Posts

Showing posts from March 8, 2021

भिखारी की झोपड़ी से मिला लाखों रूपया, जाने पूरा मामला क्या है

Image
नगर कोतवाली क्षेत्र के डीसीएसके पीजी कालेज मोड़ पर कोरोना काल के दौरान हुई भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाले साधू की मौत के बाद रव‍िवार  को उनकी झोपड़ी से 1.56 लाख रुपये के सिक्के व नोट मिले। सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान और कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने कोतवाली में इसकी गिनती कराई तो एक-दो, पांच, 10 और 20 रुपये के नोट निकले। पुलिस ने बरामद पैसा जब्त कर लिया, आज पूरी रकम ट्रेजरी में जमा कराई गयी । डीसीएसके पीजी कालेज मोड़ में एक झोपड़ी में मौनी बाबा नाम के साधू रहते थे। कोरोना काल के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उनके कुछ अनुवायियों ने उनकी झोपड़ी खोलने की प्रशासन से मांग की थी। सोमवार को जब पुलिस ने झोपड़ी खोलवाई तो उसमें से चार बक्से निकले। जब बक्सों को खोलकर देखा गया तो बड़ी संख्या में सिक्के व नोट मिले। यह देख पुलिस ने इसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट को दी। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचे। पूरा सामान कोतवाली ले जाया गया। यहां जब सामान खोले जाने लगे तो सिक्के व नोट बड़ी मात्रा में पाए गए। यहां इनकी गिनती कराई गई। बरामद रकम में एक-दो, पांच और 10 रुपये के सिक्कोंं के अलावा 10-20 र

नकल सामग्री के साथ पकड़ा गये छात्रों के खिलाफ कार्यवाही

Image
तलाशी  में गुटखा,पान मसाला कराया गया परिसर से बाहर चेतावनी फिर नशीली सामग्री के साथ मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई  जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एलएल0बी0 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी, जिसमें छात्रों के पास (जेब) से बड़ी मात्रा में गुटखा, पान-मसाला इत्यादि बाहर कराया गया और छात्रोे को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया कि अब दोबारा वह गुटखा, पान-मसाला के साथ महाविद्यालय मे प्रवेश करने की दशा में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।आन्तरिक उड़ाका दल को निरीक्षण के दौरान एलएल0बी0 प्रथम सेमेस्टर के दो छात्र को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया जिस पर उनका रिस्टीकेशन कर दिया गया। जिसमें एक छात्र उमानाथ सिंह विधि, महाविद्यालय जौनपुर का एवं एक छात्र ओंकार नाथ विधि महाविद्यालय, मुंगराबादशाहपुर जौनपुर का है। महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला एवं उड़ाका दल व अनुशास्ता मण्डल के समस्त पदाधिकारियों ने अभियान चलाकर सभी कमरों की तलाशी ली एवं छात्रो को चेतावनी दी की वह किसी भी तरह के नकल सामग्री क

पेन्शनर्स एसोसिएशन की यलगार पुरानी पेंशन बहाली एवं मंहगाई के मुद्दे पर 27 अप्रैल को होगा प्रदर्शन

Image
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की मासिक बैठक अध्यक्ष सी0बी0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ओमकार नाथ मिश्र ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिये। स्वमी प्रसाद मिश्रा ने सेवानिवृत्त सृजन राम सीच पर्यवेक्षक शारदा सहायक खण्ड 36 के जी0पी0एफ0 का भुगतान दो वर्ष से न होने की बात बताई, जिसपर संघ ने रोष व्यक्त किया जिसपर तत्काल भुगतान कराने के लिए संगठन द्वारा अस्वाश्न दिया गया। संरक्षक इं0 आर0पी0 पांडेय ने सभी पेंशनरों के एकजुटता पर बल दिया। इसी तरह बैठक में उपस्थित राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पेंशनरों के मान सम्मान में बड़े से बड़ा संघर्ष करने का आश्वासन दिया। बैठक में वक्ताओं ने रोके गए महंगाई राहत की तत्काल बहाल करने की सरकार से मांग किया। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सी0बी0 सिंह ने सभी पेंशनरों को अपनी समस्या देने का सुझाव देते हुए अपने निकट रहने वाले पेंशनरों का हर तरह की सहायता का आवाहन करते हुए उनके कुशल क्षेम से निरंतर संगठन क

सस्ती दवाओं की राह में विश्वसनीयता का संकट और दुष्प्रचार बड़े रोड़े

Image
जौनपुर। "सस्ती दवा आमजन का अधिकार है" और इसे जन जन तक पहुंचाने के हर संभव यत्न प्रयत्न किए जाने चाहिए । जनपद के अग्रणी दवा विक्रेता संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जन औषधि दिवस पर आयोजित एक विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने यह मुद्दा उठाया । 'सस्ती दवाएं और आमजन तक पहुंच की रुकावटें' विषयक गोष्ठी जन औषधि दिवस के अवसर पर लाइन बाजार स्थित संगठन के कैंप कार्यालय में आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में दवा व्यवसायियों के साथ-साथ आम जनता से सीधे जुड़े राजनीतिज्ञ, चिकित्सक, पत्रकार समेत प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार रखे।गोष्ठी में विचार स्थापना करते हुए संगठन के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा कि जन औषधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वृहद दृष्टिकोण अपनाना होगा। तभी यह योजना हर जरूरतमंद तक पहुंच कर अपने उद्देश्यों को पूरा कर पाएगी। आज देश के लगभग 10 लाख से ज्यादा दवा व्यवसायियों का सहयोग लिए बिना इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष कुशवाहा ने केंद्र सरकार द्व

सीरत कमेटी ने जुलूस जश्ने मेराजुन्नबी के बाबत जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
जौनपुर। औलिया सीरत कमेटी हर साल जशने मेराजुन्नबी स०अ०व० व जुलूस मदहे सहाबा रज़ि० का आयोजन करती रही है इस साल भी जशने मेराजुन्नबी पूरी शानों शौकत के साथ मनाऐगी औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार में क़ौमी यकजहती और जलसा करती है और उसके बाद जुलूस मदहे सहाबा रज़ि० अपनी शानों शौकत के साथ शहर की सभी नात ख्वांग अन्जुमने नातिया कलाम पेश करती है और साथ ही साथ शहर के तमाम फन सिपाहगरि के अखाड़ेऊ अपने फन का मुज़ाहिरा करते है ये जुलूस औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार से निकलता हुआ सब्ज़ी बाज़ार, कोतवाली चौराहा, हरलालका रोड, चाहरसू चौराहा, शाही किला होता हुआ शाही अटाला मस्जिद पहुँच कर जलसे में तब्दील हो जाता है इस मौके पर जिलाधिकारी को अपनी माँगो लेकर एक ज्ञापन दिया  कमेटी के सदर शोएब खां अच्छे, जनरल सेक्रेटरी कमालुद्दीन अन्सारी, शम्स तबरेज़, अजीज फरीदी, अन्सार इदरीसी,अन्सार साबिर राजा, मो० आरिफ़, ताज मोहम्मद आदि रहे। 

केन्द्र और प्रदेश की सरकारें बेटियों के विकस हेतु तमाम योजनायें चला रही है - उपेन्द्र तिवारी

Image
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 150महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया  जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मां दुर्गा इंटर कॉलेज में जनपद जौनपुर का मेगा इवेन्ट आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 150 ऐसी महिलाओं जिन्होंने नारी सशक्तिकरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर उपेंद्र तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री / प्रभारी मंत्री ने सभी को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार  ज्ञापित करते हुए कहा कि महिलाओं की प्रतिभा निखारने एवं नारी सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मुख्यालय में बड़े काकार्यक्रम  के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में विभिन्न क्षे

बच्चों के साथ मां ही भगवान की तरह साथ नजर आती है - डांट अंकिता राज

Image
जौनपुर।  फतेहगंज स्थित माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी की अस्मिता एवं समाज निर्माण में उसकी भूमिका  याद दिलाने वाले नारी के सम्मान में अर्पित  कार्यक्रम का आयोजन उत्साहवर्धक तरीके से किया गया | छात्र छात्राओं के बीच एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गयी, जिसके माध्यम से उनमे नारी सशक्तिकरण एवम समाज में उनकी एक सामान भागीदारी को दर्शाते हुए समानता के अधिकार को बताया  गया |  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा अंकिता राज ( अध्यक्ष आकांक्षा समिति जौनपुर) ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की हर जगह भगवान नहीं मिल सकते है, लेकिन भगवान स्वरुप माँ हर वक्त साथ होती है । छात्र छात्राओं को जीवन की चुनौतियों से सामना करते हुए संयम के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर अरविन्द सिंह एवम विख्यात सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया तथा उपस्थित जनो को आश्वासन दिया की माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल जौनपुर में महिलाओ के उत्थान ,में हर समय कटिबद्ध रहेगा । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतीक्षा सिं

राज कालेज मेंअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति के तहत विविध कार्यक्रमआयोजित

Image
जौनपुर। राजा श्री कृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति  कार्यक्रम का हुआ आयोजन। इस अवसर पर स्वयसेवकों व सेविकाओं ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर प्राचार्य कैप्टन (डॉ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा किमहिलाओं की आवाज को ज्यादा से ज्यादा जगह मिलना महिला सशक्तिकरण की नींव है। जितनी ज्यादा महिला जनप्रतिनिधि, वकील, पायलट, उद्यमी, सैनिक, डॉक्टर, शिक्षक, लेखक, पत्रकार, खिलाड़ी, कलाकार...होंगी, ये दुनिया खूबसूरत और सशक्त लगेगी। मुख्य अतिथि डॉ किरन श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा) ने कहा किमहिला सशक्तिकरण सदैव सरकार की नीतियों का केंद्र बिंदु रहा है, और ये गर्व की बात है कि आज हमारी मातृशक्ति आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। विशिष्ट अतिथि चीफ प्राक्टर डॉ0 सुधा सिंह एवं शिक्षक प्रशिक्षण विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुनीता गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ

जौनपुर की आराध्या श्रीवास्तव बनी मिस पूर्वांचल

Image
जौनपुर। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सुर संगम ग्रुप द्वारा आयोजित जौनपुर में मिस पूर्वांचल का ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले सीजन वन दिनांक 7 मार्च रविवार 2021 को सिद्धार्थ उपवन जौनपुर में सकुशल संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि ऋतुराज श्रीवास्तव सीएमडी कैस्पर इंफ्रा डेवलपर्स लखनऊ, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन कैश कैस्पर इंफ्रा के डायरेक्टर राम सागर वर्मा, शाहगंज जौनपुर की चेयरमैन गीता जायसवाल रही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन नगरपालिका शाहगंज ओम प्रकाश जायसवाल ने की।  मिस पूर्वांचल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जौनपुर सहित जनपद  वाराणसी सुल्तानपुर इलाहाबाद आजमगढ़ के प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने अपना पूरा टैलेंट दिखाया इस कार्यक्रम में जूरी जज की भूमिका में डॉ अमरेंद्र गुप्ता खेतासराय,  पंकज पांडे जलालपुर किरण श्रीवास्तव, भावना मौर्या, शालिनी पांडे, अरुणा गुप्ता रही मुख्य जज की भूमिका में मुंबई से मिस इंडिया नार्थ अनन्या समर्थ और पूर्व में मिस लखनऊ डॉ आकांक्षा द्विवेदी डेंटिस्ट रही। सभी जजों ने अपना निष्पक्ष फैसला देते हुए आराध्या श्र

नई शिक्षा नीति से भारतीय भाषाओं का होगा संरक्षण - प्रो पुरोहित

Image
जौनपुर. उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर ऑनलाइन  सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया.  बतौर मुख्य वक्ता दून विश्वविद्यालय के प्रो एच सी पुरोहित ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न प्रावधानों और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति संस्कृत भाषा के साथ- साथ अन्य भारतीय भाषाओँ के संरक्षण एवं संवर्धन को प्रोत्साहित करने में सहायक होगी. इस योजना के लागू होने से विद्यार्थियों में प्राथमिक शिक्षा से ही परीक्षा को लेकर भय नहीं रहेगा. इससे उनका अलग तरीके से व्यक्तित्व का विकास होगा. उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से कौशल विकास की सुविधा स्वरोजगार और उद्यमिता के तरफ युवाओं को ले जाएगी. उन्होंने कहा कि शोध आधारित, शिक्षा और उपाधि आधारित विश्वविद्यालय स्थापित होने से शिक्षण और शोध सुचारू रूप से संचालित हो पाएंगे.  कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महा विद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्र

प्रबंध अध्ययन संकाय भवन में परीक्षाएं शुरूदोनों पालियों में 769 परीक्षार्थी हुए शामिल

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय भवन में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। प्रथम पाली की परीक्षा में शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया गया है। सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क जरूरी किया गया है। परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर रसिकेश ने बताया कि प्रथम पाली में लगभग 350 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। इसमें बीए-एलएलबी, बीकॉम (ऑनर्स) बी.फार्मा. एम.एससी. केमिस्ट्री, एम.एससी. अप्लाइड जियोलॉजी, एमएससी/एम ए. मैथ, एम.एससी. फिजिक्स, एम. ए.अप्लाइड साइकोलॉजी, एम.ए. मास काम के परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। द्वितीय पाली में 419 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। शांतिपूर्ण परीक्षा कराने और  शुचिता बनाए रखने के लिए आंतरिक टीम बनाई गई है, जो अपना काम सफलतापूर्वक कर रही है। परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षा का केंद्र इंजीनियरिंग संस्थान में भी है। इसमें बीसीए, एमसीए, बीटेक एवं एमटेक एवं प्रबंध अध्ययन संकाय में अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा चल रही है।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी के बलात्कारी को फांसी,जाने अब तक कितने अभियुक्तोंको हुईं फांसी

Image
जौनपुर। जनपद में दीवानी न्यायालय में आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बेटी के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त को अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो प्रथम के न्यायाधीश रवि कुमार यादव द्वारा फांसी की सजा के साथ 10 हजार रुपये के अर्थ दन्ड की सजा सुनाया है। इस तरह जिले की दीवानी न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा यह नौवीं फांसी की सजा रही है। इसके पहले 08 अभियुक्तों को विभिन्न अपराधों में फांसी की सजा दी जा चुकी है।  यहाँ बतादे कि विगत वर्ष 06अगस्त 2020 को अभियुक्त जनपद चन्दौली निवासी बाल गोविन्द उर्फ गोविन्दा ने थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित ग्राम कुम्भ से 11 वर्षीय एक बालिका का अपहरण किया बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दिया।क्रूरता की हदों को पार करते हुए हत्या के पश्चात मृतका के चेहरे पर तेजाब डाल कर जला दिया ताकि शिनाख्त न हो सके। लाश 08 अगस्त 2020 को गांव के खेत में बरामद हुई। इसके बाद मृतका के पिता कोलई उर्फ बाँके लाल की तहरीर पर मु.अ.सं. 186/ 20 से धारा 363, 302, 201, 376 एबी भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।  विवेचना के पश्चात पु

बच्ची के बलात्कारी को 8 माह बाद आज मिली फांसी की सजा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित कुम्भ गांव से निवासी 11 वर्षीय बच्ची का 6 अगस्त 2020 की रात आठ बजे दुराचार कर उसकी हत्या करने के दोषी बाल गोविंद को अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो एक्ट प्रथम प्रथम रवि यादव ने मृत्यु दंड व 10000 रुपये जुर्माने की सजा का सुनाया सोमवार को सुनाया। शनिवार को सुनवाई के बाद फैसला जज ने सुरक्षित कर लिया था। इस मामले की प्रतिदिन सुनवाई चली। मुकदमे की मानिटरिंग शासन से की जा रही है। मात्र 8माह में बलात्कारी को फांसी की सजा जनपद में चर्चा का बिषय बन गया है।   घटना की एफआइआर बालिका के पिता ने दर्ज कराया था। अभियोजन के अनुसार ईंट भट्टे पर काम करने वाला चंदौली निवासी बालगोविंद उर्फ गोविंदा अपने ससुराल मड़ियाहूं में रह रहा था। गत छह अगस्त 2020 की रात 11 वर्षीय बालिका व उसकी बहन को एक दुकान से टाफी -बिस्किट दिलाया। छोटी बहन को घर भेज दिया और मृतका को बहला फुसलाकर मक्के के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद गला व मुंह दबाकर हत्या कर दी।  इसके बाद चेहरे पर एसिड डालकर जला दिया और शव को खेत में छिपाकर भाग गया। छोटी बहन ने घर जाकर बताया तो घर वाले ख

कालजयी रचनाकार रहे पं0 रूप नरायन त्रिपाठी की पुण्य तिथि 09 मार्च को

Image
जौनपुर। रचनाओं में हृदय को छूने और पढ़ने वालों को अपने रस में पिरोने की अद्भुत क्षमता तथा गांव की कोमल महक, कौमार्य की कामुकता कविताओं में परिलक्षित करने वाले कालजयी रचनाकार थे पं0 रूप नारायण त्रिपाठी। जिनकी समस्त रचनाओं में भारतीयता और स्थानीयता का रंग उन्हें रेखांकित करने योग्य बनाता है। चैथे दशक के प्रारम्भिक वर्षों में स्वाधीनता लड़ाई से जुड़ उनकी अन्तःकरण की आत्मा कविता से जुड़ गयी। उन दिनों राष्ट्रगीत लिखने लगे, प्रभातफेरियों और कविता मंच से जुड़ गये साथ ही साथ समाचार पत्र के सम्पादन से भी जुडे रहे। छठवें दशक में उ0प्र0 सरकार द्वारा गठित लोक-साहित्य समिति में पं0 राहुल सांस्कृत्यायन द्वारा सार्थक दिशा बोध एवं डा0 विद्या निवास मिश्र के साथ लोकगीतों का संग्रह, लोकसाहित्य उन्नयन तत्वों की छानबीन कर विकास करते रहे। पंडित जी के व्यक्तित्व का विवरण अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। मानवीय संवेदना की झलक उनकी रचनाओं में साफ दिखती है। रमता जोगी बहता पानी मुक्तक काव्य में उनकी यह रचना इस बात को रेखांकित करती है कि मनुष्य का मानवीय पक्ष दुर्बल है और अन्तःकरण कलुषित है तो उसका जीवन व्य

रिस्तों को किया शर्मसारः भाई ने साथी संग मिल कर लूटा बहन की अस्मत, वीडियो बनाया किया ब्लैक मेल

Image
जौनपुर। वासना के वसीभूत दरिन्दों को रिस्तो सम्बन्धों का कोई मतलब नहीं उन्हें तो किसी के भी साथ अपनी वासना की भूख को मिटाने से ही सायद सरोकार होता है। जी हां ऐसे ही एक घटना से सम्बंधित घटना का मुकदमा न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर विवेचना शुरू किया है। मिली जानकारी के अनुसार मौसेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी नगर के शहाबुद्दीनपुर के निवासी बताए गए हैं। मामला यह है कि केराकत कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी वर्ष 2020 में शहर दवा लेने आई थी उसे उसका मौसेरा भाई मिल गया और उसकी नीयत खराब हुई तो अपने माया जाल में फंसा कर उसे अपने साथ बहाना बनाकर ले जा रहा था कि रास्ते में उसका एक मित्र भी मिल गया। दोनों उक्त बालिका को एक सुनसान स्थान पर ले गए और बारी-बारी उसके साथ जबरदस्ती मुंहकाला किया। साथ ही उसका वीडियो भी  बना डाला और बाद में धमकी दिया कि अगर मुंह खोली और इस बात को किसी से बताओगी तो यह वीडियो वायरल करके पूरे समाज में तुझे बदनाम कर दिया जाएगा और तुम कहीं की नहीं रहोगी। यह घटना यही तक सीमित नहीं रह