फरमान: बच्चो का जन्म दिवस गोशालाओं जाकर मनाये - डीएम जौनपुर
जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद में स्थापित अस्थायी/स्थायी गोआश्रय स्थलों के संचालन एवं प्रबन्धन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने विकास खंडवार गोशालाओ में बाउंड्रीवॉल, पशुओं की सुरक्षा, पेयजल हरे चारे, पौधरोपण आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी गौशालाओ में सीसीटीवी हमेशा सक्रिय रहे। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया की जो भी बजट उन्हें गौशाला प्रबन्धन की मद में दिया जा रहा है उसका सदुपयोग किया जाए और गौशाला मे नेपियर घास, मक्के की खेती की जाए ताकि गोवंशो को नियमित रूप से हरा चारा उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने गोवंशो को नियमित रूप से नहलाने तथा गोशालाओं के नियमित साफ-सफाई के निर्देश के साथ ही, गोंवशों के स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने रिबोर के पाइप के द्वारा बाउंड्रीवॉल बनाए जाने, करौदा का पौधा, बोगेनविलिया के पौधे लगाये जाने के भी सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के जन्मदिवस के अवसर पर गौशालाओं में जा