Posts

Showing posts from July 30, 2021

अधिवक्ता ने पत्नी वियोग में किया आत्महत्या पुलिस ने की विधिक कार्यवाई ,जानें घटना का कारण

Image
जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित अब्बोपुर गांव में एक अधिवक्ता ने पत्नी व सालों से हुए विवाद के चलते आज सुबह कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरवाजा न खुलने पर पड़ोस के एक व्यक्ति की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। मौके पर एक सुसाइड नोट पड़ा मिला। जिसमें लिखा है कि मौत का जिम्मेदार दोनों साले है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार अब्बोपुर गांव के 30 वर्षीय संतोष कुमार बिन्द पुत्र बंशूराम बिन्द जौनपुर दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता थे। उनकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय बरंगी में सहायक अध्यापिका हैं। दोनों की शादी के पांच साल बाद भी उन्हें कोई औलाद नहीं है।  घटना से एक दिन पूर्व मृतक अधिवक्ता के साले और ससुर उसके घर पर आए थे। किसी बात को लेकर अधिवक्ता और उसके साले के बीच काफी बहस हुई थी। बात इतनी बढ़ गई कि संतोष कुमार के ससुर अपनी बेटी को साथ लेकर मायके चले गए। घटना से रोती बिलखती मृतक की मां और ग्रामीणों की माने तो शुक्रवार की सुबह संतोष बिस्तर से उठकर बाहर टहलकर वापस लौटा। इस बीच अपनी

आरक्षण मुद्दे को लेकर निषाद समाज का प्रदर्शन,पुलिस से नोक-झोंक,फिर जन सभा

Image
जौनपुर। सर्वदलीय निषाद, कश्यप यूनियन के बैनर तले निषाद समाज की पदयात्रा युवा नेता कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में मथुरा से प्रारंभ होकर आगरा, फिरोजाबाद, ईटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, बाँदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, भदोही होते हुए आज जौनपुर पहुँची।  यात्रा का मुख्य उद्देश्य निषाद बिंद समाज को अनुसूचित जाति आरक्षण दिलाना है। जिले में पदयात्रा की शुरुआत सद्भावना पुल से हुई जहाँ पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने का प्रयास किया गया यात्रा को बल पूर्वक यात्रा को रोका गया जिसके बाद निषाद कश्यप बिंद सड़क जाम कर धरना दे दिया ततपश्चात समाज के मनोबल और संख्या बल को देखते हुए जल्द ही पुलिस प्रशासन ने अपने कदम वापस खींच लिए। विशाल जुलूस नारे लगाता हुआ अम्बेडकर तिराहे पर पहुँचकर सभा मे परिवर्तित हो गया। सभा को संबोधित करते हुए कुंवर सिंह निषाद  ने कहा कि अनुसूचित जाति आरक्षण को लेकर निषाद कश्यप मछुआरा समाज लंबे समय से आंदोलनरत है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इसे दर्ज किया था। परंतु 4 वर्ष से ज्यादा समय बीत गया सरकार आरक्षण देने में आनाकानी कर रही हैं। 

आवास शौचालय की खराब दशा देख डीएम हुए शख्त ब्लाक प्रेरक हटा, पूर्व प्रधान, सिक्रेटरी पर कार्यवाई का दिया आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमैथा में चौपाल लगाकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की हकीकत जाना । चौपाल में जिलाधिकारी ने विस्तार से प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय पेंशन संबंधी जानकारी प्राप्त की। गांव में आवास एवं शौचालय की स्थिति सही नहीं पाई गई जिस पर ब्लॉक प्रेरक को हटाने एवं तत्कालीन सचिव एवं ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देश दिया गया कि पिछले ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की विस्तृत जांच की जाएं। उन्होंने कहा कि गांव में कैंप लगाकर लोगों को पेंशन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने गांव में अवशेष  लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया।  गांव में कब्जा परिवर्तन का काम चल रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी ,एसओसी ,डीडीसी चकबंदी , तहसीलदार को गांव में चकबंदी की समस्या का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांव वाले विभागीय अधिकारियों का सहयोग

राज्यमंत्री के पत्र पर अब गोमती नदी पर शास्त्री पुल के बराबर टू लेन का पुल बनाने की मिली केंद्र से स्वीकृति

Image
जौनपुर । प्रदेश सरकार के आवास विकास व शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव के पत्र पर केन्दीय सड़क परिवहन एवं  राजमार्ग मंत्री नितिन गटकरी ने जौनपुर शहर स्थित गोमती नदी पर शास्त्री पुल के समानांतर टू लेन का एक नया पुल बनाने की स्वीकृती प्रदान कर दिया है। स्वीकृति आदेश की प्रति मंत्रालय द्वारा गिरीश चन्द यादव को भेजी गयी है।  इस संदर्भ में गिरीश चन्द यादव ने बताया कि विगत 23 दिसंबर 2020 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी जी को एक पत्र लिखकर इस बात का अनुरोध किया था कि आजमगढ़ से जौनपुर होकर प्रयागराज होकर प्रयागराज के हाईवे (पकड़ी चौराहे तक) मार्ग को फोरलेन से जोड़ने का कार्य चल रहा है जिसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है किन्तु जौनपुर शहर में गोमती नदी पर बना शास्त्री पुर मात्र 2 लेन का है जिस कारण इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पूर्ण रूप से जनता को नहीं मिल सकेगा शहर में जाम की स्थिति पूर्ववत बनी रहेगी। ऐसी दशा में गोमती नदी पर बने दो लेन पुल के पास दो लेन पुल का अलग से निर्माण कर आना अति आवश्यक है। पत्र के क

अपराधियों पर एसपी की बड़ी कार्यवाई पुलिस ने इन 25 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर आज जिले की पुलिस द्वारा 25 पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोला गया है। अब पुलिस द्वारा उन सभी अपराधियों जिनकी हिस्ट्रीशीट खुली है के गतिविधियों की निगरानी किया जायेगा। पुलिस का मानना है कि इससे अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा। पुलिस के अनुसार जिनकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी है उनका विवरण इस प्रकार है। 1.राजू यादव पुत्र समर ₹नाथ यादव ग्राम हीरापट्टी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर। 2.नितिन मौर्य पुत्र जयप्रकाश निवासी सिरकिना थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर। 3.रत्नाकर सिंह पुत्र स्वर्गीय संजय सिंह निवासी खलीलपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 4.दिवाकर बिंद पुत्र छोटेलाल सिंह निवासी ग्राम जपतापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 5.खीचडू बिंद पुत्र राजधारी निवासी जपतापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 6.दिनेश प्रजापति पुत्र रामनाथ प्रजापति निवासी हरखमलपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 7.विनोद यादव पुत्र गोपी यादव निवासी बेहटा थाना बक्सा जनपद जौनपुर। 8. प्रतीक सिंह पुत्र पंकज सिंह निवासी बेलहटा थाना बक्सा जनपद जौनपुर। 9. सुरेश ग

सरकारी काम छोड़कर अब बाबा विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट का प्रसाद जानें क्यों बेच रहा है विभाग

Image
जौनपुर। वाराणसी के मण्डलीय पीएमजी के आदेश पर जनपद का पोस्ट आफिस विभाग सरकारी काम को पीछे धकेलते हुए अब बाबा विश्वनाथ मंदिर के ट्रस्ट के प्रसाद की बिक्री को अपने प्राथमिकता में रखे हुए है। यह कार्य किसी एक जनपद में नहीं बल्कि मंडल के अधीन सभी जनपदों में प्रसाद बेचने का काम कराया जा रहा है। यह खबर वायरल होने पर सच का पता लगाया गया इसके जद में पीएमजी वाराणसी के के यादव का नाम सामने आया है।  इस मुद्दे पर जौनपुर के डाक अधीक्षक पी सी तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी प्रसाद बिक्री के लिए बाबा विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बने इसके बाद विभाग के जरिये इसे बेचने की योजना बनाया और वाराणसी मंडल के सभी जनपदों जौनपुर,  वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, मिर्जापुर , सोनभद्र, भदोही में प्रसाद बिक्री का कार्य जरिये पीआरआई कराया जा रहा है। बाबा विश्वनाथ के प्रसाद की कीमत 251 रूपये वसूले जा रहे है। जितना प्रसाद आया है उतना पैसा वाराणसी पहुंचना तय है कोई खरीदे न खरीदे यानी जबरिया विभाग के कर्मचारियों गले भी लगाया जा सकता है।  251 रूपये मूल्य वाले प्रसाद के पैकेट में कुल 11 साम

शादी के बाद दूल्हन छत से कूद कर भागी, पुलिस ने पकड़ा और खुली पोल तो पहुंच गयी जेल, जानें क्या है पूरा मामला

Image
शादी की रात एक दूल्हन छत पर से कूदकर भागने लगी। गनीमत यह रही कि गश्त कर रहे पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया। जब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस के नीचे जमीन खिसक गई। वह एक लुटेरी दुल्हन निकली जिसने पैसे लेकर शादी की थी।  मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है दरअसल, यह मामला भिंड जिले के गोरमी इलाके का है। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के कचनाव में सोनू जैन नामक दिव्यांग की शादी उसके परिचित उदल खटीक ने तय कराई, इसके बदले उसने सोनू से 90 हजार रुपये लिए। इसी बीच अचानक मंगलवार को उदल महिला को लेकर सोनू के घर पहुंच गया। महिला अनीता के साथ अरुण और जितेंद्र नामक दो और लोग पहुंच गए। यहां उदल ने सोनू जैन की शादी अनीता के साथ घर में ही परिवार के लोगों के सामने करवाई, सात फेरे भी लिए गए। मंगलसूत्र पहनाया गया, मांग भरी गई।  इसके बाद रात में ही सोनू के घर वालों ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया। जब सब अपने-अपने स्थान पर सोने चले गए तो रात के समय दुल्हन ने कुछ तबीयत खराब होने का बहाना किया और छत के रास्ते से पीछे कूदकर भाग गई, गश्त कर रही प

कुलसचिव पीयू ने बदला क ई कर्मचारियों का विभाग देखें सूची

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों का स्थानांतरण करते विभागो में बदलाव किया है।आदेश जारी करते हुए सभी कर्मचारियो को स्थानांतरित स्थानो पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।  स्थानांतरित कर्मचारियों की सूची निम्नवत है 

संजय मौर्य बने काशी प्रान्त पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सह मीडिया प्रभारी

Image
जौनपुर। विधानसभा चुनाव के तैयारियों में जुटी भाजपा ने काशी प्रान्त के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए जातीय समीकरण बैठाने का पूरा जतन किया है। इसका चुनाव में पार्टी को कितना लाभ मिलेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन सूची जारी होने के बाद नये पदाधिकारियों जोश उत्साह देखा जा रहा है।  पदाधिकारियों के इस चयन में जौनपुर मूल के निवासी संजय मौर्य को काशी प्रान्त पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है। श्री मौर्य ने बताया कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेदारी दी उस विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा। इनका मानना है कि इसका लाभ पार्टी को अच्छा मिलेगा।  हलाकि श्री मौर्य अपने राजनैतिक जीवन का लम्बा समय भाजपा की राजनीति में व्यतीत किया है विगत वर्ष मल्हनी के उप चुनाव के समय पार्टी के लिए बड़ा काम करते रहे जिसके परिणाम स्वरूप अब संगठन में जिम्मेदारी दी गई है। 

योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर मीयांपुर में 04 अगस्त से, मां शीतला को पहला निमंत्रण

Image
जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से जन जन को योग,आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वस्थ और खुशहाल रहनें के उद्देश्य के तहत पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में 4 अगस्त से 30 अगस्त तक नगर के मियांपुर स्थित मंगलम् मैरेज हॉल में योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि इस विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षुओं को अवस्थानुसार और रोगानुसार विविध प्रकार के आसन, व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों के साथ इन्टिग्रेटेड योगाभ्यास का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा जो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही सभी प्रकार की साध्य और असाध्य विमारियों के निदान में पूर्णतः कारगर होगी इसके अतिरिक्त योग के सैद्धांतिक पक्षों का भी विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा। तैयारियों के क्रम में शुक्रवार को शिविर के आयोजक पदाधिकारियों के द्वारा मां शीतला चौकियां को अपना प्रथम आमंत्रण पत्र भेंटकर जन जन को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा 4 अगस्त क

कीर्ति कुंज फर्म के मालिक नन्हे लाल वर्मा के आफिस घर पर आय कर विभाग का छापा

Image
  जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्वर्ण व्यवसायी  कीर्ति कुंज फर्म के एमडी नन्हे लाल वर्मा के घर और ऑफिस पर एक साथ आयकर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी से पूरे सर्राफा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। कर चोरी के शक में बीते 10 दिन के अंदर आय कर विभाग द्वारा जनपद यह दूसरा मौका है जब शहर में इनकम टैक्स की टीम ने छापामारी की कार्यवाई की है।  कुछ दिन पहले ही शराब एवं होटल कारोबारी ओमप्रकाश जायसवाल के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। अभी उस मामले को लोग भूले भी नहीं कि आज शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने कीर्ति कुंज ज्वेलर्स के एमडी के  यहां शहरी आवास एवं कार्यालय पर धमक पड़ी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के चहारसू चौराहा स्थित नन्हे लाल सेठ की दुकान है। वह कीर्ति कुंज के विभिन्न फर्मों के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आय कर विभाग के टीम ने छापामारी के दौरान सभी कर्मचारीयों सहित फर्म के प्रबंधक को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अभिलेखों की छानबीन शुरू कर दिया है टीम किसी को न तो अन्दर आने दे रही है नही किसी को बाहर निकलने की अनुमानित प्रदान कर रही है। सूत्र बताते है कि कीर्ति कुंज के मालिकान द

यूपी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अभी तक हाई कमान की स्वीकृति क्यों नहीं मिली है ? अब अगस्त के प्रथम सप्ताह में विस्तार की चर्चा

Image
विगत लगभग तीन माह से अनवरत चर्चा उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राजनैतिक गलियारे में खूब हो रही है लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार संभव नहीं हो सका है। हलांकि विस्तार का मामला भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व पीएम और गृह मंत्री के स्वीकृति पर जा कर अटकने की बातें कही जा रही है सूत्र बताते है कि हाईकमान की हरी झंडी मिलते ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।  कयास लगाया जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक विधान परिषद में चार सदस्यों के मनोनयन के पश्चात मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावनायें व्यक्त की जा रही है। मिली खबरों के मुताबिक कोर कमेटी ने मंत्रिमंडल विस्तार में योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चार से छह मंत्रियों का पैनल राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंप दिया है। भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा का नाम खासा चर्चा में है।  बता दें कि मंत्रिमंडल में ऐसी जातियों को भी प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है जिन्हें अभी तक जगह नहीं मिली है। मंत्रिमंडल विस्तार में काम के आधार पर मंत्रियों के विभाग बदलने प

कोरोना के तीसरी लहर की सुबगुबाहट के बीच प्रदेश में नये केश मिलते ही शासन हुआ सतर्क, स्वास्थ्य विभाग को दिया यह आदेश

Image
कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने अस्पतालों में ज़रूरी सुविधाओं को बढ़ाने का आदेश दे दिया है। वहीं, रोज़ाना आने वाले कोविड़-19 के मामलों में भी कमी दर्ज की जा रही है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 787 बची है। पिछले 24 घण्टों में 60 नए मामले ACS सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 'प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग तेज गति से संचालित है। विगत 24 घंटों में 2,51,287 सैंपल की जांच की गई। इसी अवधि में कोविड संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं।' उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 के बाद से कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर हुआ है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 787 रह गई है। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण का श्रेय मुख्यमंत्री जी की विशेष '3T' रणनीति को जाता है।'  वैक्सीन की 4.63 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी नवनीत सहगल ने बताया कि 'प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया युद्धस

उत्तर प्रदेश में आज से फिर शुरू होने जा रहा है मिशन शक्ति अभियान,जानें क्या है सरकार की योजना

Image
  महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश की योगी सरकार मिशन शक्ति अभियान फिर शुरू करने जा रही है।आज 30 जुलाई से इसका शुभारम्भ होने जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यक्तियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा। इसके अलावा जिले स्तर पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम भी आयोजित कराये जाएंगे। इनमें स्कूल, कॉलेज के अध्यापकों और प्रधानाचार्यों को भी जोड़ा जायेगा। कार्यक्रम के तहत महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए कौशल विकास विभाग द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया जाये तथा अधिक से अधिक रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 'मिशन शक्ति' के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में कृषि, पंचायती राज, राजस्व, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, युवा कल्याण, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास, चिकित्सा शिक्षा, संस्कृति, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, औद्योगिक विकास, ग