Posts

Showing posts from December 7, 2020

युवाओं के भावनात्मक स्वास्थ्य को न करें नजरअंदाज – डॉ सलोनी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  मिशन शक्ति द्वारा  युवाओं के भावनात्मक स्वास्थ्य को मजबूत करने में काउंसलिंग की भूमिका विषयक एक दिवसीय कार्यक्रम का ऑनलाइन  आयोजन किया गया।   इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता उम्मीद काउंसलिंग एंड कंसलटिंग सर्विसेज गुरुग्राम की निदेशक  डॉ सलोनी प्रिया  ने कहा कि आज युवाओं के भावनात्मक स्वास्थ्य  को समझने की जरूरत है। इसको नजरंदाज करने से युवाओं  के व्यवहार, संबंध और कैरियर सभी प्रभावित होते हैं। युवा आज  सपनों की दुनियां में जी  रहें है काउंसलर उन्हें वास्तवितकता से परिचित कराने में बड़ी भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि परिवार में महिलाओं के साथ अलग तरह का व्यवहार न करें. रिश्ते वही सफल होते है जहाँ  हम एक दुसरे  का सम्मान करते है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को  भावनात्मक स्वास्थ्य  को समझने के इस तरह का प्रशिक्षण लेना चाहियें. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि प्रत्येक उम्र के लोगों को काउंसलिंग की जरूरत है. एक काउंसलर प्रत्येक उम्र के लोगों की भावनाओं को बेहतर तरीके से समझता है. अध्यक्षीय संबोधन म

ओरियंटेशन प्रोग्राम में नवागत विद्यार्थियों को दिए गए टिप्स

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के विश्वेश्वरैया हाल में सोमवार को नवागत विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. बी.बी. तिवारी ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने छात्र- छात्राओं के साथ अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम मे प्रो.एके श्रीवास्तव विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान आने वाली समस्याओं से कैसे निबटा जाए के बारे में विस्तार से बताया। डॉ संदीप सिंह कोविड-19 शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में छात्रों को जागरूक किया।  चीफ वार्डन राजकुमार ने कहा कि  विद्यार्थी प्रतिदिन अपने क्लास में होने वाली पढ़ाई को घर जाकर दोहराएं जो भी समस्या उन्हें मिलती है अगले दिन कक्षा में उसका समाधान कर लें। इससे उन्हें परीक्षा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। चीफ प्राक्टर डॉ संतोष कुमार ने कहा कि सपनों को लेकर प्रवेश लिए हैं उसे पूरा करने के लिए अंतिम समय तक प्रयासरत रहें। इस अवसर पर डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह डॉ महेंद्र

किसानों का दिल्ली कूच रोकने में पुलिस के छूटे पसीने

Image
  नोयडा स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों ने अर्धनग्न होकर दिल्ली कूच करने की कोशिश की। इससे वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। पुलिस ने दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज और डीएनडी मार्ग की तरफ बैरिकेड लगाकर उन्हें बीच में ही रोक लिया। इस बीच किसानों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोक भी हुई। करीब डेढ़ घंटे तक किसानों ने जमकर हंगामा किया । प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर वापस धरना देने दलित प्रेरणा स्थल पर बैठ गए। उधर सेक्टर 14ए चिल्ला बार्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट के किसान 8 दिसम्बर को भारत बंद को लेकर आगे रणनीति बनाते दिखे। कृषि बिल के विरोध में पिछले करीब तीन दिन से भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) से जुड़े किसान सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे हैं। रविवार को धरना दे रहे किसानों अर्धनग्न होकर दिल्ली कूच करने की कोशिश की। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने पहले कालिंदी कुंज की तरफ से दिल्ली जाने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने बैरिकेट कर उन्हें रोक लिया। इस पर किसान डीएनडी के रास