभाओं की चुनाव के समय ही सक्रियता दिखाई देती है, जब कि उसका कानूनी दायित्व है कि सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण न होने दें, और अतिक्रमण हटाएं। कोर्ट ने बांदा की नरैनी तहसील की बरई मानपुर की एक याचिका पर गांव सभा को निर्देश दिया है कि वह तीन हफ्ते में तालाब से अतिक्रमण हटाने पर कार्रवाई करे। कोर्ट ने अपने दायित्व के प्रति गंभीर न होने पर गांव सभा पर दो हजार रुपए हर्जाना लगाया है। यह राशि याची को चार हफ्ते में दी जाए। कोर्ट ने गांव सभा को राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने की छूट दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने राज कुमार की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। कोर्ट ने कहा कि उ प्र पंचायत राज एक्ट की धारा 15की 30 हेडिंग में 50 कर्तव्य बताए गए हैं। ग्राम प्रधान, उप प्रधान,व सदस्य न केवल सो रहे हैं अपितु जो उ...