यूपी क उप चुनाव में मतदान से पूर्व फिर इवीएम विवाद शुरू, जानिए क्या है सपा जनो का आरोप

स्ट्रांग रूम के बगल नींबू के पेड़ के पास एक कमरे में 36 ईवीएम अलग से रखा हुआ है। जिसमें पूर्व से एक विशेष पार्टी के पक्ष में पड़ा हुआ मतदान है। आशंका की जांच कराने के लिये निर्वाचन आयोग से आनलाइन शिकायत करने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा गया है। मांग किया गया कि उनकी आशंका को दूर किया जाय। यह बाते समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रभारी चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को सपा कार्यालय में कही।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनको सूत्रो से पता चला है कि स्ट्रांग रुम के पास एक कमरे में 36 ईवीएम अलग से रखा है। कहाकि पता चला है कि कुछ चुनिंदा पुलिस अधिकारी की गोपनीय मीटिंग हुई है। जिसमें तय हुआ कि सपा बाहुल्य वाला जो गांव है। उस पोलिंग पर चुनाव में व्यवधान डाला जाय। जिससे मतदान प्रतिशत कम रहे। इसकी सूचना ज्ञापन के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी को देकर आशंका को दूर करने की मांग की।
कहा कि चार बजे के बाद वह जिले से बाहर चले जायेंगे, इसलिये सपा प्रत्याशी, उसके एजेंट या जिलाध्यक्ष के सामने आशंका का दूर किया जाय। कहाकि मझवां का बोटी युद्ध इतिहास में दर्ज हो गया है। बड़े लोगों के प्रतिनिधित्व करने वाली भाजपा गरीब को रसा के सहारे मत रखिये। उसका अधिकार बोटी पर भी है। पीडीए गरीब का मान सम्मान करेगी। पीडीए समाज कमजोर समाज नहीं है। समाज में बैठकर नल्ली खायेगा और गिलास में पानी पियेगा। चुल्लू से पानी नहीं पियेगा। भाजपा गरीब व अमीर में अंतर करती है। अमीर को बोटी और गरीब को रसा दे रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ड्रोन की दहशत : रात में आसमान पर मंडराती रहस्यमयी रोशनी, हकीकत या अफवाह!