Posts

Showing posts from September 27, 2021

महंत नरेंद्र गिरी के मौत का सच तलाशने कभी भी जौनपुर आ सकती है सीबीआई

Image
प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत की सीबीआइ जांच की जद में जौनपुर भी आ सकता है। उनकी मौत के बाद खुटहन क्षेत्र का बिशुनपुर गांव चर्चा में आ गया है। इसकी वजह है इसी गांव का युवा शिष्य अभिषेक। गांव में आलीशान मकान बनवाकर अभिषेक ने गत वर्ष मई में तिलकोत्सव किया था। इसमें महंत नरेंद्र गिरि भी शामिल होने आए थे। लगभग दो एकड़ भूभाग में बने आलीशान भवन की कीमत पांच से छह करोड़ रुपये आंकी जा रही है। महंत की संदिग्ध मौत के बाद उनके शिष्य के स्वजन ने मुंह पर ताला लगा रखा है। गांव की बाजार में किराना व पशु आहार की दुकान चलाने वाले सत्य प्रकाश मिश्र के दो पुत्रों में अंबुज बड़ा व अभिषेक छोटा है। बचपन में दोनों शिक्षा-दीक्षा के लिए प्रयागराज चले गए। महज १२ वर्ष की अवस्था में अभिषेक बाघम्बरी अखाड़े से जुड़ गया। इसी दौरान अभिषेक महंत नरेंद्र गिरि के संपर्क में आकर उन्हीं के साथ रहने लगा। नक्शा के अनुसार इसके लिए दो एकड़ भूभाग की जरूरत थी। उनके पास दो बीघा ही भूमि उपलब्ध थी। बताते हैं कि बगल के किसान से एक बीघे भूमि का हस्तांतरण किया गया। बदले में किसान को उतनी ही भूमि के अलावा द

मरीज बन कर आये बदमाशो ने प्रधान पति को मारी गोली घायल पहुंचा ट्रामा सेंटर

Image
यूपी के सोनभद्र जिले के लोहरा गांव में बीती रात बदमाशों ने क्लीनिक के अंदर घुसकर ग्राम प्रधान के पति सुरेश बाबू को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ग्राम प्रधान मीरा के पति सुरेश बाबू उर्फ पुजारी (35) को सीएचसी मधुपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने घायल को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव की प्रधान मीरा देवी के पति सुरेश अपने घर मे ही क्लीनिक चलाते हैं। रविवार रात करीब 10:30 बजे दो व्यक्ति उपचार कराने के बहाने क्लीनिक पर पहुंचे। उसी दौरान बदमाशों ने सुरेश पर फायर कर दिया। पैर में गोली लगते ही सुरेश लहूलुहान होकर गिर गया और शोर मचाने लगा। शोर-गुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही फोर्स के साथ  चौकी इंचार्ज जैनेन्द्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। कुछ देर बाद कोतवाल सत्य नारायण मिश्र भी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन घायल को पीएससी मधुपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने घायल को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

सीएम का ऐलान किसानो को बिजली बिल में ब्याज से मिलेगी,जानें क्या है योजना

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अब किसानों को बिजली बकाए में एकमुश्त समाधान योजना के जरिए ब्याज माफ कर राहत दी जाएगी। सरकार जल्द एक अच्छी योजना लाने जा रही है। लखनऊ में सीएम याेगी ने किसानों से सीधा संवाद करते हुए अपनी और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। विपक्ष पर तीखे प्रहार भी किए। किसान सम्मेलन के बहाने भाजपा सरकार ने किसानों को साधने का प्रयास किया। सीएम ने कहा कि अगैती गन्ने का मूल्य 325 की जगह अब 350 रुपये, सामान्य का 315 की जगह 340 और रिजेक्टेड वैरायटी का 310 के स्थान पर 335 रुपए होगा।  सीएम ने निर्देश दिए कि अधिकारियों की कमेटी बनाकर परीक्षण करें और बताएं कि किसानों को बिजली के क्षेत्र में और क्या राहत दी जा सकती है। योगी बोले, किसानों की मांग पर सरकार ने पराली जलाने के सभी मुकदमे वापस लिए हैं। सरकार किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत हैं। राज्य की 119 चीनी मिलों को चलाकर इथेनॉल से जोड़ना है ताकि किसानों की आय और बढ़ सके। स्लाटर हाउस बंद हुए हैं। गौरक्षा अभियान के तहत गौशाला तो बनाई ही गई हैं। एक गाय का पालन करने वालों को भी सरकार 900