जानिए किन मुद्दो को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन की हुई बैठक, क्या निर्णय हुआ

जौनपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता में बीआरपी कॉलेज में हुई जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाल करने, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 को रद्द करते हुए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड बहाल कर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 को यथावत लागू करने जिससे शिक्षकों की धारा 12- पदोन्नति,18- प्रधानाचार्य की सेवा शर्ते और सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 बनाए रखने, संविदा, आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्ति बंद करने, शिक्षण व्यवस्था में निजीकरण का विरोध करते हुए विद्यालयों का राजकीयकरण करने, प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने, स्थानांतरण की प्रक्रिया में दोहरी व्यवस्था को खत्म कर ऑनलाइन एकल स्थानांतरण समयबद्ध एवं नियमित रूप से करने, संस्कृत मदरसा विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, कक्ष  निरीक्षक को प्रति पाली पारिश्रमिक ₹100  और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का पारिश्रमिक हाई स्कूल में ₹ 15 और इंटर का ₹20 करने,सातवें वेतन आयोग की विसंगति (चयन प्रोन्नति वेतनमान) दूर करने और आठवें वेतन आयोग का गठन शीघ्र करने, कॉरपोरेशन 4% महंगाई भत्ता प्रदेश सरकार शीघ्र घोषित करें और वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में चयन प्रोन्नत अवशेष दायक मृतक आश्रित नियुक्ति वरिष्ठता सूची और परीक्षा केंद्र निर्धारण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सहित दर्जनों समस्याओं पर विचार विमर्श कर रणनीति बनाई गई। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया की शिक्षक हित को सर्वोपरि मानते हुए और संगठन के सम्मान और प्रतिष्ठा को ध्यान रखते हुए  उचित प्रतिनिधित्व पदाधिकारी को मिलने पर ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा मैं बना रहा जा सकता है बैठक में बैठक क्रांति कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नेबयालसी  इंटर कॉलेज जलालपुर जौनपुर के शिक्षक कमलनयन को प्रान्तीय संगठन मंत्री और सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर जौनपुर  के प्रवक्ता अनिल कुमार को प्रान्तीय  कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनीत करते हुए बधाई के साथ ढेर सारी शुभकामनाएं दी। बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष राज केसर यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा चंद्रसेन, नागेंद्र प्रसाद ओमप्रकाश, रामअनुज जायसवाल, महेंद्र यादव, हेमंत कुमार, रामपाल, रितेश यादव आदि शिक्षकों ने मनोनीत पदाधिकारी को माला पहनकर बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने