Posts

Showing posts from February 24, 2021

बेरोजगारो के लिए अच्छी खबरः खाध कारखाना गोरखपुर में स्थाई नौकरी

Image
खाद कारखाना में मशीनों की ठक-ठक से रोजगार का शंखनाद हो रहा है। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के खाद कारखाना की शुरुआत होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कहीं ब्वायलर की टेस्टिंग चल रही है तो कहीं गैस पाइप लाइन को ठीक करने का काम चल रहा है। खाद कारखाना में रेल बिछाने का काम भी आखिरी दौर में है। हर तरफ काम ही काम के बीच रोजगार की उम्मीदें भी परवान चढ़ रही हैं। खाद कारखाना, कार्यालय और खाद बिक्री के नेटवर्क में प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। पूर्वांचल के युवाओं को वरीयता देने से बेरोजगारों को रोजगार मिलने के भी अरमान पूरे होंगे। इन स्थाई पदों पर निकली भर्ती वाइस प्रेसीडेंट, चीफ मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, इंजीनियर, आफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए एचयूआरएल की वेबसाइट पर आवेदन मांगा गया है। साथ ही प्रोसेस, अमोनिया, इंजीनियरिंग सर्विस, आफसाइट व यूटिलिटीज, यूरिया प्रोडक्ट हैंडङ्क्षलग, मैकेनिकल, सिविल, एन्वायरमेंट एंड सेफ्टी, आइटी, एन्वायरमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोल, क्वालिटी एश्योरेंस एंड इंस्पेक्शन, एचआ

पंचायत चुनावःबोर्ड परीक्षा के बीच पंचायत चुनाव की गणना सम्भव

Image
यूपी में इस समय  पंचायत चुनाव  की तैयारियां चल रही हैं। अब बस पंचायतवार आरक्षण और चुनाव की तारीखों का इंतजर हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले ही आदेश दे रखा है कि चुनाव 30 अप्रैल से पहले हो जाए। ऐसे अब चुनाव आयाेग उसी डेट लाइन को ध्यान में रखकर तैयारियों पर जोर लगाए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नौ मंडल के कमिश्नर और डीएम के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि त्रिस्तरीय  पंचायत चुनाव  के दौरान ही बोर्ड परीक्षाएं भी हो रहीं होंगी। बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू हो रहीं हैं। यदि मतगणना की तिथि 24 अप्रैल के बाद होती है तो दिक्कत आ सकती है। ऐसी संभावना को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी फिर से मतगणना स्थलों को चेक कर लें। जिन विद्यालयों में सेंटर न हों, उन्हें मतगणना स्थल बनाने में परेशानी नहीं होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार एक चरण में ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए मतपत्र तो अलग-अलग होंगे, लेकिन इन्हें एक ही मतपेटिकाओं में डाला जाएगा। आगरा मंड

महिलाओं के लिये सीएम की जाने क्या है महत्वपूर्ण योजना

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ अभियान का सकारात्मक असर पड़ रहा है। 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इसके मद्देनजर ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिला सशक्तीकरण से संबंधित विभिन्न विभागीय आयोजन 26 फरवरी से ही शुरू कर दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान के प्रति समाज अब और जागरूक हो रहा है। उन्होंने राजस्व विभाग को घरौनी के तहत स्वामित्व का अधिकार घर की महिला को देने के निर्देश दिए।  मुख्यमंत्री ने यह बात मिशन शक्ति की अब तक हुई प्रगति की मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए सामुदायिक शौचालयों में महिला कर्मी की तैनाती शीघ्र की जाए। उन्होंने सभी जिलों में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक रिपोर्टिंग चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए, जहां महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के संबंध में सूचना दर्ज कर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुम

समन तामिल करने गयी पुलिस पर दबंगो का हमला, पीटा फाड़ दी वर्दी

Image
यूपी के कानपुर में दबंगों के घर समन कराने जाना सिपाहियों को महंगा पड़ गया। दबंग पिता-पुत्रों और उनके साथियों ने सिपाहियों को न केवल दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बल्क‌ि उनकी वर्दी भी फाड़ दी। किसी तरह उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और थाने में सूचना दी। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत दस के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कर्नलगंज थाने के सिपाही छोटेलाल के अनुसार सोमवार को एसीएमएम तृतीय के वहां से कर्नलगंज निवासी इरशाद के नाम पर वाहन का चालान न छुड़ाने पर समन जारी हुआ था। इसके चलते छोटेलाल हमराही राहुल वर्मा के साथ समन तामील कराने इरशाद के घर गए थे। छोटेलाल ने इरशाद से समन तामील करने को कहा तो उसने अपने पिता अंसार, भाई हसन के साथ मिलकर गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने शोर मचाते हुए अपने आठ-दस साथियों को भी बुला लिया। इससे पहले कि दोनों सिपाही उनके इरादे समझ पाते आरोपितों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोपितों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और वर्दी फाड़ दी। पुलिस से मारपीट होती देख भीड़ में शामिल कुछ लोग तो भाग निकले। किसी तरह जान बचाकर भागे