Posts

Showing posts from October 10, 2023

जानिए सपाईयों कैसे मनायी अपने नेता मुलायम सिंह यादव की प्रथम पूण्यतिथि

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव की प्रथम पूण्यतिथि के अवसर पर निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल के नेतृत्व में    विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर श्रधांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।  गोष्ठी मे नेताजी के जीवन पर चर्चा करते हुए पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव ने कहा कि नेताजी उत्तर भारत के बड़े समाजवादी और किसान नेता रहे।एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेने वाले मुलायम सिंह ने अपना राजनीतिक जीवन उत्तर प्रदेश में विधायक के रूप में शुरू किया और बहुत कम समय में ही मुलायम सिंह यादव का प्रभाव पूरे उत्तर प्रदेश में नजर आने लगा मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्ग सामाजिक स्तर को ऊपर करने में महत्वपूर्ण कार्य किया वे सदा कमजोर गरीब की आवाज बने रहे। मुलायम सिंह यादव पहली बार 1967 में विधानसभा के सदस्य चुनें गयें और मंत्री बनें वे कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहें इसके अतिरिक्त वे केंद्र में रक्षा मंत्री के रूप भी रह चुके है मुलायम सिंह यादव जब भी पद पर रहे दलित पिछड़े अल्पसंख्यक, किसान नौ...

अपना दल (एस) मासिक बैठक में 17 अक्टूबर को प्रतापगढ़ चलने आह्वान

Image
जौनपुर। अपना दल (एस) जफराबाद विधानसभा की मासिक बैठक लाखापुर गांव में सम्पन्न हुई मुख्य अतिथि मै प्रदेश सचिव (युवा मंच) उदय प्रताप पटेल विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर पटेल,जिला पंचायत सदस्य सुनीता पटेल रही और अध्यक्षता  विधानसभा अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राकेश पटेल ने किया। प्रदेश सचिव उदय प्रताप पटेल ने कहा कि 17 अक्टूबर को डॉ० सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस प्रतापगढ़ में मनाया जाएगा।और वहाँ आप सभी भारी संख्या में पहुँचे वही संगठन को और मज़बूत बनाये और गांव गांव चौपाल लगाकर पार्ट्री का सदस्य बनाये और संगठन को इतना मजबूत कर कि जिससे कि 2024 में फिर एकबार NDA गठबंधन की सरकार बने। वही चन्द्रशेखर पटेल ने कहा कि और अगले महीने 4 नवंबर को पार्ट्री का स्थापना दिवस अयोध्या में मनाया जाएगा।वहां भी चलने के लिये आप लोग रहें तैयार।सुनीता पटेल ने कहा कि प्रतापगढ़ में इतना ज्यादा भीड़ कर हमारी नेता अनुप्रिया पटेल हाथों को करे मजबूत वही राकेश पटेल ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर किया स्वागत और कहा कि पार्ट्री में आपलोग जुड़कर  पार्ट्री को मजबूत करें तभी अपनी मुखिया बहन अनुप्...

जिले के परिषदीय विद्यालयो को जल्द वितरित होगा टेबलेट - डाॅ गोरखनाथ पटेल

Image
जौनपुर। आई0सी0टी0 और डिजिटल इनिशिएटिव एवं इनोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनिटरिंग के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को  टेबलेट का वितरण किया जाने के तद्क्रम में जनपद को 4702 टेबलेट की आपूर्ति आज10 अक्टूबर 23 को संबंधित फर्म द्वारा कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया गया कि जनपद के परिषदीय  विद्यालयों में जल्द ही टैबलेट का वितरण कराकर विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को निपुण बनाने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। टेबलेट के माध्यम से विद्यालय में संचालन योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर पर जनपद एवं प्रदेश स्तर से सीधे मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

आखिर क्यों नहीं आये बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री?भक्तजनो के साथ जानें किसने किया है छल,आयोजन के पीछे जानें क्या है असली खेल?

Image
जौनपुर। आदि शक्ति मां शीतला चौकियां धाम के पास आयोजित हनुमंत कथा आयोजन कार्यक्रम में आयोजको द्वारा झूठ के सहारे समाज के लोगो के आस्था और विश्वास को ठेस पहुंचाने का जो खेल किया गया उसकी चर्चा अब प्रबुद्ध समाज में शुरू हो गयी है। धार्मिक मान्यताओ में विश्वास रखने वाली बड़ी संख्या में आवाम इंतजार करती रही कि बागेश्वर धाम के बाबा जी धीरेंद्र शास्त्री आयेगे उनका दर्शन होगा,साथ ही हनुमंत चरित्र कथा को प्रकाण्ड विद्धान पीठेश्वर राम भद्राचार्य का संबोधन सुनने को मिलेगा। जैसा कि आयोजक विगत एक माह से प्रचार कर रहे थे। यहां बता दे कि हनुमंत कथा आयोजन समिति द्वारा विगत एक माह से खूब प्रचार करते हुए होडिंग आदि लगा कर समाज में हिन्दू धर्मावलम्बियों को बताया जाता रहा कि इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रकाण्ड विद्धान पंडित राम भद्राचार्य के मुखार विन्द से भगवान हनुमान चरित्र कथा का वर्णन सुनने को मिलेगा इसी के साथ सभी को यह भी प्रचारित किया गया कि बागेश्वर धाम के बाबा जी भी आयेंगे लेकिन 06 अक्टूबर से शुरू हनुमंत कथा के लिए आयोजित कार्यक्रम की व्यास पीठ पर राम चन्द्र दास महराज ही नजर आये। कार्यक्...

एक क्लिक करते ही रजिस्ट्री का सभी डाटा होगा सामने कार्यवाई शुरू - राम अक्षयबर चौहान

Image
जौनपुर। रजिस्ट्री कार्यालयों के अभिलेखों का सभी डाटा बस अब एक क्लिक करते ही लोगों के सामने होगा, जिससे विभाग के कार्यो में पारदर्शिता बनी रहेगी। इसके लिए उप निबंधन कार्यालयों की 15 वर्षों की पत्रावलियों को ऑनलाइन किया जा रहा है। यह कार्य स्कैनिंग व डिजिटाइजेशन ऑफ डाक्यूमेंट्स के तहत चल रहा है। इसके लिए शासन स्तर से जिले को 38 कर्मचारी व छह से सात कम्प्यूटर, स्कैनर प्राप्त हुए है। अभी तक 20 फीसदी से अधिक काम पूरा किया जा चुका है। काम पूरा होने के बाद पत्रावलियों को खोजने के लिए रजिस्टर का पन्ना नहीं पलटना पड़ेगा। स्कैनिंग व डिजिटाइजेशन ऑफ डाक्यूमेंट्स के तहत 2002 से 25 दिसंबर 2017 तक के अभिलेखों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके तहत अभिलेखों को स्कैन करने के बाद उसको विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इसके बाद उसमें यह भी जिक्र किया जाएगा कि कितनी प्रापर्टी, कब खरीदी गई, कितने में बिकी है, बैनामे की सारी डिटेल अपलोड की जाएगी। इसके लिए सभी तहसीलों में अप्रैल 2023 से काम शुरू हो गया है। जिलेभर में 15 सालों का पांच लाख 87 हजार 314 अभिलेखों को ऑनलाइन किया जाना है। इसमें से अभी...

सौ रुपए के विवाद में डन्डे से पीट पीट कर हत्या ,अब पुलिस एफआईआर दर्ज जांच पड़ताल में जुटी

Image
जनपद मिर्जापुर स्थित अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव में सोमवार की रात को 100 रुपये को लेकर बच्चों के विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर में डंडे से प्रहार कर हत्या कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भोरमार माफी में बच्चों के पैसे के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों अचानक मारपीट हुआ । मुंशी राम का पुत्र 100 रुपये लेकर बिस्कुट लेने गया था। दुकान के पास एक लड़के ने उसका पैसा छिन लिया। मुंशी राम का पुत्र घर जाकर सारी बात बताया। मुंशी राम पैसा छिनने वाले लड़के के पास आया तो उसके पिता से विवाद हो गया। विवाद में विपक्षी द्वारा मुंशी राम (40) पुत्र सोनू राम  के सिर पर डण्डें से प्रहार कर दिया गया। जिससे चोट लगने से मुंशी राम घायल हो गए। परिजनों द्वारा मुंशी राम को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष अदलहाट राजकुमार सिंह व पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर व मृतक के भाई से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक...

यूपी में पिछले चुनाव में हारी 14 लोकसभा सीटो को जीतने के लिए जानें क्या है भाजपा का प्लान किस पर लगाएगी दांव

Image
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने विपक्ष के कब्जे वाली 14 सीटों सहित कुछ बड़ी सीटों पर दिग्गज चेहरों को चुनाव लड़ाने की तैयारी की है। मिशन 80 का लक्ष्य पूरा करने के लिए पार्टी फिल्मी सितारों से लेकर प्रशासनिक हल्कों की हस्तियों को भी चुनाव लड़ा सकती है। भाजपा ने प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि यदि लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो भी वर्ष 2019 से बड़ी जीत हासिल करनी है। ऐसे में एक-एक सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी मंथन में जुटी है। पार्टी के चुनावी सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर करीब 20 से 30 फीसदी तक मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जाएंगे। ऐसे में उनकी जगह योगी सरकार के कुछ मंत्रियों को भी चुनाव लड़ाने की तैयारी है। इनमें कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री भी शामिल हैं। भाजपा के एक उच्च पदस्थ सूत्र का कहना है कि प्रदेश की राजनीति के कई बड़े चेहरे चुनाव मैदान में नजर आएंगे। खासतौर पर पार्टी विपक्ष के कब्जे वाली 14 सीटों पर जीतने के लिए प्रत्याशी चयन पर मंथन कर रही है। इन सीटों पर जीत के लिए बसपा के कुछ मौजूदा सांसद ...

आशीष पटेल ने जातीय जन गणना की उठाई मांग,आखिर अब अपना दल एस विपक्ष के सुर में सुर क्यों मिला रहा है?

Image
जौनपुर। एनडीए का घटक अपना दल (एस) अब विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए जातीय जन गणना के मुद्दे की मांग अब सार्वजनिक रूप से उठाने लगा है। अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा, बाट-माप उपभोक्ता संरक्षण मंत्री आशीष पटेल ने जौनपुर में कहा कि अपना दल हमेशा से जातीय जनगणना के पक्ष में रही है। हमारी नीति स्थापना के समय से ही जाति जनगणना के पक्ष में रही है। अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी से इसके लिए कई बार बात भी की है। उन्होंने कहा की जाति जनगणना हमारी संवेदनाओं से जुड़ा हुआ विषय है। उन्होंने कहा कि सपा की उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार रही है तब उन्हें जातीय जनगणना की कभी याद नहीं आई। यह बातें उन्होंने सोमवार को वाजिदपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है। इसके साथ ही यह भी कहा कि एनडीए की सरकार ने पिछड़ों के लिए अनेकों कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए 80 सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि देवरिया कांड में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व उन्होंने अपना दल (एस) पार्टी की जौन...

जनपद की विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए जानें क्या कर रहे है विभागीय अधिकारी,और क्या है बजट

Image
जौनपुर। जनपद की विद्युत व्यवस्था को सुधारने की प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू करने का दावा किया जाने लगा है।जनपद के विभिन्न इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही निर्वाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। इसके लिए विद्युत विभाग की ओर से रिवैप्ड योजना के तहत करीब 400 करोड से नई लाइन, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, जर्जर तार व खंभे को बदला जाएगा। जिसका प्रस्ताव बनाकर शासनस्तर पर भेज दिया गया है। बजट स्वीकृति होने पर कार्य कराए जाएंगे। जिले में छह लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनकों 67 विद्युत उपकेंद्रों से आपूर्ति दी जाती है। ज्यादातर इलाकों में पुराने उपकरण के कारण तार जर्जर हो चुके है। इससे आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित होती है। जिससे उपभोगताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। फीडर की लंबाई अधिक होने से लाइनलॉस भी अधिक होता है। इस कमी को दूर करने के लिए बिजली विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए 16 नए सब स्टेशनों का निर्माण, पाॅवर परिवर्तकों की क्षमता में वृद्धी, 20 अतिरिक्त पावर परिवर्तक, 33 किलोमीटर नई लाइन एवं 36 जर्जर तारों को बदलने समेत अन्य कार्य किया जाएगा। जिसके लिए करीब 400 करोड़ का...