Posts

Showing posts from November 18, 2024

यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया परीक्षा का कार्यक्रम, 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 दिन में होगी परीक्षाएं

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। पहले दिन हाई स्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सैनिक विज्ञान की परीक्षा होगी। यह परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी। इस बार कुल 12 दिन में परीक्षा खत्म हो जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। यूपी बोर्ड प्रशासन के एक बड़े अफसर ने नाम न छापने के आग्रह पर इसकी पुष्टि थी। बोर्ड का मानना है कि विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में उमड़ेगी। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। वर्ष 2024 में परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थीं। पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ वर्ष 2022 में बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थी।

यूपी क उप चुनाव में मतदान से पूर्व फिर इवीएम विवाद शुरू, जानिए क्या है सपा जनो का आरोप

Image
स्ट्रांग रूम के बगल नींबू के पेड़ के पास एक कमरे में 36 ईवीएम अलग से रखा हुआ है। जिसमें पूर्व से एक विशेष पार्टी के पक्ष में पड़ा हुआ मतदान है। आशंका की जांच कराने के लिये निर्वाचन आयोग से आनलाइन शिकायत करने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा गया है। मांग किया गया कि उनकी आशंका को दूर किया जाय। यह बाते समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रभारी चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को सपा कार्यालय में कही। सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनको सूत्रो से पता चला है कि स्ट्रांग रुम के पास एक कमरे में 36 ईवीएम अलग से रखा है। कहाकि पता चला है कि कुछ चुनिंदा पुलिस अधिकारी की गोपनीय मीटिंग हुई है। जिसमें तय हुआ कि सपा बाहुल्य वाला जो गांव है। उस पोलिंग पर चुनाव में व्यवधान डाला जाय। जिससे मतदान प्रतिशत कम रहे। इसकी सूचना ज्ञापन के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी को देकर आशंका को दूर करने की मांग की। कहा कि चार बजे के बाद वह जिले से बाहर चले जायेंगे, इसलिये सपा प्रत्याशी, उसके एजेंट या जिलाध्यक्ष के सामने आशंका का दूर किया जाय। कहाकि मझवां का बो...

जमीनी विवाद के कारण युवक के शरीर पर पेट्रोल उड़ेल कर जिन्दा जलाया,पुलिस की कार्रवाई जारी, गांव में तनाव फोर्स तैनात

Image
आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर बीती रात पड़ोसियों ने एक युवक पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए उसे मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया, मौके की स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव निवासी 30 वर्षीय गुलशन का उसके गांव के कुछ लोगों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। गुलशन पड़ोस के गांव दूध लेने गया था। रात करीब नौ बजे वह पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान उसके विपक्षी दो युवक आ गए।  दोनों में गाली-गलौज होने लगी और हाथापाई हो गयी। इसके बाद विपक्षी युवक ने फोन कर घर से कुछ और लोगों को बुला लिया। पास में एक व्यक्ति पेट्रोल बेच रहा था। विपक्षी युवक ने पेट्रोल से भरा गैलन गुलशन के ऊपर डाल दिया। इसके बाद माचिस की तीली जला दी।  जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंच गए किसी तरह से आग पर काबू पाया। युवक को लेकर फूलपुर निजी डॉक्टर के पास पहुंचे...

जानिए डीएम को सीडा के औचक निरीक्षण में क्या समस्यायें मिली और जिम्मेदारो को क्या दिया गया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र का भ्रमण,औचक निरीक्षण किया गया तथा उद्यमियों के साथ उनकी समस्याओं के दृष्टिगत बैठक की गयी। जिलाधिकारी द्वारा सतहरिया में पार्क, प्लाट, सड़के, गेस्ट हाउस आदि का निरीक्षण और उद्यमियों के साथ बैठक की गयी। सीडा प्राधिकरण के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क, नाली, पुलिया, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं पार्को का विकास आदि के विकास के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।     जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी संगठनों को अवगत कराया गया कि सीडा प्राधिकरण के अन्तर्गत शासन द्वारा अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के सापेक्ष सड़क, नाली, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, नाला निर्माण एवं पार्को का विकास, वाटर हेड टैंक आदि के विकास कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी है। शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त करने के पश्चात् सीडा में सुनियोजित तरीके से चतुर्दिक विकास कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, जिससे उद्यमियों की अवस्थापना सम्बन्धी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।  बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा बीएसएन...

एमबीए,बी.कॉम और बीबीए के बच्चों का हुआ इंटरव्यू, स्विगी एचआर टीम का पीयू में प्लेसमेंट ड्राइव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान  में स्विगी की एचआर टीम ने एमबीए, बी.कॉम और बीबीए अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों का उत्साह देखने लायक था  और बड़ी संख्या में छात्रों ने इसमें भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न हुई। पहले चरण में ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के संवाद कौशल,  टीम वर्क और समस्या समाधान क्षमताओं का आकलन किया गया। पहला चरण सफलतापूर्वक पार करने वाले छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार (पर्सनल इंटरव्यू) के लिए बुलाया गया। इस दौर में स्विगी की एचआर टीम ने छात्रों की व्यक्तिगत योग्यता, आत्मविश्वास और कंपनी के मूल्यों के साथ उनकी सामंजस्यता की जांच की। स्विगी एचआर टीम के  प्रतिनिधि विशाल सिंह ने प्लेसमेंट ड्राइव के बारे में कहा कि छात्रों की प्रतिभा और उनकी तैयारी ने हमें प्रभावित किया। यह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मजबूत शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण के स्तर को दर्शाता है। ...

धर्म परिवर्तन कराने वाली चार महिलाओ सहित आठ लोग गिरफ्तार कर भेजे गए जेल विहिप पूरे जनपद में इसके खिलाफ चलाएगा अभियान

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित नगर क्षेत्र के कस्बा के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाली चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ मुअसं 325/24 से धारा 3/5 (1) उप्र विधिक धर्म परिवर्तन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज सभी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसके बाबत सीओ मड़ियाहूँ ने अपने बयान में बताया कि बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभय शर्मा ने पुलिस से शिकायत की थी कि नगर के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में विनोद शिल्पकार के मकान में संजीव कुमार सिंह आदि के द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन करा रहे चुनार थाना क्षेत्र के नुआंव (छिलेहिया) निवासी संदीप सिंह सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से ईसाई धर्म की पुस्तक, दवाइयां, क्रॉस चिह्न आदि बरामद किए। पुलिस ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग गरीब बस्तियों में लोगों की बीमारी ठीक करने व चमत्कार का झांसा देकर ईसाई धर्म में परिवर्...

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाने के निशानेबाज दरोगा ने एक गो तस्कर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का ठोंका दावा

Image
जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ में गैंगेस्टर और गौ-तस्कर एवं शातिर अपराधी नीरज गौड़ को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर , एक खोखा कारतूस 09 एमएम तथा एक मोटरसाइकिल पल्सर बरामद करना बता रही है। मुठभेड़ की कहांनी बताते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह बताते है कि एसपी के निर्देश पर आज सोमवार 18 नवंबर को थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग कर सन्दिग्ध वाहन एवं व्यक्ति, तलाश वांछित/वारन्टी पेन्डिग विवेचना, गैगेस्टर अपराधी की तलाशी कार्य हेतु नीभापुर में मौजूद थी। मुखबिर द्वारा बताया कि एक नीला पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश जो पशु तस्कर है लमहन (महराजगंज ) गांव में जानवर खरीदने के लिए गये थे दोनो मुंगराबादशाहपुर होते हुए इधर आ रहे है और मड़ियाहूं होते हुए जलालपुर जाएंगे,उनके पास असलहा भी है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम वही खड़े होकर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने लगे कि कुछ देर में एक मोटरसाइकिल आती ...

जानिए कब से शुरू होने जा रही है यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाएं,

Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यूपी बोर्ड प्रशासन के एक बड़े अफसर ने नाम न छापने के आग्रह पर इसकी पुष्टि की। बोर्ड का मानना है कि विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में उमड़ेगी। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। 2024 में परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थीं। पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ 2022 में ही बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थी। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से आरंभ होगा। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। संगम तट पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर महाकुंभ का रेला थमने लगेगा। ऐसे में बोर्ड भीड़ के दबाव की वजह से परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना चाहता है। ऐसे में मा...