यूपी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अभी तक हाई कमान की स्वीकृति क्यों नहीं मिली है ? अब अगस्त के प्रथम सप्ताह में विस्तार की चर्चा



विगत लगभग तीन माह से अनवरत चर्चा उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राजनैतिक गलियारे में खूब हो रही है लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार संभव नहीं हो सका है। हलांकि विस्तार का मामला भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व पीएम और गृह मंत्री के स्वीकृति पर जा कर अटकने की बातें कही जा रही है सूत्र बताते है कि हाईकमान की हरी झंडी मिलते ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। 
कयास लगाया जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक विधान परिषद में चार सदस्यों के मनोनयन के पश्चात मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावनायें व्यक्त की जा रही है। मिली खबरों के मुताबिक कोर कमेटी ने मंत्रिमंडल विस्तार में योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चार से छह मंत्रियों का पैनल राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंप दिया है। भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा का नाम खासा चर्चा में है। 
बता दें कि मंत्रिमंडल में ऐसी जातियों को भी प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है जिन्हें अभी तक जगह नहीं मिली है। मंत्रिमंडल विस्तार में काम के आधार पर मंत्रियों के विभाग बदलने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जेपी नड्डा और महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ बातचीत हो चुकी है। 
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं उस समय एक बार फिर तेज हो गई जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल की दिल्ली में एक साथ मौजूद थे। वहीं विधान परिषद में मनोनीत कोटे के चार सदस्यों के नॉमीनेशन का मामला भी हाईकमान की मंजूरी के इंतजार में लटका है। बात दें कि प्रदेश अध्यक्ष ने कोर कमेटी से चर्चा के बाद दस नामों का पैनल राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा था। इन नामों में जितिन प्रसाद, निषाद पार्टी के संजय निषाद सहित अन्य लोगों के नाम खासा से चर्चा में है। उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से राय लेने के बाद ही लिया जाएगा। विस्तार करने के लिए बस राष्ट्रीय नेतृत्व की हरी झंडी का इंतजार है। नामों की सूची मिलते ही नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण और मंत्रियों के विभागों में बदलाव कर दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया