Posts

Showing posts from January 10, 2023

यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित 16 फरवरी से परीक्षाएं शुरू देखे टाइम टेबल

Image
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं का कार्यक्रम सोमवार देर रात जारी कर दिया गया है। हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सोमवार को दी। परीक्षाएं दो पालियों में रोजाना सुबह 8 से 11.15 बजे और दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे के बीच होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 58 लाख 67 हजार 398 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 31 लाख 16 हजार 485 और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 50 हजार 913 है।  देखे परीक्षा टाइम टेबल 

अमृत जल योजना का काम बना जंजाल योजना सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे जन मानस परेशान

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर एक बार फिर अमृत योजना आम जन के लिए संकट योजना बन गयी है। सड़के खोदी जा रही है जहां आवागमन प्रभावित हो गया है तो वहीं पर व्यापारियों के व्यवसाय पर भी खासा असर पड़ रहा है।इतना ही इसके चलते जाम की समस्या फिर उत्पन्न हो गयी है। बता दे नगर स्थित सिविल लाइंस रोड पर सीवर लाइन की खुदाई का कार्य चल रहा है। जिसके कारण मार्ग पर कीचड़ व जाम बना हुआ है। जन मानस को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस योजना के लिए कार्य हेतु कार्यदायी संस्था जल निगम को बनाया गया है। अमृत योजना के तहत सिविल लाइंस रोड पर सीवर की पाइप डाली जा रही है। अतिव्यस्त सड़क एवं शहर का मुख्य मार्ग होने के कारण सिविल लाइन मार्ग सीवर पाइप डालने के लिए ट्रेंचलेस विधि का प्रयोग किया जा रहा है। यहां पर 143 मीटर एमएस पाइप डाली जाएगी। एक जगह मशीन से गड्ढा करने के बाद कुछ दूरी तक पाइप पहुंचाई जाती है। बताया जा रहा है कि गत शुक्रवार की रात्रि में खोदाई के समय अंदर पाइप कट गई, जिससे सड़क पर पानी बहने लगा। इतना ही नहीं सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई। ऐसे में उसकी मरम्मत के बाद काम कराया जा रहा

आखिर सर्दी के सितम से कब मिलेगी राहत, जानें आज का क्या रहा तापमान

Image
जौनपुर। सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। तापमान गिरने व शीतलहर के कारण आज भी लोग पूरे दिन ठंड से ठिठुरते रहे। सर्दी से बचने के लिए किसी ने अलाव का सहारा लेने को मजबूर नजर आये। मंगलवार की सुबह शहरी क्षेत्र में कोहरे की चादर भले नहीं दिखी लेकिन गांव तो कोहरे की चादर से ढका पड़ा था। दिन की शुरूआत शीतलहर से हुई। सुबह घना कोहरा, दिन में हल्की धूप और शाम के समय गलन के कारण लोग कांपते नजर आए। दिन भगवान भाष्कर दिखे जरूर के लेकिन बेअसर रहा उनका ताप।  कड़ाके की ठंड के कारण सुबह से शाम तक लोग परेशान रहे। ग्रामीण क्षेत्रो में सुबह करीब आठ बजे स्थिति यह थी कि 100 मीटर दूर तक की भी चीजें नहीं दिखाई दे रहीं थी। उसके बाद कोहरा भले कम हो गया, लेकिन धुंध बनी रही। हवा के कारण गलन भी काफी ज्यादा थी। न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस होने के कारण न्यूनतम और अधिकतम में ज्यादा अंतर नहीं दिखा। कड़ाके की सर्दी के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।  सुबह और शाम को टहलने वालों की संख्या में काफी कमी दिखी। पार्क एवं बगीचे इन दिनों सूने नजर आ रहे हैं। हल्की ओस की बूंदों न

कुलपति ने युवा महोत्सव का लोगो जारी किया12-13 जनवरी को होगा युवा महोत्सव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव का आयोजन 12- 13 जनवरी को होने जा रहा है। कुलपति सभागार में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने अंतर विश्वविद्यालयीय युवा महोत्सव का लोगो जारी किया। लोगो में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार और जौनपुर के शाही पुल को भी समाहित किया गया है।उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न भागों से आने वाले प्रतिभागियों के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह तैयार है। उन्होंने समिति के आयोजकों को युवा महोत्सव की तैयारी से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। युवा महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि दो दिवसीय युवा महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। उद्घाटन सत्र में पंजाब नेशनल बैंक वाराणसी के अंचल प्रबंधक अजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। युवा महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित होने वाले समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी होंगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।प्रदेश के विभिन

भाषा का होता है अपना एक संसारः निर्मला एस मौर्य

Image
विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस जौनपुर। वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में मंगलवार को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि भाषा का अपना एक संसार है किसी भी विषय का विस्तार बिना भाषा के असंभव है। उन्होंने कहा कि हमारी भाषा समृद्ध है इसे बोलने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। विश्व में हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित- प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई। प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था, इसीलिए इस दिन को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर तकनीक के साथ हिंदी पर अपनी गहरी समझ रखने वाले प्रोफेसर रवि प्रकाश ने हिंदी के काल को विस्तार से समझाया और कहा कि आजादी की लड़ाई में भी कवियों का विशेष योगदान था। उन्होंने अनुनासिक, अनुस्वार, अलंकार समेत हिंदी व्याकरण को विस्तार से समझाया। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने गद्य, पद्य, दोहा, सोरठा, चौपाई की विशेषताओ

मुख्यमंत्री से औषधि निरीक्षक के भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए जांच की मांग

Image
जौनपुर। जनपद की अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी को पत्र लिखकर जनपद के औषधि निरीक्षक द्वारा दवा व्यवसायियों के उत्पीड़न तथा भ्रष्टाचार के जांच की मांग की है। अपने पत्र में संगठन ने बताया है कि औषधि निरीक्षक दवा के दुकान के जांच में विभागीय कर्मचारियों को साथ न लेकर प्राइवेट बाउंसरों को लेकर चलते हैं जो दवा व्यवसायियों को डरा धमका कर पैसे की अवैध वसूली कर रहे हैं।साथ ही में पत्र में लिखा है कि औषधि निरीक्षक जांच के नाम पर हजारों रुपए की दवाएं बिना कागजी कार्यवाही के अवैध रूप से उठा ला रहे हैं तथा नमूने के तौर पर महंगी दवाओं का नमूना लिया जा रहा है जिसका नियम के अनुसार दवा व्यवसायियों को उसका भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।            संगठन ने सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी को लिखे पत्र में मांग की है कि फार्म 35 पर औषधि निरीक्षक द्वारा गलत जानकारी और टिप्पणियों पर दवा व्यवसायियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्यवाही न की जाएं। संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता और महामंत्री राजेंद्र निगम ने मुख्यमंत्री स

दुर्घटना कम करने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम जौनपुर का जानें क्या रहा निर्देश

Image
जौनपुर। सड़क दुर्घटनओं में कमी लाये जाने के प्रयासों के क्रम में अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति /जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में सडक सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एजेण्डा बिन्दुओं की गहनता पूर्वक चर्चा हुयी और जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। उक्त के साथ ए०आर०टी०ओ० प्रशासन द्वारा जौनपुर से आजमगढ रोड, जौनपुर से सुल्तानपुर रोड, जौनपुर से मछलीशहर रोड एवं जौनपुर से वाराणसी रोड पर सड़क दुर्घटना सम्भावित स्थानों की निरीक्षण पत्रावली जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत की गयी, जिलाधिकारी द्वारा पत्रावली के निरीक्षणोपरान्त उक्त समस्त मार्गों से सम्बन्धित विभाग को सड़क ठीक करने, लिंक मार्गो पर गति अवरोधक लगाने जगह-जगह साइनेज लगाने एवं सड़क के मध्य कट वाले स्थानों पर चमकीले रिफ्लेक्टर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्हाने अधि.अभि.पी0डब्लू0डी0 को ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के शहरी क्षेत्रों से गुजरने वाले सड़कों के

नगर विकास मंत्री ने रैन बसेरों और अलाव व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

Image
-  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा जी ने सोमवार शाम 9:00 बजे राजधानी के कई इलाकों में स्थायी और अस्थायी रैन बसेरों और अलाव व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। नगर विकास मंत्री अपने आवास से 1090 चौराहा, अम्बेडकर पार्क चौराहा, लोहिया चौराहा, मिठाई वाला चौराहा, मनोज पांडेय चौराहा, पत्रकार पुरम चौराहा, होसड़िया चौराहा से होते हुए हैनिमैन चौराहा, ओल्ड अमेटी चौराहा, कठौता चौराहा से चिनहट तिराहा पहुंचे। उसके पश्चात मटियारी चौराहा से वापसी करते हुए कमता तिराहा पहुंचे। जहां से उन्होने पॉलिटेक्निक चौराहे पर अलाव व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पश्चात भूतनाथ,  लेखराज मार्केट, बादशाह नगर से होते हुए निशातगंज चौराहे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चौराहे के पास बने नगर निगम के स्थायी शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया। इस शेल्टर होम में उद्देश्य फाउंडेशन और नगर निगम द्वारा दी गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान शेल्टर होम में 47 लोग उपस्थित मिले।श्री शर्मा ने उपस्थित लोगों से बात की और व्यस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही यह भी जानकारी ली कि उन्हें शेल्टर

जानिए कब से शीत लहर और ठंड से मिलने वाली है राहत

Image
जौनपुर।दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई गलन, कोहरा और शीत लहर से जूझ रही आवाम के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के भीतर शीत लहर से राहत के आसार जताए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि धीरे-धीरे पारा बढ़ेगा, लेकिन बीच-बीच में ठंड परेशान करती रहेगी। वहीं सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में धूप निकली ही नहीं, अधिकांश जगह पारा भी नहीं बढ़ा। इस बीच तमाम क्षेत्रो में दिन और रात के तापमान में महज 1.3 डिग्री का अंतर रहा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम पारा 7.3 डिग्री दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, एक के पीछे एक दो-तीन पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जो मौसम में बदलाव का  कारण बनेंगे। मौसम का सामान्य से विचलन कम होना शुरू होगा, जिससे क्रमिक राहत मिलने लगेगी।