योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर मीयांपुर में 04 अगस्त से, मां शीतला को पहला निमंत्रण


जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से जन जन को योग,आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वस्थ और खुशहाल रहनें के उद्देश्य के तहत पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में 4 अगस्त से 30 अगस्त तक नगर के मियांपुर स्थित मंगलम् मैरेज हॉल में योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि इस विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षुओं को अवस्थानुसार और रोगानुसार विविध प्रकार के आसन, व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों के साथ इन्टिग्रेटेड योगाभ्यास का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा जो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही सभी प्रकार की साध्य और असाध्य विमारियों के निदान में पूर्णतः कारगर होगी इसके अतिरिक्त योग के सैद्धांतिक पक्षों का भी विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा। तैयारियों के क्रम में शुक्रवार को शिविर के आयोजक पदाधिकारियों के द्वारा मां शीतला चौकियां को अपना प्रथम आमंत्रण पत्र भेंटकर जन जन को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा 4 अगस्त को शाम 4 बजे हवन और यज्ञ के माध्यम से योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होना है।

इस मोके पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण,हरीनाथ यादव, राजीव सिन्हा, नवीन द्विवेद्वी,डा ध्रुवराज,उदय प्रताप, पंकज गौतम,अशोक यादव,डा चन्द्रसेन, मुन्ना चौहान, हंसराज चौधरी, दयाराम,रविन्द्र सिंह सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया