Posts

Showing posts from August 25, 2021

विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए डीएम मनीष कुमार ने अधिकारियों को दिया यह शख्त आदेश,

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मिटिंग हाल में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास की विस्तार से समीक्षा की गयी और निर्देश दिया गया की पुर्ण हो गए कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाये।  उन्होंने विस्तार से  पशुपालन, मनरेगा, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिचाई विभाग, विद्युत विभाग की समीक्षा की । जिलाधिकारी ने अधि. अभियंता सिचाई को निर्देश दिया कि नहरों में पानी टेल तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई एवं पीडब्लूडी के तहत बनाई जा रही सड़को का निमार्ण कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाए। उपनिदेशक कृषि को  निर्देश दिया कि बाढ़ से हुई फसलों के नुकसान का आकलन बीमा कंपनी से कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद की कमी किसी भी दशा में न हो।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनूपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं  संख्या अधिकारी आर.डी यादव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मेंहदी हुसैन रिजवी सामिन सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ युवा प्रकोष्ठ के बने सचिव

Image
जौनपुर। शरदेन्दु चतुर्वेदी द्धारा जनपद जौनपुर के युवा अधिवक्ता मेंहदी हुसैन रिजवी सामीन को सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान जी के अनुमोदन एवं श्री हरिनाथ पाठक वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री जी की संस्तुति और प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र जी , सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ की स्वीकृति पर   सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ  जौनपुर का जिला संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ मनोनीत करता हूं। साथ ही अपेक्षा करता हूं कि श्री मेंहदी हुसैन रिजवी सामीन  निष्पक्ष रूप से निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे तथा संगठन के विस्तार में महत्वपूर्ण सहयोग सहित अथिवक्ता हितों के लिए सतत् प्रयत्नशील रहेंगे एवं शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी में  अन्य अधिवक्ता साथियो को जोड़कर  जिला कार्यकारणी का शीघ्र विस्तार करेंगे। जिसकी सूचना मुझे देंगे। 

आखिर दोनों युवतियों ने आत्म हत्या जैसा कदम क्यों उठाया,क्या इसका खुलासा होगा ?

Image
जौनपुर। जनपद के दो थाना क्षेत्रो में दो युवतीयों ने आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस दोनों घटना को प्रथम दृष्टया आत्म हत्या मानते हुए पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई का संकेत दी है।  थाना मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम तरहटी में एक 18 वर्षीया युवती ने तालाब में छलांग लगा कर आत्म हत्या कर लिया जिसकी लाश आज पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बयान जारी कर बताया है कि युवती दो दिन पहले घर से भागी थी लेकिन शाम को वापस आ गयी परिजन समझाये थे लेकिन रात में फिर गायब हुई और उसकी लाश आज गांव के तालाब में मिली है। पुलिस घटना को प्रथम दृष्टया आत्म हत्या मान रही है लेकिन कहती है पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और पुलिस कार्रवाई करेगी।  इसी तरह थाना सुरेरी स्थित कबीरूद्दीनपुर गांव में एक 16 वर्षीय  युवती ने गले में साड़ी से फांसी का फन्दा लगा कर आत्म हत्या कर लिया है सीओ मड़ियाहॅू के अनुसार युवती के पिता की तहरीर पर मुअसं 83

बापू महाविद्यालय सादात गाजीपुर को मिला ग्रीन चैम्पियन एवार्ड,कुलपति ने दिया बधाई

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बापू महाविद्यालय सादात गाजीपुर को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की मान्य संस्थान महात्मा गाँधी नेशनल काउसिंल आफ रूरल एजूकेशन हैदराबाद द्वारा डिस्ट्रीक ग्रीन चैम्पियन एवार्ड  सत्र 2020-21 के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान से कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह को बधाई दी। ऑनलाइन हुए इस कार्यक्रम में गाजीपुर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अनुपस्थित में पूर्वांचल विश्वविद्यालय एनएसएस  समन्वयक डॉ.राकेश कुमार  यादव ने  बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह को एवार्ड प्रदान किया। ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति डॉ.राकेश कुमार यादव ने जनपद के समस्त महाविद्यालयों को  बापू महाविद्यालय की भांति स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति निरन्तर जागरूक होकर कार्य करने के प्रति बल दिया। प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे कार्यक्रमों के विस्तृत स्वरूप की जानकारी प्रदान किया।महाविद्यालय स्वक्षता ए

जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ रूपये का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के लोंगो ने प्रदर्शन के राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Image
   जौनपुर ।आज आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के अन्दर जल ही जीवन मिशन में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले के संदर्भ में पुलिस के जबरदस्त रोक के बाद भी अपर जिला अधिकारी को मटका फोड़ कार्यक्रम के बाद ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राजेश अस्थाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भण्डाफोड़ किया है। सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि यह मोदी सरकार और योगी सरकार हम लोगों को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने से लगातार रोकते आ रही है और प्रशासनिक तंत्र में पुलिस को सरकार की लठैत की तरह इस्तेमाल कर रही है, जिला पुलिस के तानाशाही रवैया अब आम आदमी पार्टी नहीं चलने देगी। जिस तरह से मेरे कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठियों से पेट में घोपा गया और कार्यक्रम करने से रोका गया यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को ₹1लाख 20 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था। इसी क्रम में मोहम्मद गालिब ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्

डीएम द्वारा अभिलेखागार का औचक निरीक्षण करते ही मच गया हड़कंप,सीआरओ को म जानें क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंजिका का अवलोकन किया गया और कहा कि समय से भूलेख की नकल उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में बस्ते खुलवाकर रिकार्ड चेक किया और रिकार्ड की साफ-सफाई व व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी को निर्देश दिया कि अभिलेखागार में सी.सी.टी.वी लगाया जाए। राजस्व अभिलेखागार में लगे हुए अग्निशमन यंत्र को भी देखा और कहा कि नियमित रूप जाँच करते रहे, ताकि अपरिहार्य परिस्थिति में अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी  वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी भू राजस्व की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है जो रिकॉर्ड को व्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित करेंगे।

भाजपा संविधान की मूल भावनाओ के साथ भयानक खिलवाड़ कर रही है - उदय प्रकाश यादव

Image
जौनपुर।  समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश यादव वर्तमान भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना के साथ बड़ा ही भयानक खिलवाड़ किया जा रहा है। आरक्षण समाप्त किया जा रहा है पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के अधिकार समाप्त किये जा रहे है। वर्तमान सरकार पिछड़ो की अनदेखी कर रही है। श्री यादव यहां जनपद में आज युवजन सभा की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए यह आरोप भाजपा सरकार पर लगाया है।  उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस दोनों पूरे देश में नफरत की राजनीति कर रहे हैं। समाज को बांटने का जहर घोल रहे है। जनता जानती है कि विकास और सद्द्भाव की राजनीति को सिर्फ समाजवादी पार्टी ही बढ़ावा दे सकती है। इसलिए वह सन् 2022 में समाजवादी पार्टी को ही बहुमत से सत्ता में लाने के लिए संकल्पित है ।  इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा आज भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा नौजवान बेरोजगारी का शिकार हुआ है अब इस प्रदेश का नौजवान ही इस जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा ऐसा विश्वास है नौजवान सिर्फ समाजवादी सरकार में ही शुरक्ष

जमीन के लिए भाई बना भाई का दुश्मन, प्रशासन से पीड़ित ने लगाया गुहार

Image
जौनपुर। भाई के हिस्से की जमीन पर जबरिया बगुन्डई कब्जा कर रहे दंबग भाई के निर्माण कार्य के जरिए कब्जा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है हलांकि कि शिकायत के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी ने बजरिये तहसील प्रशासन एवं पुलिस काम को रोकवा दिया है।  यहां बता दे कि जनपद के तहसील केराकत स्थित ग्राम सभा मथुरापुर निवासी आनन्द कुमार दीक्षित ने सीआरओ को शिकायती पत्र देते हुए अपने सगे भाई सुशील कुमार दीक्षित को दबंग करार देते हुए कहा कि हमारे हिस्से की जमीन पर जबरिया निर्माण कर कब्जा कर रहा है मना करने पर अमादा फौजदारी है। धमकी दे रहा है कि माता पिता की तरह तुम्हे भी खत्म कर दिया जायेगा।  शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सीआरओ ने विधिक कार्यवाई करते हुए जबरिया हो रहे निर्माण कार्य को रोकने का आदेश तहसील  एवं थाना केराकत को दिया है।

संस्कृत एक समृद्ध भाषा है सभी भाषाओं ने संस्कृत से उधार लिया है : आचार्य सुरेशचंद्र द्विवेद्वी

Image
भाषा नष्ट नहीं होती बल्कि उसका रूप बदलता है संस्कृत देव भाषा है : प्रो निर्मला एस मौर्य कुलपति  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के कुलपति सभागार में बुधवार को संस्कृत सप्ताह महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कृत भाषा का महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह आयोजन महिला अध्ययन केंद्र और भारतीय भाषा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री कल्पेश्वर नाथ संस्कृत महाविद्यालय जनेवरा के प्राचार्य आचार्य सुरेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि आज भारत के लिए गौरव का दिन है कि हम लोग संस्कृति और संस्कृत के लिए इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत जन जन की भाषा है। महर्षि पाणिनि, पातंजलि, कात्यायन ने कम शब्दों में ध्वनि से संस्कृत के शब्दों की संरचना की। उन्होंने कहा कि संस्कृत समृद्ध भाषा है सभी भाषाओं ‌ने संस्कृत भाषा से उधार लिया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी मातृ से मदर और पितृ से फादर शब्द का‌ निर्माण संस्कृत  से ही किया गया। धारा‌नगरी में राजा भोज ने कहा कि मेरी नगरी में संस्कृत जानने वाले ही रहेंगे। उनकी नगरी में चांडाल

योग और यज्ञ हमारी सांस्कृतिक और विरासत है - डा समर बहादुर सिंह प्राचार्य

Image
स्वास्थ्य रहने के लिए नियमित करें ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास - अचल हरीमूर्ति जौनपुर। योग और यज्ञ हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और आज इस भौतिकता से युक्त हुए वातावरण में इनकी महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है इसलिए प्रत्येक परिवार को पुनः इन परम्पराओं को पूर्णतः अंगीकार करते हुए इस विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित किया जाना चाहिए। जहां हवन-यज्ञ के माध्यम से पूरा वातावरण शुद्ध होता है वहीं इस वातावरण में किया गया योगाभ्यास व्यक्ति के स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना देता है। यह बातें पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नगर स्थित मंगलम् मैरेज हॉल में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करते हुए बतौर मुख्य अतिथि तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा समर बहादुर सिंह नें कहा। प्राचार्य  नें बताया आज पूरी दुनियां योग की महत्ता को  जान चुकी है कि यह मानव स्वास्थ्य के लिए वरदान हो गया है और यही कारण है कि सांकेतिक रुप से पूरी दुनियां एक साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप 21 जून को मनाती है।  पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्त

जनपद में 12 सौ से अधिक मतदाता संख्या वाले इन मतदेय स्थलों का हुआ सम्भाजन - एडीएम वित्त

Image
जौनपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कराकर सम्भाजन कराए जाने हेतु प्राप्त निर्देश के क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं वीडियो कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशानुसार संबंधित उप जिला जिलाधिकारी/तहसीलदारों के माध्यम से जनपद में अवस्थित 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367- मल्हनी, 368-मुंगराबादशाहपुर, 369-मछलीशहर, 370-मड़ियाहूं, 371-जफराबाद एवं 372-केराकत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कराकर 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदेय स्थलों के सम्भाजन उपरांत मतदेय स्थलों की नई आलेख्य सूची तैयार की गई है, जो 24 अगस्त 2021 को जन सामान्य हेतु प्रकाशित कर दी गई है। जनपद के सभी दलों, संगठनों एवं जन सामान्य से अपील की जाती है कि मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची के संबंध में यदि कोई संशोधन/आपत्ति हो तो संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी को 30 अगस्त 2021 तक लिखित रूप मे

शासन के आदेश के बगैर ही 1.32 करोड़ रूपये के भुगतान मामले में फंसे डीआइओएस भाष्कर मिश्रा हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

Image
विभाग की अनुमानित के बगैर ही जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एक संस्कृत महाविद्यालय को एक करोड़ रूपये से अधिक का भुगतान करने पर शासन ने तत्कालीन डीआइओएस भाष्कर मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जांच टीम गठित कर दिया गया है।   मामला जनपद बलिया के खेजुरी स्थित अमर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बिना विभाग की मंजूरी के वर्ष 2019 में 1.32 करोड़ का शेष वेतन भुगतान मामले में शासन की ओर से कराई गई प्रारंभिक जांच में तत्कालीन डीआईओएस भास्कर मिश्र फंस गए हैं। उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए उच्च स्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। साथ ही अंबेडकरनगर डीआईओएस का प्रभार भी उनसे वापस ले लिया गया है। शहर के मोहल्ला टैगोर नगर निवासी राम शरण सिंह ने तीन सितंबर 2020 को संयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा से इस मामले में शिकायत की थी। जेडी ने जांच के बाद इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी थी। रिपोर्ट के आधार पर कुछ माह पूर्व माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिपिक को निलंबित भी किया गया था। प्रकरण में शासन से गठित टीम की प्रारंभिक जांच में भी अमरनाथ संस्कृत उच्

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में टीचिंग नान टीचिंग की 90 पदो पर वैकेन्सी, 15 सितम्बर तक आवेदन की तिथि

Image
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय (SSVV), वाराणसी ने विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विषयों के लिए प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और हेड लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और डायरेक्टर (रिसर्च इंस्टीट्यूट) पदों की कुल 90 रिक्तियों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। SSVV, वाराणसी में विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, ssvv.ac.in पर जॉब्स और कैरियर सेक्शन में दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। उम्मीदवार इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को 15 सितंबर 2021 तक इस पते पर जमा कराएं – कुलसचिव, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय (SSVV), वाराणसी-221002। आवेदन के लिफाफे पर विज्ञापन संख्या-1/2021 और आवेदित पद का नाम, संवर्ग और विषय के ब्यौरा लिखना होगा। उम्मीदवारो

डेढ़ करोड़ के लिए पिता पुत्र का बना जानी दुश्मन, जानें क्या है मामला, पुलिस जांच में जुटी

Image
जौनपुर । जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दिव्यांग दीपक ने एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार से गत मंगलवार को न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि वह जन्म से ही दोनों आंखों से देख नहीं सकता है। इसकी वजह से डेढ़ करोड़ की जमीन के लिए उसके सगे मां-बाप उसकी जान के दुश्मन बने हैं।दीपक ने पिता पर बांध कर पीटने और मां पर पांच दिनों तक खाना न देने का आरोप लगाया। पीड़ित दीपक के मुताबिक, उसके बाबा ने मेरे और दो भाइयों के नाम अपनी विरासत लिखी थी। दीपक ने बताया कि उसके हिस्से में 4 से 5 बीघा जमीन आई थी। यह बात पहले मुझे मालूम नहीं थी। अभी दो तीन महीने पहले मुझे पता चला की फर्जी दस्तावेजों के सहारे मेरे पिता जमीन बेच रहे हैं। पता चला कि मुझे भी विरासत में जमीन मिली है। ऐसे में मैंने जमीन बेचने का विरोध किया तो घरवाले ही मेरी जान के दुश्मन बन बैठे। दीपक के अनुसार उनके हिस्से में आई जमीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ है। जमीन का कुछ हिस्सा हाईवे किनारे होने से उसका दाम बढ़ गया है। पिता ने खूब पीटा, मां ने नहीं दिया खाना दीपक ने बताया कि जमीन कीमती होने की वजह से घरवालों की नजर बेचने पर है।

जर्जर बिजली के तारों और खम्भो के नीचे मौत के साये में जीने को मजबूर है मछलीशहर वासी, जन प्रतिनिधि गण है बेखबर

Image
जौनपुर। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं इस विधानसभा के विधायक विकास चाहे जितने दावे करते हो लेकिन सच ठीक इसके उलट ही नजर आ रहा है। इनके दावों के सच की पोल खोल रहे है इस क्षेत्र के समाज सेवी जज सिंह अन्ना, इनके द्वारा मछलीशहर क्षेत्र में भ्रमण कर पानी बिजली सड़क शिक्षा स्कूल और गोंद लिये गये गांव आदि का सच जरिये वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इससे जन प्रतिनिधि गण पूरी तरह से बिलबिलाये हुए है और समाज सेवी पर आरोप लगाने का काम कर रहे है।  ताजा मुद्दा जज सिंह अन्ना ने तहसील मछलीशहर मुख्यालय के बिजली के जर्जर तार और खम्भे को लेकर उठाया है जो वर्तमान समय में 24सो घन्टे बड़ी दुर्घटना को दावत देते नजर आ रहे है। जज सिंह अन्ना ने तहसील मुख्यालय पर जर्जर तारों और खम्भो का वीडियो वायरल करते हुए खुला आरोप लगाया है कि मछलीशहर के दोनो जनप्रतिनिधि सांसद बीपी सरोज भाजपा एवं विधायक जगदीश सोनकर सपा दोनों पूरी तरह से क्षेत्र के प्रति गैर जिम्मेदार नजर आ रहे है इनके द्वारा न तो इन जर्जर तारो और खम्भो को बदलने के लिए सरकार द्वारा विकास के लिए दी जाने वाली सांसद अथवा

आखिर रेलवे बोर्ड जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच की उपेक्षा क्यों कर रहा ? जानें पूरा मामला

Image
जौनपुर। जनपद के जौनपुर प्लेटफार्म संख्या पांच को बढ़ाने की योजना विभागीय पचड़े में फंस गई है। प्लेटफार्म की लंबाई कम होने की वजह से एक्सप्रेस ट्रेनों के कई डिब्बे बाहर रहते हैं। इससे यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व बुजुर्गों को होती है। तमाम यात्रियों ने इसकी शिकायत पूर्व भाजपा सांसद केपी से भी की थी। इसके बाद इंजीनियरिग विभाग की टीम ने प्लेटफार्म को 150 मीटर बढ़ाने की योजना तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया। निर्माण पर 46 लाख रुपये का बजट भी तैयार कर लिया गया, लेकिन अभीतक इसे बढ़ाने की स्वीकृति नहीं मिली। पूर्वोत्तर रेलवे की अधिकतर गाड़ियां इसी प्लेटफार्म पर आती हैं। इसमे सुहेलदेव एक्सप्रेस, गाजीपुर-बांद्रा एक्प्रेस, गाजीपुर से वैष्णोदेवी को जाने वाली प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में कई बार यात्री गिर भी जाते हैं। ऊबड़-खाबड़ प्लेटफार्म के बीच महिलाओं व बुजुर्गों को प्लेटफार्म से बाहर खड़ी बोगी तक पहुंचने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों का स्टापेज बेहद कम होने