Posts

Showing posts from April 1, 2021

पूर्व सांसद की रिहायी जनपद में बनी बहस का बिषय, आखिर क्या है पूरी कहानी

Image
जौनपुर। पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनन्जय सिंह की फतेहगढ़ से रिहायी के बाद एक बार फिर से लखनऊ में पूर्व जेष्ठ प्रमुख अजीत सिंह हत्या कान्ड को लेकर पूर्व सांसद को अभिव्यक्त बनाये जाने और पुलिसिया इनाम आदि मुद्दों के लेकर बहस शुरू हो गयी है। सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ के अधीक्षक से बात करने पर उन्होंने साफ कहा कि जिसे केश में जमानत खारिज कराके धनन्जय सिंह जेल में दाखिल हुए थे उसी मे  पुनः जमानत मिली और कोर्ट का परवाना आया तो जेल से रिहायी कर दिया गया है।  अब यहाँ सवाल इस बात का है कि विगत माह 06 जनवरी 21 को लखनऊ में जनपद मऊ के निवासी पूर्व जेष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कान्ड में पुलिस ने चिकित्सक और शूटर के बयान पर पूर्व सांसद को अभियुक्त बनाया और गिरफ्तारी के लिये इनाम भी घोषित कर दिया।  पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण धनन्जय सिंह ने जौनपुर के थाना खुटहन के एक मुकदमे की जमानत को खारिज करा के जेल चले गये। धनन्जय सिंह को जेल जाने के बाद लखनऊ कान्ड की विवेचना कर रही पुलिस ने अब तक वारंट का दाखिला क्यों नहीं कराया यह एक गम्भीर बिषय है। हालाकि पुलिस कमिश्नर लखनऊ इसे पुलिस की लापरवाही मा

आई जी वाराणसी का दावा निष्पक्ष होगा चुनाव, गडबड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Image
जौनपुर। पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जौनपुर पुलिस की कार्यवाहियों की समीक्षा करने आये पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एस के भगत ने दावा किया है कि पंचायत चुनाव हर हाल में शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा। गडबड़ी करने वालों से पुलिस शक्ति के साथ निपटेगी।पंचायत चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दखल देने वाले वांटेड अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और पिछले चुनाव में उपद्रव करने वाले सभी दागियों को चिन्हित किया जा रहा है। इनके खिलाफ 107, 116 समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा करके पुलिस उन्हें पाबन्द करने का काम शुरू हो गया है।  पुलिस महानिरीक्षक एस के भगत ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सिलसिले में आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आज जौनपुर में समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 15 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान में जौनपुर में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए वाराणसी रेंज की पुलिस टीम ने सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है।  इसके साथ ही पुलिस तैयारियों की समीक्षा के बाद संतोष जताया।  आईजी रेंज वाराणसी श्री भगत ने दावे के साथ क

वरूणा एक्सप्रेस को जल्द चलवाने का करूंगा प्रयास - श्याम सिंह यादव सांसद

Image
जौनपुर। होली मिलन के बहाने मीडिया से बात करते हुए जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि जनपद की समस्याओं को लेकर लोक सभा में लगातार सवाल किया जा रहा है। मीडिया के जरिये जो भी समस्याएं संज्ञान में आयी है उसके निराकरण के लिए आगे भी प्रयास किया जायेगा।  श्री यादव ने कहा कि जनपद से गुजरने वाली कई ट्रेनें है जिनका ठहराव जौनपुर के स्टेशनों पर नहीं होता है उसके लिए सरकार के रेलवे मंत्रालय सहित बोर्ड को लिखा गया है। विश्वास है कि जल्द ही पत्र पर कार्यवाही होगी और जनता को लाभ मिलेगा। वाराणसी से लखनऊ और कानपुर तक चलने वाली वरूणा एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली वापस लौटने के साथ ही इस ट्रेन के संचालन की बात किया जायेगा। ताकि जनपद की जनता को कानपुर से व्यापार करने एवं लखनऊ की यात्रा करने में सुविधा मिल सकें।  साथ ही जिला अस्पताल में दवाओं की समस्या पर आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य मंत्रालय तक बात पहुंचायी जायेगी। अस्पताल के बन्द लिफ्ट को गम्भीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारीयों को पत्र भेजने की बात बताया है। शाही पुल के

राजा श्रीकृष्ण दत्त इन्टर कालेज में अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान समारोह

Image
जौनपुर। शिक्षक अपने जीवन में कभी  भी अपनी सेवा से मुक्त नहीं होता,कालेज कार्यकाल की सेवा के बाद समाज को स्वस्थ बनाने में  शिक्षकों को अहम भूमिका होती है। उक्त उदगार राजा जौनपुर अवनींद्र दत्त दूबे अध्यक्ष,राज कालेज ने आज कालेज परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त किया। कालेज सेवा से निवृति प्रधानाचार्य डॉ सत्य राम प्रजापति एवम  शिक्षिका श्रीमती मंजू रानी श्रीवास्तव, शिक्षक गण श्री राम चन्द्र सिंह और श्री प्रकाश नारायण सिंह को अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक डॉ.देवेंद्र प्रताप उपाध्याय और संचालन विनय कुमार ओझा ने किया। वक्ताओं  ने अवकाश ग्रहण प्रधानाचार्य और शिक्षिका व शिक्षकों के कालेज में उनकी भूमिका की प्रशंसा करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कालेज की छात्रा ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान किया। समारोह में प्रधानाचार्य गण  डॉ.सुभाष चन्द्र सिंह - बी. आर. पी., डॉ.अशोक कुमार शाही - हरखपुर, डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला - प्राचार्य - पी. जी. कालेज,यादवेंद्र दत्त चतुर्वेदी - उप प्रबंधक,प्रेमचंद्र,अंजनी कु

पंचायत चुनावः जिले में एसबीआई की सभी शाखाओं में जमा होगी जमानत राशि - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरी निकाय) मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के निर्वाचन की अधिसूचना 26 मार्च 2021 को जारी हो चुकी है। उक्त निर्वाचन में सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत पदों का नामांकन 3 अप्रैल 2021 एवं 4 अप्रैल 2021 को दाखिल किया जाना निर्धारित है। सदस्य जिला पंचायत की नामांकन प्रक्रिया जिला स्तर पर एवं प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन की प्रक्रिया विकास खंड मुख्यालय पर संपन्न होगी। समस्त प्रत्याशियों की जमानत धनराशि चालान के माध्यम से आयोग के निर्देशानुसार जमा किया जाना निर्धारित है। प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण जनपद की समस्त भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा किए जाने की सुविधा रहनी नितांत आवश्यक है। यहां यह भी सुनिश्चित करना होगा कि बैंक समय से जमानत धनराशि जमा करने आए प्रत्येक प्रत्याशी की जमानत धनराशि उसी दिन जमा

पंचायत चुनावः एसडीएम नामांकन की जमानत राशि जमा कराने हेतु बैंक खुलवायें - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के बैंक मैनेजर से वार्ता कर कल 02 अप्रैल को पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन की जमानत राशि जमा करने हेतु बैंक खुलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैंक में नए काउंटर बनाये जाए जिन पर सिर्फ चुनाव संबंधी कार्य किए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि खरीदे गए फार्मो से आकलन कर ले कि कितने प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग, पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था कर ली जाए। नो ड्यूज दिलवाने तथा निर्धारित फीस के भुगतान के पश्चात वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट के लिए निर्धारित फीस ब्लॉकों में चस्पा कर दिया जाए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकरियो को निर्देशित किया कि अपने संबंधित विकास खण्डों का निरीक्षण कर नामांकन की तैयारियो की समीक्षा कर ले।                                            

गोद लिए गए मरीजों की देखभाल करें शिक्षक : प्रो निर्मला एस मौर्य कुलपति

Image
टीबी मुक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विश्वविद्यालय 66 क्षय रोगियों का हुआ आवंटन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में गुरुवार को चयनित क्षय रोगियों को गोद लेने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों एवं अधिकारियों को 26 से 40 आयु वर्ग के 66 क्षय रोगियों का आवंटन किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला  एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारी गोद लिए गए मरीजों की अतिरिक्त देखभाल कर उन्हें निश्चित तौर पर जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के दिशा निर्देश में विश्वविद्यालय टीबी मुक्त समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। करंजाकला स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. विशाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार टीबी के मरीजों के लिए नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करा रही है। कहा कि टीबी के मरीजों  के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने टीबी मरीजों के संपर्क में आते उस समय ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। 

राज्य सूचना आयोग ने तहसीलदार सदर को जाने क्यों किया तलब

Image
जौनपुर। स्थानीय निकाय चुनाव के वोटर लिस्ट में गड़बड़ झाला करने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना के आधार पर किया है। गुरुवार को शाही किले पर एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि 2012 के नगरपालिका परिषद जौनपुर के चुनाव में वार्ड नं० 26 चकप्यारअली में मतदाताओं की कुल संख्या 6751 थी। 2017 का जब स्थानीय निकाय चुनाव हुआ तो अचानक 1648 मतदाताओं का नाम सूची से गायब कर कुल 5103 मतदाता का नाम दर्ज करा दिया गया। इस बात की जानकारी जब उन्होंने तत्कालीन एसडीएम से मांगी तो हीलाहवाली शुरू हुई। आखिरकार सूचना के अधिकार के तहत जब उन्होंने जवाब मांगा गया तो उन्होंने  यह आंकड़ा तत्कालीन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने 14 मार्च 2018 को दिया। मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाये जाने के बारे में जब जानकारी मांगी तो एसडीएम द्वारा बताया गया कि इसकी जानकारी तहसीलदार सदर द्वारा दी जायेगी। सूचना के अधिकार के तहत शाहिद मेंहदी ने पुनः तहसीलदार सदर को

पूर्व सांसद बाहुबली नेता धनन्जय सिंह को मिली जमानत जेल से रिहा

Image
जौनपुर। पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया। बुधवार को हुई रिहाई के बाद धनंजय अपने समर्थकों के साथ गुपचुप तरीके से निकल गए। गौरतलब है कि 5 मार्च को जौनपुर के खुटहन थाने में दर्ज 2017 के पुराने मामले में प्रयागराज की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में बेल बांड कैंसल कराकर धनंजय नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे थे।  पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में हत्या के मामले में धनंजय का नाम आने के बाद लखनऊ पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी और उनपर 25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था|  बीते 11 मार्च को नैनी जेल में सुरक्षा का खतरा होन पर पूर्व सांसद को फतेहगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था। 20 दिन जेल की सलाखों के पीछे रहन के बाद आखिर कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। धनंजय की रिहाई पूरी तरह से गुपचुप तरीके से हुई। उन्हें लेने उनके सर्मथक ज्यादा तामझाम से भी नहीं पहुंचे। कुछ लोग काले रंग की गाड़ियों से पहुंचे। गाड़ियां जेल से कुछ दूरी पर खड़ी रहीं। जेल से निकलते ही वह काली गाड़ी में बैठकर निकल गए। जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला के अनुसार पूर्व सांसद धनंजय