Posts

Showing posts from April 19, 2022

डा.उत्तम सिंह को एफएनबी में मिला देश में पहला रैंक

Image
जौनपुर। जिले के जाने माने वैद्य शिव सहाय सिंह के प्रपौत्र और प्रसिद्ध बाल चिकित्सक डा. विनोद कुमार सिंह के पुत्र डाॅ उत्तम सिंह ने एफएनबी (फेलो आफ नेशनल बोर्ड) की परीक्षा में देश पर प्रथम रैंक प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है।  डा. उत्तम सिंह ने केजीएमसी लखनऊ से एमबीबीएस करने के बाद सवाईमान सिंह मेडिकल साइंस जयपुर से एमएस किया। फिर आर्थो प्लास्टी (ज्वाइन्ट रिप्लेसमेंट) गंगा हास्पिटल कोयम्बटूर में एफएनबी कोर्स किया। नयी दिल्ली स्थिति श्री गंगा राम संस्थान में पिछले दिनों पूरे देश से एफएनबी कोर्स वाले छात्रों की 400 नम्बर की परीक्षा हुई जिसमें उत्तम सिंह ने 272 अंक पाकर प्रथम स्थान पाया।  इस उपलब्धि पर जिले के आईएमए अध्यक्ष डा. एन.के सिंह, डा. बीके सिंह, डा. एके मिश्र, डा. वीएस उपाध्याय, डा. सुभाष सिंह, डा. एचडी सिंह, डा. अजीत कपूर, डा. विनोद कन्नौजिया चिकित्सकों ने खुशी जतायी है।

अवैध खनन : खाकी, खादी और माफिया गठजोड़ का है असली खेल,कानून भी मौन

Image
खनन के खेल के पीछे एक नहीं तीन तीन ताकतें एक साथ लगी हुई है। जिनकी शह पर माफिया बेखौफ हैं। पुलिस-प्रशासन भी खामोश रहता है। मिट्टी या रेत का अवैध खनन हो या फिर मौरंग का अवैध धंधा। कहीं-न-कहीं, किसी-न-किसी सफेदपोश से इसके तार जुड़े रहते हैं। एक तरह से खनन माफिया उनकी सरपरस्ती में ही पनप रहे हैं। सफेदपोश भी मोटी कमाई कर रहे हैं। मिट्टी और रेत का बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने वाला बड़ा खनन माफिया का एक रिश्तेदार विधायक रहा है। सत्तारूढ दल का होने की वजह से उसका दबदबा रहा। इसलिए खनन माफिया बेखौफ अवैध कारोबार को अंजाम देते रहे। बताया जाता है कि पूरा खेल सफेदपोशों का ही है। उनके रिश्तेदार व करीबी ही अवैध खनन कराते हैं। ये सफेदपोशों को या तो सीधे लाभ पहुंचाते हैं, या चुनाव में मदद करते हैं। सफेदपोश हारे हो या जीते हो उनका दबदबा कायम रहता है। उनका रिश्तेदार धड़ल्ले से खनन करवाता है। नेता, खनन माफिया, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, सभी की मिलीभगत रहती है। जिम्मेदार ही खेल में शामिल होंगे तो कार्रवाई कैसे और कितनी होगी यह एक बड़ा सवाल है ? सफेदपोश ने कई खनन माफिया को शह दे रखी है।

योगी सरकार बगैर किसी गारंटी के अब श्रमिकों को देगी एक लाख रुपए का ऋण,था चुनावी वादा

Image
  योगी सरकार का अपने दूसरे कार्यकाल में गरीबों और श्रमिकों पर फोकस है। चुनावी वायदे के अनुरूप सरकार श्रमिकों को एक लाख तक का ऋण उपलब्ध कराएगी। इसके लिए किसी सिक्योरिटी (गारंटी) की जरूरत नहीं होगी। इस सुविधा के तहत सरकार पंजीकृत कामगारों को श्रमिक क्रेडिट कार्ड देगी। भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए इस वादे को पूरा किए जाने के लिए श्रम विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव से ऐन पहले योगी सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों के लिए 500 रुपये मासिक भत्ते का ऐलान किया था। हालांकि यह व्यवस्था चार महीने के लिए ही की गई थी। मगर इसका नतीजा यह हुआ कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने की होड़ मच गई। विभाग के सामने केंद्र द्वारा दिया गया 6 करोड़ 30 लाख पंजीकरण का टारगेट ही पहाड़ सा था, मगर भत्ते के फेर में रजिस्ट्रेशन 8 करोड़ 26 लाख पर जा पहुंचे। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में श्रमिकों से कई वादे किए हैं। इसमें उनके बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण के अलावा स्नातक तक की मुफ्त शिक्षा, बेटियों की शादी के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर एक लाख किए जाने, सभी निर्माण श्रमिकों को मु

पुण्य तिथि पर याद किये गए वैज्ञानिक डॉ शमीम हैदर

Image
जौनपुर। यंग साइंटिस्ट एवर्डेड स्वर्गीय डा.शमीम हैदर पूर्व प्रोफेसर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की पुण्य तिथि के मौके पर एएम सनबीम स्कूल के सभागार में मजलिस का आयोजन हुआ । मजलिस के उपरांत एएम.सनबीम स्कूल के प्रबंधक तहसीन अब्बास सोनी ने डाक्टर शमीम की जिंदगी पर प्रकाश डाला और सभी उपस्थिति लोगो से सूरे फातेहा पड़ने की गुज़ारिश की तत्तपशचात सोज़खानी डॉ एबाद साहब,हाजी समीर साहब ने की ।  मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना फ़जले मुमताज़ साहब ने अपने मखसूस अंदाज़ मे कहा कि दुश्मन जब भी वार करता है वह हमारे लिबास मे करता है इसे पहचानना बहुत ज़रूरी है इंसान खाली अपनी भौतिक ज़रूरतो पर धयान देता है अध्यातमिक (रूहानी) ज़रूरतो पर नही । रूह को बुलन्द करने पर ज़्यादा ध्यान नही देता है रूह की बुलन्दी से अल्लाह से ही कुरबत यानी नज़दीकी हासिल हो सकती है । उन्होंने कहा अगर अपनी नफ़स रूह को पाक रखना है तो हर तरह के हराम काम से बचे ,बुगज़ हसद से बचे पाकिज़ा गेज़ा खाए । उन्होंने हज़रत अब्बास अलमदार का मसायब पढ़कर यह पैगाम दिया कि हम कर्बला वालो से यह तालीम हासिल कर सकते है की किस तरह से हम समाज मे रिश्त

निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने भवनों के नक्शे को लेकर अभियंता को दिया यह शख्त आदेश

Image
जौनपुर। नगर मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया है कि नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिनमें आम जन मानस की सुविधाओं के दृष्टिगत कुछ निर्देश दिये गये, जिसमे विनियमित क्षेत्र जौनपुर के 1974 से गठन के पश्चात स्वीकृत भवन मानचित्रों को 20 अप्रैल 2022 तक वर्षवार वर्णानुक्रम में कम्प्यूटर में दर्ज कराये जाने हेतु अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र को निर्देशित किया गया। विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सदर तहसील के समस्त लेखपालों को बुलाकर एक बैठक की गयी जिसमें शहर में विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत भवन निर्माण के सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोखपालों को जांचकर निर्माण के सम्बन्ध में स्वीकृती प्राप्त की गयी है या नहीं, की जांचकर नक्शों की एक प्रति प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। भवन स्वामी द्वारा भवन मानचित्र उपलब्ध न कराये जाने की दशा में निर्माण की चौहददी, फोटो व बयान सहित अपनी रिपोर्ट नियत प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि कोई उत्कोच लेने की बात संज्ञान में आयी तो सम्बन्धित के विरू

जौनपुर में धारा 144 लागू जानें कब तक रहेगी प्रभावी

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा अवगत कराया है कि इस माह एवं आगामी माह में पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा तथा राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा संस्थान नोएडा, उत्तर प्रदेश की वार्षिक परीक्षाएं एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होनी है एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था कायम रखा जाना आवश्यक है। उपरोक्त के दृष्टिगत जनपद में धारा 144 द०प्र०सं० के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्कालीन प्रभाव से निषेधाज्ञा पारित किया जाता है।  उपरोक्त आदेश जनपद की सीमा में निवास करने वाले तथा प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर आदेश पारित होने से 17 जून 2022 तक प्रभावी रहेगा। उक्त अंश का उल्लंघन भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा।

सड़क पर उतरे डीएम एसपी ने किया पैदल मार्च,पहले अपील, फिर दिया यह शख्त निर्देश

Image
  जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा आगामी त्यौहार के मद्देनजर एवं सुरक्षा के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया और जनपदवासियों से त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील भी की गयी।  जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार हम सभी के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं और हम सभी के जीवन में नवीनता और उमंगता का संचार करते हैं , सभी लोग आपसी भाईचारे व एकता का परिचय देते हुए प्रेम पूर्वक त्यौहार को मनाये।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में प्रतिदिन प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर रूट मार्च किया जा रहा है,व्यापार संगठनों व धर्म गुरुओं से वार्ता की जा रही है जिससे आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाया जा सके।उन्होंने सभी को आश्वस्त किया है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, किसी प्रकार की समस्या  उत्पन्न नही होने दी जायेगी ।   इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

रोडवेज बस के धक्के से महिला की मौत युवक घायल चल रहा है इलाज कोई कार्रवाई नहीं ?

Image
जौनपुर। थाना चंदवक क्षेत्र स्थित आजमगढ़- वाराणसी मार्ग पर लेवरूवा गांव के पास बस के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गई । वहीं बाइक चालक युवक घायल हो गया। पुलिस को सूचित किये बगैर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कछवन गांव निवासी अजय यादव पुत्र सेचन यादव अपनी मां 52 वर्षीय चमेला देवी को बाइक से निहोरगंज,आजमगढ़ से लेकर घर आ रहा था। वह आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर लेवरूवा गांव के पास पहुंचा ही था कि वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रही रोडवेज बस ने जोरदार धक्का लग गया जिससे असंतुलित होकर दोनों सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया। जहां चमेला देवी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को कब्जे में लेकर घर लाये और अंत्येष्टि कर दिए। तो वही घायल बाइक चालक अजय का इलाज चल रहा है।

गड़ही खाते की जमीन पर कब्जा की शिकायत करने पर मिल रही धमकी एसडीएम ने दिये जांच के आदेश

Image
जौनपुर। गड़ही खाते की जमीन पर कब्जे की शिकायत करने पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को मारने पीटने की धमकी दी है। शिकायतकर्ता ने एसडीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की है। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के नरहन मौजा क्षेत्र के प्रदीप कुमार कमलापुरी की शिकायत है कि गांव के ही कुछ दबंगों के खिलाफ आराजी संख्या 2186 गड़ही खाते की जमीन को पाटकर कब्जा कर लिया है। जिसकी उसने एसडीएम से शिकायत की है। आरोप है कि कब्जा करने के बावत एसडीएम से शिकायत करने की जानकारी होने पर आरोपी बिफर गए हैं। आरोपी शिकायत पत्र उठा लेने का उन पर दबाव बना रहे हैं। नहीं उठाने पर उन्होंने उन्हें मारने पीटने की धमकी दी है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी बहुत ही फरेबी और मुकदमेबाज हैं। उसने एसडीएम से गुहार लगाई है।एसडीएम राकेश कुमार ने थाना प्रभारी, राजस्व निरीक्षक और हलका लेखपाल से पूरे मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

आधी रात को प्रेमिका से साथ पकड़ा गया सिपाही हुआ निलंबित, ग्रामीणो में गुस्सा

Image
पुलिस चौकी के पास रह रही प्रेमिका से मिलने आधी रात को पहुंचे एक सिपाही को पड़ोसियों ने घेर लिया। फजीहत होने के बाद सिपाही बिना कपड़ों के ही हाथ में चप्पल लेकर भाग निकला। गुस्‍साए ग्रामीणों के रुख को देखते हुए सिपाही को चौकी से हटा कर कोतवाली भेज दिया गया। बाद में एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। घटना पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली की घुंघचाई चौकी पर तैनात सिपाही को यहां तैनात हुए एक साल हो चुका है। इस बीच पड़ोस में रहने वाली एक महिला से उसकी नजदीकियां हो गईं। सिपाही के बारे में कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से वह नाइट ड्यूटी करने को उत्‍सुक रहता था। दरअसल, सिपाही महिला के घर के इर्द-गिर्द घूम कर अपनी ड्यूटी निभा रहा था। महिला के पति को दोनों के बारे में जानकारी नहीं थी। रविवार देर रात सिपाही मौका पाकर महिला से मिलने उसके घर पहुंच गया। आरोपी की फिराक में जाग रहे थे पड़ोसी उधर, पास-पड़ोस वालों को सिपाही की इस हरकत के बारे में पता चल गया था। वे पहले से ही उसके इंतजार में जाग रहे थे। सिपाही के प्रेमिका के घर में घुसने के थोड़़ी देर बाद पड़ोसियों ने उसे घेर लिया। खुद को घिरता देख

आखिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शिवपाल और आजम खान को क्यों मनाने के मूड में नहीं है जाने कारण

Image
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) में घमासान मचा हुआ है। सपा अध्यक्ष के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रुख शिवपाल यादव बगावत का मौन ऐलान कर चुके हैं। जेल में बंद और सपा के सबसे कद्दावर मुस्लिम चेहरा आजम खान का परिवार भी अखिलेश की बेरुखी से आहत है। चर्चा यह भी है कि शिवपाल और आजम साथ आकर किसी नए मोर्चे का गठन कर सकते हैं। इस बीच एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि क्या अखिलेश इन्हें मनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं? और यदि नहीं कर रहे हैं तो इसके पीछे क्या वजहें हो सकती हैं? राजनीतिक जानकारों की मानें तो समाजवादी पार्टी में भी कांग्रेस की तरह युवा बनाम प्रौढ़ की एक जंग है। मुलायम सिंह यादव ने जब से सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने की शुरुआत की तभी से विरासत की यह जंग चल रही है। 2012 में सपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुलायम सिंह यादव ने बेटे टीपू को अवध की गद्दी पर बिठा तो दिया, लेकिन वह एक ऐसे 'सुल्तान' बने रहे जिनके सेनापति और दीवान उनसे अधिक ताकतवर थे। इनमें शिवपाल और आजम खान भी शामिल थे। उस दौरान यह भी कहा जाता था कि यूपी में साढ़े