Posts

Showing posts from March 23, 2023

बेटी ने थानेदार से लगायी गुहार, मुझे मेरी सौतेली मां से बचा लीजिए सर,जानें क्या है दास्तान

Image
सौतेली मां के कहर से परेशान एक बेटी अपने छोटे भाई के साथ थाने पहुंच कर थानेदार से बोली, मुझे और मेरे छोटे भाई को सौतेली मां से बचाइए सर। वो हमें खाना नहीं देती। अक्सर मारती-पीटती है। दादा-दादी विरोध करते हैं तो उन्हें भी नहीं छोड़ती। हमारा जीवन नारकीय हो गया है सर। प्लीज बचा लीजिए। मऊ जिले के कोपागंज थाने पहुंची 16 वर्षीय किशोरी की बातें सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। 8 वर्षीय छोटे भाई के साथ थाने पहुंची किशोरी ने सौतेली मां और पिता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने समझा-बुझा कर किशोरी और उसके भाई को घर भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। भाई-बहन द्वारा उठाए गए इस कदम की पूरे कस्बे में जमकर सराहना होती रही। जानकारी के अनुसार कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला दोस्तपुरा की एक 16 वर्षीय किशोरी अपने 8 वर्षीय छोटे भाई के साथ गुरुवार दोपहर कोपागंज थाना पहुंची। किशोरी ने थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा से मिलकर अपनी सौतेली मां और पिता पर तरह-तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगी। किशोरी ने बताया कि उसकी मां की मौत के कुछ ही दिनों बाद पिता ने दूसरी शा

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जानें के तलाशे जा रहे है सियासी मायने

Image
जौनपुर। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने एक बार फिर पूर्व सांसद धनंजय सिंह को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। इससे समर्थकों में खुशी है। यूपी से धनंजय सिंह को अहम जिम्मेदारी मिलने से लोकसभा चुनाव में जेडीयू के सियासी मायने तलाशे जा रहे है। दो बार विधायक रहे धनंजय सिंह एक बार जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इनके पिता राजदेव सिंह भी रारी विधान सभा सीट से विधायक रह चुके हैं। एक बार फिर से राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर धनंजय सिंह ने बयान जारी किया कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह के साथ ही मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। इधर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि धनंजय सिंह को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर जेडीयू ने यूपी के पूर्वांचल को साधने के लिए बड़ा सियासी दांव चला है। नीतीश कुमार की पार्टी के इस फैसले को अब बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले इसे नीतीश कुमार का नया दांव माना जा रहा है। 2022 के यूपी विधानसभा के चुनाव में धनंजय सिंह जेडीयू के टिकट पर

पूर्वांचल में फिर सताने लगा कोरोना के संक्रमण का खतरा, स्वास्थ्य विभाग में खलबली

Image
जौनपुर। पूर्वांचल के जिलो में एक बार फिर कोरोना के केस मिलने लगे है। जनपद वाराणसी में पांच एक्टिव मरीजों का उपचार स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर लगने वाले टीके फरवरी माह से ही खत्म बताये जा रहे है। विशेषज्ञो की माने तो जो लोग तीसरी कोरोना की डोज का लाभ नहीं लिए है। इन्हें फिर कोरोना का डर सताने लगा है। हलांकि कोरोना के मरीज मिलने की खबर वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।वहीं दूसरी ओर इंफ्लुएंजा के तीन केस सामने आए है। इनमें वाराणसी, जौनपुर और मीरजापुर में एक-एक सामने आए है। एक साथ वायरस के आने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है।

संचारी रोग नियंत्रण की बैठक में डीएम ने दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण की प्रथम जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। वहीं दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाना है, जिसमें स्वास्थ्य नगर विकास पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास, शिक्षा चिकित्सा, दिव्यांग, जन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई सूचना विभाग, उद्यान विभाग रोग नियंत्रण हेतु संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जनमानस के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। बुखार के रोगियों की तलाश की जाएगी तथा नगर व क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था होगी।  जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायत और पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई रखी जाए ताकि कहीं भी जलभराव के कारण मच्छरजनित परिस्थितियां उत्पन्न न होने पाएं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित गतिविधियों को समय से संपादित करें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नालियों की सफा

दोहरा मुक्त जौनपुर उठी मांग, डीएम को दिया गया ज्ञापन, दोहरे के खिलाफ जल्द कार्रवाई का मिला अश्वासन

Image
युवाओ के मौत का कारक बनगया है जौनपुर का दोहरा जौनपुर। जनपद में बनने व बिकने वाले मीठे जहर दोहरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग वर्षो से होती चली आ रही है  तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट द्वारा वर्ष 2009 में दोहरे पर प्रभावी रोक  के लिए कार्यवाही की गईं दोहरे पर रोक लगाने के लिए  पूर्व के जिलाधिकारीयों द्वारा प्रभावी रोक के लिए प्रयास किया जाता रहा तथा जिलाधिकारी द्वारा जनपद जौनपुर के समस्त उपजिलाधिकारीयो को आदेशित किया गया कि क्षेत्राधिकारीगण का सहयोग लेते हुए दोहरा के निर्माण ,भंडारण व विक्रय पर प्रभावी रोक लगाया जाय तथा जनपद जौनपुर के समस्त दोहरा वासियों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया। दोहरा कारोबारियों द्वारा वर्तमान समय में दोहरा के स्थान पर पान मसाला के नाम से पुनः लाइसेंस प्राप्त कर लिया गया तथा वृह्द स्तर पर पुनः दोहरा वर्तमान  परिवर्तित नाम (पान मसाला) का व्यवसाय किया जा रहा है। जौनपुर में दोहरा खाने से युवाओ का एक बड़ा समूह पीड़ित हैं इसलिए विकास तिवारी व अतुल सिंह की अगुवाई में युवाओं का एक समूह जो पिछले कई वर्षों से दोहरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता चला आ रहा है। आज

जानें क्यों मान्यता है कि मां शीतला के दर्शन पूंजन के बाद ही मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन का भक्तो को मिलता है फल

Image
जौनपुर। चौकियां धाम मां शीतला का दर्शन करने के बाद ही विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने हेतु पूर्वाचल के श्रद्धालु जाते हैं। मान्यता है कि यहां के बाद ही वहां जाने पर लोगों की मिन्नतें पूर्ण होती है। यही कारण है कि पूर्वांचल के जिलो गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, फैजाबाद, आंबेडकरनगर सहित तमाम जनपदों के श्रद्धालुओं का तांता यहां मां के दरबार लगा रहता है। किवदंतियां हैं कि देवचंद माली के नाम पर शीतला चौकियां के गांव का नाम देवचंदपुर पड़ा। इनके परिवार में शीतल नाम की भक्त महिला थी। उसके पति की अल्पायु में ही मौत हो गई। इसके बाद वह सती हो गई। उसी सती स्थल पर ईंट की चौकी तथा पत्थर रखकर देवचंद पूजा-अर्चना करने लगे। यह घटना 1772 के आस-पास की बताई जाती है। धीरे-धीरे यह स्थान एक शक्तिपीठ के रूप में तब्दील हो गया। पौराणिकता जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर की दूरी पर पूर्वोत्तर की दिशा में मां शीतला चौकियां धाम है। मार्कण्डेय पुराण में उल्लिखित ‘शीतले तू जगन्नमाता, शीतले तू जगत्पिता, शीतले तू जगत्धात्री, शीतलाय नमो नम:’ से शीतला देवी की पौराणिकता का पता चलता है। यहां आने वाला

मृतक कमाल हुसैन के परिवार को सपा ने एक लाख रुपए की पहुंचाई सहायता राशि

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल जनपद के ग्राम लोहिन्दा हटिया रामनाथ, थाना सुजानगंज में कमाल हुसैन की हुई हत्या के बाद पीड़ित परिवार से विगत दिनों मिलने पहुंचा था। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार से घटना की पूरी जानकारी लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिया था पीड़ित गरीब परिवार के दर्द को संज्ञान में लेते हुए अखिलेश यादव  द्वारा एक लाख की सहायता राशि पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के द्वारा पीड़ित परिवार को दिया गया। पीड़ित परिवार ने कहा जिस तरह हमारे परिवार के गार्जियन की हत्या हुई और परिजनों को पीटा गया। न्याय और आर्थिक सहायता सरकार को देनी चाहिए थी लेकिन सहायता विपक्ष के नेता अखिलेश यादव द्वारा दिया जा रहा है। आज समाजवादी सरकार नहीं है लेकिन आर्थिक मदद देकर उन्होंने संदेश जरूर दिया है कि गरीब गुरबा कमजोर कि अगर कोई मदद कर सकता है तो सिर्फ इस देश में अखिलेश यादव कर सकते हैं। हमारा पूरा परिवार समाजवादी पार्टी का आभारी रहेगा। पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई व लालबहादुर यादव ने

कैसे बचे महिला की अस्मत जब सिपाही निकले बलात्कारी,थाने में एफआइआर दर्ज,विवेचना शुरू

Image
  महिला उत्पीड़न पर आखिर लगाम लगे भी तो कैसे लगे जब रक्षक ही भक्षक बन जाए। ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता की तहरीर पर फरिहां चौकी पर तैनात एक सिपाही के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। निजामाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस महकमे के शिकायत प्रकोष्ठ पर पत्रक देकर फरिहां चौकी पर तैनात सिपाही नफीस अहमद पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व गर्भवती होने पर गर्भपात करा देने का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि वह अप्रैल 2022 में किसी काम से फरिहां चौकी पर गई थी। जहां सिपाही नफीस अहमद ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद सिपाही ने उसे शहर के नरौली क्षेत्र स्थित एक होटल में बुला कर शादी करने की बात कहते हुए शारीरिक संबंध बनाया। जब वह शादी का दबाव बनाती तो एक माह का समय ले लेता था। बार-बार के संबंध से वह गर्भवती हो गई तो उसने दबाव बना कर गर्भपात भी करा दिया और इसके बाद शादी से भी इंकार कर दिया। जब वह चौकी पर पहुंच कर सिपाही पर शादी का दबाव बनाने लगी तो

आखिर दबंग बदमाशो ने युवती को गोली क्यों मारी, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में बुधवार की देर शाम दो मनबढ़ युवको ने एक युवती साक्षी यादव को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से घायल युवती को पहले सीएचसी केराकत फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को तब अंजाम दिया गया जब युवती चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लेने गई थी। घटना का कारण साफ नहीं है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है। युवती की शादी 10 मई को होनी है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मिली खबर के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव निवासी युवती बुधवार शाम अपने घर से लगभग 300 मीटर दूर स्थित एक जगह से पोतनी मिट्टी (चूल्हा बनाने के लिये) निकालने गई थी। आरोप है कि वहां पहले से ही ग्राम सभा के पसेवा निवासी दबंग युवक और उसका साथी मौजूद था। युवती के मुताबिक ग्राम सभा निवासी लड़का अंकुर यादव और उसके साथी ने गमछे से मुंह बांध रखा था। युवती कुछ समझ पाती इससे पहले ही मौजूद गांव के लड़के ने गोली चला दी। पैर में गोली लगते ही युवती चीखने-चिल्लाने लगी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के ही व्यक्ति ने