युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग जनपद जौनपुर के तत्वाधान में दिनांक 18 नवंबर 23 को जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद हसन महाविद्यालय जौनपुर में किया गया, जिसमें जनपद जौनपुर के विभिन्न विकास खण्डों के 15 से 23 वर्ष के कलाकार एवं युवक और महिला मंगल दल के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता एवं विशिष्ठ अतिथि धनंजय सिंह डीसीएफ चेयर मैन रहे। मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया उसके पश्चात आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि पीयूष गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सांस्कृतिक विधाओं एवं परंपरागत लोक संस्कृतियों के प्रति अभिरुचि उत्पन्न कर उनकी प्रस्तुति कराया जाना है। इस आयोजन के जरिए युवाओं को बदलते सांस्कृतिक परिवेश को जानने समझने का मौका मिलेगा। विशिष्ट अतिथि धनन्जय सिंह ने बताया कि महिलाओं को शारीरिक संवर्धन से संबंधित प्...