Posts

Showing posts from October 29, 2023

पीईटी की परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए नकल करते पकड़ा गया जौनपुर का परीक्षार्थी हुई एफआईआर दर्ज

Image
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में रविवार को ब्लूटूथ लेकर परीक्षा देने पहुंचे एक परीक्षार्थी को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे रेस्टीकेट करते हुए आयोग को सूचना दे दी गई है। इसी केंद्र पर एक दिन पहले बिहार का एक सॉल्वर भी गिरफ्तार किया गया था। राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डीके त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की प्रथम पाली में आयुष सिंह यादव पुत्र अच्छे लाल यादव निवासी मड़ियाहूं जौनपुर रोल कक्ष संख्या 17 में परीक्षा दे रहा था। चेकिंग के दौरान उसके पास से कक्ष निरीक्षक डॉ. रमाकांत तिवारी, सीमा कुशवाहा, बृजेश प्रताप सिंह, विपिन सिंह ने ब्लूटूथ पकड़ा। इसके बाद आयुष को अनुचित साधन प्रयोग करने के कारण रेस्टिकेट कर दिया गया और इसकी सूचना आयोग को भी दे दी गई है। इसी केंद्र पर में शनिवार को पीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा में अनुराग सोनकर पुत्र नन्हेलाल सोनकर निवासी कुसियन जौनपुर के स्थान पर एक सॉल्वर को पकड़ा गया था जिसकी पहचान प्रमोद कुमार पुत्र कुलदीप प्रसाद यादव निवासी मंझगांवा थाना नवादा जिला सिरदाला बिहार के रूप में हुई। जिसके ...

नकल माफियाओ पर नकेल कसने के लिए अब यूपी बोर्ड फिर उत्तर पुस्तिकाओ में जानें क्या किया है बदलाव

Image
वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कीर्तिमान रच चुका यूपी बोर्ड ने वर्ष 2024 की परीक्षा में नकल माफिया पर नियंत्रण के लिए फिर बड़ा बदलाव किया है। वर्ष 2023 की परीक्षा में उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पेज पर लगाया गया बार कोड वर्ष 2024 की परीक्षा में उत्तरपुस्तिका के मध्य में होगा। बार कोड से उत्तरपुस्तिका की रेंडम चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही उत्तरपुस्तिका के कवर पेज पर अंकित विवरण का रंग भी बदला गया है। इस परिवर्तन से पुरानी उत्तरपुस्तिका पर बाहर से लिखवाकर जमा कराने की आशंका ही नहीं रहेगी। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में कुल 55,08,206 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 29,47,324 एवं इंटरमीडिएट की 26,60,882 है। बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया साल्वर बैठाने की कोशिश के साथ उत्तरपुस्तिका बाहर से लिखवाकर केंद्र से सेटिंग कर जमा करने का कुचक्र रचते हैं। ऐसे में बोर्ड ने नकल माफिया से एक कदम आगे बढ़कर तैयारी की है। उत्तरपुस्तिका के स्वरूप में बदलाव करने से पुरानी उत्तरपुस्तिकाएं अनुपयोगी हो गई हैं। इस बदलाव की कड़ी में हा...

शोधगंगा पोर्टल पर सर्वाधिक अपलोडिंग के लिए पीयू को मिला अवार्ड

Image
शोधगंगा पोर्टल पर पीयू प्रदेश में दूसरे और देश में दसवें स्थान पर  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय यूजीसी के शोधग्रंथ पोर्टल शोधगंगा प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय में 8822 शोधग्रंथ के साथ द्वितीय और देश में दसवॉं स्थान पर है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को अवार्ड दिया गया है।  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्मित शोधगंगा एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर देश के सात सौ से अधिक विश्वविद्यालय से शोध ग्रंथ को अपलोड किया जा रहा है। वर्तमान समय में 490000 शोधग्रंथ एवं 9783 सिनाप्सिस उपलब्ध है।  यह इण्टरनेट के  माध्यम से कोई भी शोधग्रंथ को चेक कर सकता है। पूर्वान्चल विश्वविद्यालय द्वारा शोध ग्रंथ को अपलोड करने का कार्य 2016 में प्रारम्भ हुआ । इस कार्य का सफलता पूर्वक संचालन शोधगंगा के विश्वविद्यालय समन्वयक डा. विद्युत कुमार मल द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केन्द्र , गांधीनगर,  द्वारा आयोजित 26वॉं अन्तरराष्ट्रीय सिम्पोजियम थेसिस एवं डिजरटेसन , इटी...

माइनोरिटी वेलफेयर सोसायटी ने स्व. मिर्जा दावर बेग को अर्पित की श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर। शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा दावर बेग की मृत्यु पिछले हफ्ते हो गई थी वह शहर ही नही जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर एक अपने एक अलग व्यक्तित्व के कारण जाने जाते थे।उनकी याद में एक ताज़ियाती जलसे का कार्यक्रम अटाला मस्जिद के पास किया गया। जिसमे राधे रमण जायसवाल अध्यक्ष व्यापार मण्डल और शोएब अच्छु खान सचिव शाही ईदगाह कमेटी ने संयुक्त रूप से  खिराजे अकीदत पेश किया और कहा की इस तरह के व्यक्तित्व का दुनियां से चला जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई नामुमकिन है। कार्यक्रम का आगाज़ शायर हनीफ अंसारी ने यासीन नहीं मिला कोई ताहा नहीं मिला,कोई मेरे रसूल के जैसा न मिला,पढ़ कर किया। इस अवसर पर खेताब करते हुए मौलाना वसीम शेरवानी ने कहा की बिछड़ा वो कुछ इस तरह से की रुत ही बदल गई,वो एक शख्स सारे शहर को वीरान बना गया। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू और जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद ने संयुक्त रूप से कहा की मिर्ज़ा दावर अपने आप में एक शख्सियत थे जिन्हें हर तबके के लोग सम्मान दिया करते थे उनके सिखाये राश्तो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्र...

बदलापुर महोत्सव के तैयारियों का जायजा डीएम एवं विधायक ने लेते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। बदलापुर महोत्सव की तैयारियों का जायजा डीएम और विधायक बदलापुर के द्वारा देखा गया। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों को बदलापुर महोत्सव को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में आगामी 7, 8 व 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले बदलापुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार की देर सायं विधायक और जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, मंच, बैरिकेडिंग, अतिथि कक्ष, विवाह मंडप, वीआईपी गैलेरी, लाइटिंग आदि व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह के सम्बंध में 3 नवंबर 2023 तक लाभार्थियों का सत्यापन कराते हुए अन्य सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए साथ ही विवाह प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था सब रजिस्ट्रार के द्वारा की जाए।  बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कृषि विभाग के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किए जाने के निर्देश भी दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एंबुलेंस एवं चिकित्सको की ड्यूटी लगाई जाए। मिशन...

स्व.लक्ष्मी शंकर यादव के विचारों पर चलकर सशक्त भारत का निर्माण है संभव : राकेश मिश्र

Image
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मी शंकर यादव की 28वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न स्थानों पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि जौनपुर। यूपी सरकार में लोक निर्माण विभाग में रहे पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद तथा भारतीय संविधान सभा के सदस्य स्वर्गीय लक्ष्मी शंकर यादव की 28वीं पुण्यतिथि रविवार को लक्ष्मी शंकर यादव इंटर कॉलेज बरौत, शाहगंज के साथ-साथ विशुनपुर चौराहे एवं श्री गणेशराम इंटर कॉलेज, बटाऊबीर, शाहपुर में  मनाई गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य वक्ता के तौर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्र ने बाबू  स्व. लक्ष्मी शंकर यादव  के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला उपाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह ऐसे विकास पुरुष थे जिन्होंने प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया।आज भी यदि कहीं अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़क देख...

जानिए किन मुद्दो को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन की हुई बैठक, क्या निर्णय हुआ

Image
जौनपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता में बीआरपी कॉलेज में हुई जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाल करने, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 को रद्द करते हुए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड बहाल कर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 को यथावत लागू करने जिससे शिक्षकों की धारा 12- पदोन्नति,18- प्रधानाचार्य की सेवा शर्ते और सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 बनाए रखने, संविदा, आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्ति बंद करने, शिक्षण व्यवस्था में निजीकरण का विरोध करते हुए विद्यालयों का राजकीयकरण करने, प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने, स्थानांतरण की प्रक्रिया में दोहरी व्यवस्था को खत्म कर ऑनलाइन एकल स्थानांतरण समयबद्ध एवं नियमित रूप से करने, संस्कृत मदरसा विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, कक्ष  निरीक्षक को प्रति पाली पारिश्रमिक...

बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र निर्धारण अभी नहीं घटी छात्रो की संख्या, जानें कब तक बनेंगे केन्द्र

Image
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभी तक परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण नहीं किया गया है। बीते वर्ष की अपेक्षा इस साल परीक्षा में करीब 10 हजार छात्रों की संख्या कम हो गई है। छात्र संख्या कम हुई तो परीक्षा केंद्रों की संख्या भी घट सकती है। बोर्ड परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। सत्र 2024 की बोर्ड परीक्षा में एक लाख 61 हजार 789 छात्र परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल के 84 हजार 570 परीक्षार्थी व इंटर के 77 हजार 219 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगेे। सत्र 2023 की परीक्षा में एक लाख 71 हजार 747 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें हाईस्कूल के 90 हजार 240 परीक्षार्थी और इंटर के 81 हजार 507 परीक्षार्थी थे। इस हिसाब से 2024 की बोर्ड परीक्षा में 9958 परीक्षार्थी कम हो गए हैं। बता दे सत्र 2023 की हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 253 केंद्र बनाए गए थे। इस साल अभी तक परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण नहीं हो पाया है। छात्रों की संख्या इस साल ...

डांडिया नाइट के साथ सम्पन्न हुआ अभ्यूदय‘23 का समापन समारोह

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंटीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के वार्षिकोत्सव  अभ्यूदय‘23 के समापन समारोह में संस्थान के संस्थापक ई0 अशोक मौर्य द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत करने की घोषणा की जिनके साथ चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रो0सी0पी0मल प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजिनेस, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव तथा डीन एस0एस0कुशवाहा उपस्थित थे।   कार्यक्रम का शुभारम्भ आर0जे0 सुमित और आर0जे0 खुशबू द्वारा किया गया और अपनी मिठी-2 रोमैटिंक एवं कामेडीपूर्ण बातों से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए कार्यक्रम को आगे की ओर बढ़ाया और बालीवुड सिंगर को मंच पर आमंत्रित किया। कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण बालीवुड सिंगर रूपाली जग्गा रहीं जिनके गानों को सुनने हेतु वाराणसी शहर के अलावा अन्य शहरों के भी दर्शक भारी संख्या में कार्यक्रम देखने हेतु पहुंचे। सिंगर रूपाली जग्गा की पूरे जोर शोर के साथ मंच पर आगमन हुआ और उन्होंने सर्वप्रथम माँ शेरोवाली की भक्ति गीत के साथ इस कार्यक्रम की शुर...

पीयू का दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होगे जल पुरुष राजेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री

Image
  कुलपति ने कमेटी के संयोजकों के साथ की तैयारी समीक्षा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह नौ नवंबर 2023 को आयोजित होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह कमेटी की तैयारी समीक्षा बैठक शनिवार को कुलपति सभागार में हुई। कुलपति और कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कुल 50 समितियों के संयोजकों से तैयारी के संबंध में वार्ता की। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगीं। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि जल पुरुष और मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेंद्र  सिंह होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होगी। कुलपति ने कहा कि सभी संयोजक अपनी टीम के साथ सक्रिय रूप से काम में लग जाए।  उन्होंने कहा कि  राजभवन के निर्देश पर दीक्षांत से पूर्व व्याख्यानमाला और प्रतियोगिता,  वाद-विवाद समेत कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ...