Posts

Showing posts from January 14, 2021

जियो के पोर्टफोलियो में बदलाव जाने कौन कौन चार प्लान हटे

Image
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियो फोन के रिचार्ज पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है। जियो ने JioPhone के 4 ऑल-इन-वन प्लान्स अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो से हटा दिए हैं। जियोफोन के यह प्लान 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के हैं। यह बात ओनलीटेक की रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो ने JioPhone के 4 प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है।  जियोफोन के लिए अब केवल 4 ऑल-इन-वन प्लान  इस बड़े बदलाव के बाद रिलायंस जियो केवल 4 ऑल-इन-वन प्लान्स ऑफर कर रही है। JioPhone के यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के हैं। रिलायंस जियो ने JioPhone के प्रीपेड पोर्टफोलियो में यह बड़ा बदलाव IUC चार्जेज खत्म करने के बाद उठाया है। जियो के प्लान्स में अब ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलने लगा है। यानी, जियो यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। JioPhone के 75 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में 50SMS भेजने की सहूलियत मिलती है।

मकर-संक्रान्ति पर्व एवं उसका महत्वडॉ. मनोज मिश्र

Image
  भारत में समय-समय पर हर पर्व को श्रद्धा, आस्था, हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाता है। पर्व एवं त्योहार प्रत्येक देश की संस्कृति तथा सभ्यता को उजागर करते हैं। भारत में पर्व, त्योहार और उत्सव पृथक-पृथक प्रदेशों में अलग-अलग ढंग से मनाये जाते हैं।   सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना ‘मकर-संक्रान्ति’ कहलाता है। इसी दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं। शास्त्रों में उत्तरायण की अवधि को देवताओं का दिन तथा दक्षिणायन को देवताओं की रात्रि कहा गया है। इस तरह मकर-संक्रान्ति एक प्रकार से देवताओं का प्रभातकाल है। इस दिन स्नान, दान, जप, तप, श्राद्ध तथा अनुष्ठान आदि का अत्यधिक महत्व है। कहते हैं कि इस अवसर पर किया गया दान सौ गुना होकर प्राप्त होता है। शास्त्रों में वर्णित है कि इस दिन घृत और कम्बल के दान का भी विशेष महत्व है। इसका दान करने वाला सम्पूर्ण भोगों को भोगकर मोक्ष को प्राप्त होता है।- माघे मासि महादेव यो दद्याद् घृतकम्बलम्। स भुक्त्वा सकलान् भोगान् अन्ते मोक्षं च विन्दति।।   मकर-संक्रान्ति के दिन गंगा स्नान तथा गंगा तट पर दान की विशेष महिमा है। तीर्थराज प्रयाग एवं गंगा सागर का

मकर-संक्रान्ति पर्व एवं उसका महत्व - डॉ. मनोज मिश्र

Image
 भारत में समय-समय पर हर पर्व को श्रद्धा, आस्था, हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाता है। पर्व एवं त्योहार प्रत्येक देश की संस्कृति तथा सभ्यता को उजागर करते हैं। यहां पर पर्व, त्योहार और उत्सव पृथक-पृथक प्रदेशों में अलग-अलग ढंग से मनाये जाते हैं।   सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना ‘मकर-संक्रान्ति’ कहलाता है। इसी दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं। शास्त्रों में उत्तरायण की अवधि को देवताओं का दिन तथा दक्षिणायन को देवताओं की रात्रि कहा गया है। इस तरह मकर-संक्रान्ति एक प्रकार से देवताओं का प्रभातकाल है। इस दिन स्नान, दान, जप, तप, श्राद्ध तथा अनुष्ठान आदि का अत्यधिक महत्व है। कहते हैं कि इस अवसर पर किया गया दान सौ गुना होकर प्राप्त होता है। शास्त्रों में वर्णित है कि इस दिन घृत और कम्बल के दान का भी विशेष महत्व है। इसका दान करने वाला सम्पूर्ण भोगों को भोगकर मोक्ष को प्राप्त होता है।- माघे मासि महादेव यो दद्याद् घृतकम्बलम्। स भुक्त्वा सकलान् भोगान् अन्ते मोक्षं च विन्दति।।   मकर-संक्रान्ति के दिन गंगा स्नान तथा गंगा तट पर दान की विशेष महिमा है। तीर्थराज प्रयाग एवं गंगा सागर का म

एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 1894 पदों पर भर्ती जल्द, CTET या TET पास होना होगा अनिवार्य, ऐसे बनेगी मेरिट

Image
उत्तर प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में 1894 पदों पर भर्ती की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय स्थित अपर निदेशक बेसिक कार्यालय की ओर से प्रधानाध्यापकों के 390 और सहायक अध्यापकों के 1504 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन न होने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के माध्यम से भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी।  सूत्रों के अनुसार फरवरी के दूसरे सप्ताह तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने 4 दिसंबर 2019 को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल अध्यापकों की भर्ती और सेवा की शर्तें) के सातवें संशोधन को मंजूरी दी थी। उसके बाद तमाम कोशिशों के बावजूद भर्ती शुरू नहीं हो सकी।  इस बीच शिक्षकों की कमी को लेकर फतेहपुर के एक जूनियर हाईस्कूलों के प्रबंधक ने हाईकोर्ट में याचिका कर दी। जिस पर हाईकोर्ट गंभीर है। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर जल्द भर्ती शुरू करने की तैयारी में है। पूर्व में चार हजार के आसपास रिक्त पद बताए जा रहे थे लेकिन आरटीई के मानकों के अनुरूप जिलों

आयोग की गाइडलाइंस: जानिए, हर गांव से ग्राम प्रधान पद के लिए कितने लोग भर सकेंगे पर्चा

Image
प्रदेश में इस बार पंचायत चुनाव में हर गांव से प्रधान पद के लिए 57 लोग पर्चा भर सकेंगे। पहले प्रधान पद की दावेदारी के लिए 47 ´पर्चे ही भरे जा सकते थे। जिला निर्वाचन पंचायत को शासन से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिये गाइड लाइन मिल गई है। पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, वार्ड मेंम्बर, जिला पंचायत सदस्य के लिये अलग-अलग चुनाव प्रक्रिया आई है। जिसमें सबसे बड़ी राहतभरी खबर दावेदारों के लिये हैं वह जल्दबाजी न करें और तय तारीख पर अपना नामांकन करायें। गांव-गांव पदों के साथ उनकी संख्या भी निर्वाचन आयोग ने भरपूर की है। इसमें एक वार्ड से सदस्य के लिए 18 पर्चा भरे जा सकेंगे। वहीं बीडीसी के लिये 36 पर्चा, ग्राम प्रधान के लिये 57 व जिला पंचायत सदस्य के लिये 53 लोग पर्चा भर सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्षों में संख्या 45 से 47 रहती थी लेकिन इस बार बढ़ा दी गई है। अब लोगों का मौका खाली न जायेगा वह भी अपनी दावेदारी कर सकेंगे और चुनाव लड़ सकेंगे। एक पद पर चार से ज्यादा नहीं भरा जायेगा पर्चा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन जारी हो गई

कोहरे ने एक बार फिर सूर्यदेव को हरा दिया और प्रदेश में अवाम ठंड मे ठिठुरने को मजबूर

Image
पूर्वांचल से पश्चिमान्चल तक ठंड से लोग बेहाल हो गये हैं। कोहरे ने एक बार फिर आज सूर्यदेव को हरा दिया। सर्दी की चपेट में आकर फतेहपुर में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग ने यूपी के सात जिलों में शीतलहर का फिर से अलर्ट जारी किया है, वहीं, पूरे यूपी में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। बता दें, बीते बुधवार को दिन भर धूप नहीं चमक सकी। वहीं, पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवा ने आम जनमानस को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। मौसम विभाग ने तीन दिन पहले यूपी में शीतलहर का अलर्ट जारी किया था। इसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में 13 जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी दी थी। उधर, बुधवार को दोबारा सात जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, कानपुर नगर, सोनभ्रद व पूर्वांचल के जिले और उसके आसपास इलाकों में 15 जनवरी तक शीतलहर चेतावनी दी है।  मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक पहाड़ों से आ रही उत्तरी- पश्चिमी हवा मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा रही है। ऐसे में कुछ जनपदों में जहां शीतलहर रहेगी, वहीं अन

केंद्र सरकार ने बदलाव के साथ छात्र वृति योजना को दी है स्वीकृत - शारदा प्रसाद चौधरी

Image
  जौनपुर। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगामी 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम बड़े परिवर्तन के साथ पास किया है। इससे बच्चे अपने उच्चतर शिक्षा को सफलता पूर्वक पूरा कर सकेंगे। इसमें करीब 59048 करोड़ खर्च होगा, जिसमें केंद्र सरकार 35534 करोड़ देगा और शेष लगभग 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा खर्च की जाएगी। ये बातें भाजपा के चकिया से विधायक शारदा प्रसाद चौधरी मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है।  उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण स्कीम में केंद्र सरकार की भागीदारी अधिक होगी। विधायक चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के बच्चों को बड़ा तोहफा दिया गया है, अनुसूचित जाति के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि को 5 गुना बढ़ा दिया गया है। केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से अनुसूचित जाति, गरीब और दलित समाज के लोगों के उत्थान के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं दे रही है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, जिलामंत्री एवं अनुसूचित मोर्चा के जि

डीएम ने जिला पंचायत के प्रशासक पद पर कार्यभार ग्रहण कर,किया कार्यो की समीक्षा

Image
जौनपुर। प्रशासक के रूप में जिलाधिकारी द्वारा  आज जिला पंचायत का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिला पंचायत के कार्यो की समीक्षा की गयी। उन्होंने समस्त अवर अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सम्बन्धित कार्य का 04 प्रतियों में प्राक्कलन लेकर ग्रामवासियों को कार्य के विश्लेषण लागत, लम्बाई, चौडाई एवं कार्य प्रारम्भ होने व समाप्ति की तिथि के विषय में अवगत करायें।  प्रत्येक कार्य स्थल पर सम्बन्धित अवर अभियन्ता, अभियन्ता एवं अपर मुख्य अधिकारी का मोबाईल नम्बर प्रसारित करे। 419 कार्यां जिनकी लागत मु0 4317.21 लाख रू0 है की निविदा पूर्ण हो चुकी है, उन्हें प्रत्येक दशा में युद्ध स्तर पर प्रारम्भ करते हुए गुणवत्ता परक ढ़ग से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। चतुर्थ राज्य वित्त के 34 कार्यां एवं 15 वॉ वित्त आयोग (अनटाईड ग्रान्ट) के 36 कार्यों जिनकी लागत मु0 1416.71 लाख रू0 है। इसकी निविदा चल रही है। निविदा प्रक्रिया एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करायें। कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जाये। जिला पंचायत चार शहीद तोरण द्वार का निर्माण कराये जाने की

घर से लापता तीन लड़कियों को पुलिस ने मात्र दस घन्टे के अन्दर किया बरामद

Image
  पुलिस अधीक्षक जौनपुर का अभिभावकों को  संदेश की तकनीकी मोबाइल बच्चों को देने के बाद उन पर नजर भी रखें कि वह उसका इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं    जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन एवं सर्विलांस की पुलिस टीम ने खुटहन थाना क्षेत्र से गायब हुईं तीन लड़कियों को मात्र 10 घन्टे में सकुशल बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है।    इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि गत 12जनवरी 21को थाना खुटहन पुलिस को रात्रि करीब 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि घर से विद्यालय के लिए निकली तीन लड़कियां विद्यालय नहीं पहुंची और अभी तक वापस घर नहीं आई है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्परता से खोजबीन शुरू किया। परिजनों से बच्चियों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि एक लड़की के पास मोबाइल है जो उसकी बहन ने उसे दिया है। मोबाइल नम्बर को सर्विलांस सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया। रात्रि के करीब 10.30 बजे सर्विलेंस सेल को मोबाइल की लोकेशन कानपुर प्राप्त हुई, पुनः मोबाइल बन्द हो गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा तत्काल पुलिस की एक टीम को कानपुर व एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया कि कही बच्चियाँ

यूपी में जब चलते चलते बस बन गयी आग का गोला मच गया हड़कंप, बस में टूरिस्ट सवार थे

Image
उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती बस में आग लग गयी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बस में 99 यात्री सवार थे और हरियाणा से बिहार के लिए ट्रेवल कर रहे थे। हालाँकि समय रहते पुलिस ने पहुँच यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया और हालत पर काबू पाया। दरअसल, बुधवार की शाम एक डबल डेकर बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, उसी दौरान आगरा एक्सप्रेस वे पुल से उतरते ही बस जैसे ही मोहान रोड पर आई, उसका टायर फट गया और आग लग गयी। आग के गोले की तरह बस रोड पर दौड़ती रही। बस मे यात्रियों में चीखपुकार मच गया। वहीं आग लगने से दहशत में आया चालक व क्लीनर बस रोक कर फरार हो गया। हालांकि धूं-धूूं कर जल रही बस को देख स्थानीय लोगो और राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस की मदद से बस में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। सभी को पास में स्थित सुधीर ढाबे के बगल में बने छप्पर में पहुचांया। बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। लेकिन बस में आग लगने से यात्रियों का सारा सामान जल कर खत्म हो गया। वहीं इस घटना से बस पूरी तरीके से जल कर राख हो गई। मौके पर प

कुलपति ने वितरित किया इसरो पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बुधवार को विश्वविद्यालय में संचालित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के  ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के प्रमाण पत्रों का वितरण किया। हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के देहरादून स्थित भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान ने अपने आउटरीच प्रोग्राम के अन्तर्गत ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का संचालन करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग को नोडल केंद्र के रूप में सम्मिलित किया था। विश्वविद्यालय में इसरो-आईआईआरएस आउटरीच प्रोग्राम के समन्वयक डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा पांच से अधिक ऑनलाइन कोर्सों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा चुका है, जिसमें विश्वविद्यालय एवं संबंधित कॉलेजों के करीब 40 छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं ऑनलाइन परीक्षा के उपरांत 10 छात्र उत्तीर्ण पाये गये जिनके प्रमाण पत्रों का वितरण कुलपति जी के द्वारा किया गया। इसरो के प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले वाले छात्रों एवं डॉ. श्रवण कुमार को कुलपति ने शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय के व