संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निपुण भारत की समीक्षा बैठक में डीएम हुए शख्त, इन अधिकारियों का कटा दो दिन का वेतन

चित्र
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जनपदीय टास्क फोर्स एवं निपुण भारत से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।बैठक में कायाकल्प से संबंधित प्रगति, निपुण भारत से संबंधित प्रगति पर खंड शिक्षा अधिकारी से समीक्षा। डीबीटी में अवशेष आधार कार्ड बनाने की समीक्षा, मध्यान भोजन की समीक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संतृप्तिकरण एवं पठन-पाठन की समीक्षा की गई। बैठक में रामपुर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी, महाराजगंज विकासखंड के एआरपी एवं धर्मापुर विकासखंड की शिक्षिका द्वारा अपने किए गए नवाचार का प्रदर्शन पीपीटी के माध्यम से किया गया। पीपीटी मे गलत रिपोर्टिंग और वाजिब जवाब न दे पाने के कारण जिला समन्वयक प्रशिक्षण शोभा तिवारी, जिला समन्वयक निर्माण रजा हसन और एस आर जी अखिलेश सिंह के दो दिन का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये उनके नवीनीकरण प्रतिवेदन मे उल्लेख के लिये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के के धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त हुयी। समस्त विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, सभी जिला समन्

बिजली विभाग में निदेशक चयन प्रक्रिया हुई रद्द, अफसरो पर लटकी कार्रवाई की तलवार

चित्र
ऊर्जा विभाग में 14 निदेशकों की चयन प्रक्रिया रद्द कर दी गई है। प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायतें मिलने पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने यह कार्रवाई की है। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन के अफसरों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उप्र. पावर कॉरपोरेशन, पावर ट्रांसमिशन, राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं सहयोगी वितरण कंपनियों में निदेशकों के 14 पदों के लिए 16 अक्तूबर, 2022 में चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए वरिष्ठ अभियंताओं ने साक्षात्कार दिए। पर नामों की घोषणा से पहले ही मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को साक्षात्कार में बुलाए गए अभियंताओं की शिकायतें मिलीं। जांच हुई तो अंतिम चयन सूची में शामिल कई की शिकायतें सही पाईं गईं। चयन प्रक्रिया में भी गड़बड़ी मिली। प्रकरण में ऊर्जा मंत्री ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा से जवाब मांगा था। पूछा था कि चयन समिति के सामने उपस्थित हुए अभ्यार्थियों में कितने अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया। साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाए गए लोगों की वजह भी पूछी गई थी। इसी तरह के कई अन्य सवाल पूछते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के नाम म

शाही किला में होगा जौनपुर महोत्सव, तैयारियों को लेकर मंत्री ने ली बैठक, दिया यह निर्देश

चित्र
जौनपुर।राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण  गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की उपस्थिति में जौनपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जौनपुर महोत्सव बनाए जाने के लिए 26, 27 एवं 28 मार्च 2023 की तिथियां तय की गई। दिनांक 26 मार्च 2023 को गोमती आरती, कवि सम्मेलन, 27 मार्च को स्थानीय कलाकारों के द्वारा लोक गायन एवं 28 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन, वॉलीवुड के सिंगर द्वारा प्रस्तुति किया जाएगा। महोत्सव का आयोजन शाही किला में किया जाएगा।  जिसके संबंध में मा० राज्यमंत्री जी के द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया गया कि वृहद अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाए।  नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी शहर एवं ट्रेफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान निर्बध रूप से बिजली उपलब्ध रहे।  अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि जन

राहुल के मुद्दे को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री पर ट्यूटर के जरिए दागा यह सवाल

चित्र
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब संसद सदस्य नहीं रहे। शुक्रवार को जारी लोकसभा सचिवालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, राहुल को सदन से अयोग्य माना गया है। उनके खिलाफ 2019 के मानहानि मामले में गुजरात की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। ऐसे में अब उनके समर्थन में कई विपक्षी पार्टी के लोग भी ट्वीट कर रहे हैं। वहीं अब राहुल गांधी की बहन प्र‍ियंका गांधी ने भी अपने भाई के लिए ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से सवाल किए हैं।  राहुल के समर्थन में प्र‍ियंका गांधी ने किया लंबा ट्वीट  भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया…. राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया...2/4 — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023 प्र‍ियंका गांधी ने पीएम मोदी को मेंशन करते हुए ट्वीट करते हुए पूछा क‍ि ''नरेंद मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक

क्या राहुल गाँधी भी अब इन्दिरा गाँधी की तरह विरोधियों के खिलाफ बन सकेंगे आंधी?

चित्र
 2019 के मानहानि मामले में गुजरात की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी। इस सियासी घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारे की चहलकदमी को बढ़ा दिया। इतिहास में ऐसी घटनाओं को और उसके आफ्टर इफेक्ट्स को याद किया जा रहा है। जब इंदिरा गांधी की सदस्यता गई थी तो अन्ततोगत्वा कांग्रेस को इसका फायदा मिला था, ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या कांग्रेस की मौजूदा टीम इस फैसले को राहुल के पक्ष में ला पाएगी, क्या राहुल गांधी भी इंदिरा की तरह विरोधियों के खिलाफ आंधी बन पाएंगे। यह घटना इमरजेंसी से पहले की है, 1971 में लोकसभा चुनावों के दौरान इंदिरा गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रही थीं, जहां से उनका सामना जननेता कहे जाने वाले राजनारायण से था। राजनारायण अपनी जीत को लेकर काफी हद तक आश्वस्त थे। यहां तक कि उन्होंने परिणामों के ऐलान से पहले ही जीत की रैली तक निकाल दी थी, लेकिन रिजल्ट उनके अनुमान के उलट आए। इंदिरा गांधी ने राजनारायण को एक लाख से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया। इस हार को राजनारायण ने खारिज कर दिया और वह इंसाफ के लिए कानून का दरवाजा खटखटाने पहुंचे। इलाहाबाद हाई को

क्षयरोग उन्मूलन अभियान में पीयू का सक्रिय योगदान : कुलसचिव

चित्र
समय पर दवा और पोषण लेते रहें क्षयरोगी:वित्त अधिकारी जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर एवं कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य के संरक्षकत्व में विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना भवन सभागार में क्षयरोग जागरूकता एवं पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलसचिव महेंद्र कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा क्षयरोग उन्मूलन अभियान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहा है एवं प्रधानमंत्री जी के 2025 तक भारत को क्षयरोग से मुक्त करने के अभियान में कदम से कदम मिलाकर अपना योगदान देने के लिए तत्पर है। अध्यक्षीय उद्बोधन में वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा क्षय रोगी समय पर दवा और पोषण लेते रहें जिससे वे शीघ्र ठीक हो सकें । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला के एमओआईसी डॉ अरुण कुमार ने क्षयरोगियों को क्षयरोग के विभिन्न लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.राकेश कुमार

14.64 करोड़ रुपए से सुधरेंगी जौनपुर की 110 जर्जर सड़के, बजट स्वीकृत

चित्र
जौनपुर।बदहाल हो चुकी जिले की कई सड़कों की दशा शीघ्र सुधारी जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से 14 करोड़ 64 लाख की स्वीकृति मिल गई है। पहली किस्त एक करोड़ 64 लाख रुपये आवंटित भी हो गई है। इस धनराशि से बक्शा, सिकरारा, सिरकोनी, जलालपुर, केराकत, डोभी, मुक्तीगंज क्षेत्रों के बदहाल सड़कों की विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण कराया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिले के कई प्रमुख सड़कों की हालत खस्ता है। गड्ढों के कारण राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है। इनकी मरम्मत की लगातार मांग की जा रही थी। पिछले दिनों जिले के लोक निर्माण विभाग दो की ओर से कई सड़कों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। इसमें से 110 सड़कों जिनकी लंबाई 28.52 किलोमीटर की विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण करने के लिए 14 करोड़ 64 लाख की स्वीकृति मिल गई। जिसमें से एक करोड़ 46 लाख का बजट आवंटन हुआ है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सड़कों पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सिकरारा क्षेत्र में सिकरारा से सीतलगंज 17 किलोमीटर, लालाबाजार से शिवगुलामगंज छह किलोमीटर, भभौरी गोदाम से दुदौली होते हुए टेकारी तक, भी

स्नान करने गये किशोर की पानी में डूबने से मौत, हत्या या दुर्घटना जांच शुरू

चित्र
जौनपुर। थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजापुर प्रथम में दोस्त के साथ तालाब में स्नान करने गए 15 वर्षीय किशोर की तालाब में डूब जानें से मौत हो गई। किशोर की बहन ने साथ नहाने गये दोस्त के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दें मड़ियाहूं कोतवाली के राजापुर प्रथम गांव में बृहस्पतिवार को  स्व.राजनाथ गौतम का 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार गौतम अपने दोस्त के साथ घर से 200 मीटर दूर पश्चिम तरफ स्थित लालजी पटेल के तालाब में नहाने के लिए गया था। थोड़ी देर बाद ही उसका दोस्त तालाब में डूबने की बात कहते  हुए चिल्लाते घर की तरफ भागा। जिसके बाद गांव के लोगों ने तालाब से अमित के शव को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना पाकर मृतक की मां तारा देवी एवं बहन बिंदु देवी रोते हुए तालाब के पास पहुंचीं। उसके साथ ही बस्ती के सैकड़ों लोग भी तालाब पर पहुंच गए। मां तारा देवी ने अपने बेटे को उलट पलट कर देखा किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं दिखाई पड़ा। तुरंत परिजनों ने

बेटी ने थानेदार से लगायी गुहार, मुझे मेरी सौतेली मां से बचा लीजिए सर,जानें क्या है दास्तान

चित्र
सौतेली मां के कहर से परेशान एक बेटी अपने छोटे भाई के साथ थाने पहुंच कर थानेदार से बोली, मुझे और मेरे छोटे भाई को सौतेली मां से बचाइए सर। वो हमें खाना नहीं देती। अक्सर मारती-पीटती है। दादा-दादी विरोध करते हैं तो उन्हें भी नहीं छोड़ती। हमारा जीवन नारकीय हो गया है सर। प्लीज बचा लीजिए। मऊ जिले के कोपागंज थाने पहुंची 16 वर्षीय किशोरी की बातें सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। 8 वर्षीय छोटे भाई के साथ थाने पहुंची किशोरी ने सौतेली मां और पिता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने समझा-बुझा कर किशोरी और उसके भाई को घर भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। भाई-बहन द्वारा उठाए गए इस कदम की पूरे कस्बे में जमकर सराहना होती रही। जानकारी के अनुसार कोपागंज नगर पंचायत के मोहल्ला दोस्तपुरा की एक 16 वर्षीय किशोरी अपने 8 वर्षीय छोटे भाई के साथ गुरुवार दोपहर कोपागंज थाना पहुंची। किशोरी ने थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा से मिलकर अपनी सौतेली मां और पिता पर तरह-तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगी। किशोरी ने बताया कि उसकी मां की मौत के कुछ ही दिनों बाद पिता ने दूसरी शा

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जानें के तलाशे जा रहे है सियासी मायने

चित्र
जौनपुर। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने एक बार फिर पूर्व सांसद धनंजय सिंह को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। इससे समर्थकों में खुशी है। यूपी से धनंजय सिंह को अहम जिम्मेदारी मिलने से लोकसभा चुनाव में जेडीयू के सियासी मायने तलाशे जा रहे है। दो बार विधायक रहे धनंजय सिंह एक बार जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इनके पिता राजदेव सिंह भी रारी विधान सभा सीट से विधायक रह चुके हैं। एक बार फिर से राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर धनंजय सिंह ने बयान जारी किया कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह के साथ ही मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। इधर, राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि धनंजय सिंह को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर जेडीयू ने यूपी के पूर्वांचल को साधने के लिए बड़ा सियासी दांव चला है। नीतीश कुमार की पार्टी के इस फैसले को अब बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले इसे नीतीश कुमार का नया दांव माना जा रहा है। 2022 के यूपी विधानसभा के चुनाव में धनंजय सिंह जेडीयू के टिकट पर

पूर्वांचल में फिर सताने लगा कोरोना के संक्रमण का खतरा, स्वास्थ्य विभाग में खलबली

चित्र
जौनपुर। पूर्वांचल के जिलो में एक बार फिर कोरोना के केस मिलने लगे है। जनपद वाराणसी में पांच एक्टिव मरीजों का उपचार स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर लगने वाले टीके फरवरी माह से ही खत्म बताये जा रहे है। विशेषज्ञो की माने तो जो लोग तीसरी कोरोना की डोज का लाभ नहीं लिए है। इन्हें फिर कोरोना का डर सताने लगा है। हलांकि कोरोना के मरीज मिलने की खबर वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।वहीं दूसरी ओर इंफ्लुएंजा के तीन केस सामने आए है। इनमें वाराणसी, जौनपुर और मीरजापुर में एक-एक सामने आए है। एक साथ वायरस के आने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है।

संचारी रोग नियंत्रण की बैठक में डीएम ने दिया यह शख्त निर्देश

चित्र
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण की प्रथम जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। वहीं दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाना है, जिसमें स्वास्थ्य नगर विकास पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास, शिक्षा चिकित्सा, दिव्यांग, जन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई सूचना विभाग, उद्यान विभाग रोग नियंत्रण हेतु संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जनमानस के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। बुखार के रोगियों की तलाश की जाएगी तथा नगर व क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था होगी।  जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायत और पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई रखी जाए ताकि कहीं भी जलभराव के कारण मच्छरजनित परिस्थितियां उत्पन्न न होने पाएं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित गतिविधियों को समय से संपादित करें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नालियों की सफा

दोहरा मुक्त जौनपुर उठी मांग, डीएम को दिया गया ज्ञापन, दोहरे के खिलाफ जल्द कार्रवाई का मिला अश्वासन

चित्र
युवाओ के मौत का कारक बनगया है जौनपुर का दोहरा जौनपुर। जनपद में बनने व बिकने वाले मीठे जहर दोहरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग वर्षो से होती चली आ रही है  तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट द्वारा वर्ष 2009 में दोहरे पर प्रभावी रोक  के लिए कार्यवाही की गईं दोहरे पर रोक लगाने के लिए  पूर्व के जिलाधिकारीयों द्वारा प्रभावी रोक के लिए प्रयास किया जाता रहा तथा जिलाधिकारी द्वारा जनपद जौनपुर के समस्त उपजिलाधिकारीयो को आदेशित किया गया कि क्षेत्राधिकारीगण का सहयोग लेते हुए दोहरा के निर्माण ,भंडारण व विक्रय पर प्रभावी रोक लगाया जाय तथा जनपद जौनपुर के समस्त दोहरा वासियों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया। दोहरा कारोबारियों द्वारा वर्तमान समय में दोहरा के स्थान पर पान मसाला के नाम से पुनः लाइसेंस प्राप्त कर लिया गया तथा वृह्द स्तर पर पुनः दोहरा वर्तमान  परिवर्तित नाम (पान मसाला) का व्यवसाय किया जा रहा है। जौनपुर में दोहरा खाने से युवाओ का एक बड़ा समूह पीड़ित हैं इसलिए विकास तिवारी व अतुल सिंह की अगुवाई में युवाओं का एक समूह जो पिछले कई वर्षों से दोहरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता चला आ रहा है। आज

जानें क्यों मान्यता है कि मां शीतला के दर्शन पूंजन के बाद ही मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन का भक्तो को मिलता है फल

चित्र
जौनपुर। चौकियां धाम मां शीतला का दर्शन करने के बाद ही विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने हेतु पूर्वाचल के श्रद्धालु जाते हैं। मान्यता है कि यहां के बाद ही वहां जाने पर लोगों की मिन्नतें पूर्ण होती है। यही कारण है कि पूर्वांचल के जिलो गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, फैजाबाद, आंबेडकरनगर सहित तमाम जनपदों के श्रद्धालुओं का तांता यहां मां के दरबार लगा रहता है। किवदंतियां हैं कि देवचंद माली के नाम पर शीतला चौकियां के गांव का नाम देवचंदपुर पड़ा। इनके परिवार में शीतल नाम की भक्त महिला थी। उसके पति की अल्पायु में ही मौत हो गई। इसके बाद वह सती हो गई। उसी सती स्थल पर ईंट की चौकी तथा पत्थर रखकर देवचंद पूजा-अर्चना करने लगे। यह घटना 1772 के आस-पास की बताई जाती है। धीरे-धीरे यह स्थान एक शक्तिपीठ के रूप में तब्दील हो गया। पौराणिकता जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर की दूरी पर पूर्वोत्तर की दिशा में मां शीतला चौकियां धाम है। मार्कण्डेय पुराण में उल्लिखित ‘शीतले तू जगन्नमाता, शीतले तू जगत्पिता, शीतले तू जगत्धात्री, शीतलाय नमो नम:’ से शीतला देवी की पौराणिकता का पता चलता है। यहां आने वाला

मृतक कमाल हुसैन के परिवार को सपा ने एक लाख रुपए की पहुंचाई सहायता राशि

चित्र
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल जनपद के ग्राम लोहिन्दा हटिया रामनाथ, थाना सुजानगंज में कमाल हुसैन की हुई हत्या के बाद पीड़ित परिवार से विगत दिनों मिलने पहुंचा था। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार से घटना की पूरी जानकारी लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दिया था पीड़ित गरीब परिवार के दर्द को संज्ञान में लेते हुए अखिलेश यादव  द्वारा एक लाख की सहायता राशि पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के द्वारा पीड़ित परिवार को दिया गया। पीड़ित परिवार ने कहा जिस तरह हमारे परिवार के गार्जियन की हत्या हुई और परिजनों को पीटा गया। न्याय और आर्थिक सहायता सरकार को देनी चाहिए थी लेकिन सहायता विपक्ष के नेता अखिलेश यादव द्वारा दिया जा रहा है। आज समाजवादी सरकार नहीं है लेकिन आर्थिक मदद देकर उन्होंने संदेश जरूर दिया है कि गरीब गुरबा कमजोर कि अगर कोई मदद कर सकता है तो सिर्फ इस देश में अखिलेश यादव कर सकते हैं। हमारा पूरा परिवार समाजवादी पार्टी का आभारी रहेगा। पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई व लालबहादुर यादव ने

कैसे बचे महिला की अस्मत जब सिपाही निकले बलात्कारी,थाने में एफआइआर दर्ज,विवेचना शुरू

चित्र
  महिला उत्पीड़न पर आखिर लगाम लगे भी तो कैसे लगे जब रक्षक ही भक्षक बन जाए। ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता की तहरीर पर फरिहां चौकी पर तैनात एक सिपाही के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। निजामाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस महकमे के शिकायत प्रकोष्ठ पर पत्रक देकर फरिहां चौकी पर तैनात सिपाही नफीस अहमद पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व गर्भवती होने पर गर्भपात करा देने का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि वह अप्रैल 2022 में किसी काम से फरिहां चौकी पर गई थी। जहां सिपाही नफीस अहमद ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद सिपाही ने उसे शहर के नरौली क्षेत्र स्थित एक होटल में बुला कर शादी करने की बात कहते हुए शारीरिक संबंध बनाया। जब वह शादी का दबाव बनाती तो एक माह का समय ले लेता था। बार-बार के संबंध से वह गर्भवती हो गई तो उसने दबाव बना कर गर्भपात भी करा दिया और इसके बाद शादी से भी इंकार कर दिया। जब वह चौकी पर पहुंच कर सिपाही पर शादी का दबाव बनाने लगी तो

आखिर दबंग बदमाशो ने युवती को गोली क्यों मारी, पुलिस छानबीन में जुटी

चित्र
जौनपुर। थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में बुधवार की देर शाम दो मनबढ़ युवको ने एक युवती साक्षी यादव को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से घायल युवती को पहले सीएचसी केराकत फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को तब अंजाम दिया गया जब युवती चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लेने गई थी। घटना का कारण साफ नहीं है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है। युवती की शादी 10 मई को होनी है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मिली खबर के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव निवासी युवती बुधवार शाम अपने घर से लगभग 300 मीटर दूर स्थित एक जगह से पोतनी मिट्टी (चूल्हा बनाने के लिये) निकालने गई थी। आरोप है कि वहां पहले से ही ग्राम सभा के पसेवा निवासी दबंग युवक और उसका साथी मौजूद था। युवती के मुताबिक ग्राम सभा निवासी लड़का अंकुर यादव और उसके साथी ने गमछे से मुंह बांध रखा था। युवती कुछ समझ पाती इससे पहले ही मौजूद गांव के लड़के ने गोली चला दी। पैर में गोली लगते ही युवती चीखने-चिल्लाने लगी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के ही व्यक्ति ने

देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की आधार शिला रखेगे पीएम मोदी, जानें क्या है तैयारियाँ

चित्र
24 मार्च 23 को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। तय हुआ है कि प्रधानमंत्री अब 28 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इससे पहले 29 विकास परियोजनाओं की सौगात दिलाने की तैयारी थी। जाल्हूपुर में बने पशु शवदाह को लोकार्पण की सूची से बाहर कर दिया गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री अब 1779.66 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 1592.49 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास व 187.17 करोड़ का लोकार्पण शामिल है। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि बारिश का पानी लोकार्पण व शिलान्यास स्थल तक न जाए, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। कार्यक्रम स्थल के पास मेड़बंदी कराई जा रही है। रोप-वे की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में देश की पहली पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया के बीच रोपवे का काम शुरू हो जाएगा। यह परियोजना 644.49 करोड़

सदर तहसील का निरीक्षण करते समय डीएम की भृकुटी तनी,फाइलो के रखरखाव को लेकर हुए नाराज

चित्र
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा बुधवार को अचानक तहसील सदर पहुंच कर विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। अभिलेखागार भूलेख के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि बस्तों के रख-रखाव ठीक से करें। खतौनी कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा जानकारी ली गई कि प्रतिदिन कितनी खतौनी यहाँ से निकाली जा रही है और प्रतिदिन जमा की जाने वाली धनराशि के संबंध में जानकारी ली साथ ही निर्देश दिया कि जो भी पैसा जमा किया जाता है उसका रजिस्टर प्रतिदिन मेंटेन किया जाए। जिलाधिकारी ने इसके संबंध में निर्देश दिया कि नायब तहसीलदार मॉनिटरिंग करें। कार्यालय नजारत तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान रजिस्टर नंबर 04 का अवलोकन किया, पाया कि रजिस्टर अपडेट नहीं किया गया है इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। नायब नाजिर सदर सदानंद प्रजापति को सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। न्यायालय तहसीलदार के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियो का रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला सपा का साथ देने वालो को प्रताड़ित कर रही है

चित्र
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी की भाजपा सरकार सपा का साथ देने वालों को प्रताड़ित कर रही है। आजम खां का परिवार इसलिए तकलीफ में है क्योंकि वो समाजवादी हैं। मुख्यमंत्री योगी बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था पर वो पूरा नहीं हुआ। नौजवानों को नौकरी नहीं दी। झूठ बोलने वालों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। सरकार पर्यावरण और वृक्षारोपण को लेकर झूठ बोल रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।  अमेठी के आरिफ ने सारस से मित्रता की। उसकी सेवा की। जब वह चोटिल था। सारस अब छीन लिया गया है क्योंकि मैं बधाई देने चला गया। क्या यही लोकतंत्र है? सरकार सारस छीन रही है तो मोर को दाना खिलाने वाले से मोर भी छीन लिया जाए।

एसडीएम और खण्ड विकास अधिकारी जल्द फैमली आई कार्ड जारी करायें- एडीएम वित्त

चित्र
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराया है कि विशेष सचिव नियोजन विभाग, उ०प्र० शासन के द्वारा ’’फैमिली आई०डी० एक परिवार एक पहचान’’ योजना के क्रियान्वयन जनपद में किया जाना है, जिसमें फैमिली आई०डी० पोर्टल  https://familyid.up.gov.in के माध्यम से राशनकार्ड धारक व गैर राशनकार्ड धारक लाभार्थियों को 12 अंको को विशिष्ट पहचान फैमिली आई०डी० उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है, जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है, उन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आई०डी० है जो परिवार राशनकार्ड धारक नही है वो फैमिली आई०डी० पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर फैमिली आई०डी० प्राप्त कर सकते है, जिससे भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी। पत्र में योजना से सम्बन्धित जारीकर्ता/जाँचकर्ता अधिकारियों को प्रशिक्षित करने एवं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उनकी यूजर आई०डी० व पासवर्ड सृजित किये जाने का भी उल्लेख किया गया है। तत्कम में 06 मार्च 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में आंनलाईन प्रशिक्षण ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प

यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के पदाधिकारीओ ने मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्थाओ का देखा सच

चित्र
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने जनपद इकाई के पदाधिकारियों के साथ मूल्यांकन के लिए बनाए गए मूल्यांकन केंद्र जनक कुमारी इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, तिलकधारी इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज, राजा डीएमसीए इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा एवं सुविधाओं की जानकारी ली। कुछ मूल्यांकन केंद्रों (नगर पालिका इंटर कॉलेज) पर परीक्षकों की संख्या  अधिक और कमरे छोटे छोटे होने के कारण बैठने में असुविधा,स्वच्छ हवा तथा वाहनों के लिए पार्किंग की समस्या रही। प्रान्तीय अध्यक्ष से अधिकतर परीक्षकों ने पूर्व में किये गए मूल्यांकन का पारिश्रमिक नहीं मिलने की शिकायत की।परीक्षकों को आश्वस्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पारिश्रमिक डीआईओएस कार्यालय से भेजा जा चुका है। कुछ शेष परीक्षकों का भेजने की सूची तैयार कर ली गई है, 2022 की कुछ ग्रांट कम है मंगाकर शीघ्र उनके खाते में भेज दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष राजकेशर यादव ने कहा कि बी आर पी इंटर काल

नवरात्री के प्रथम दिन भोर से पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला धाम दर्शनार्थियों का मेला धाम के पास मंहगाई सातवें आसमान पर

चित्र
जौनपुर। वासंतिक नवरात्र के पावन तिथि के प्रथम दिवस पूर्वांचल की शक्ति पीठ स्थल चौकियां धाम में माता शीतला के दर्शन पूजन के लिए बुधवार की प्रातःकाल से दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी जो पूरे दिन चलती रही। हलांकि कि व्यवस्थाओ के संचालन हेतु पुलिस और स्थानीय पंडा पुजारी लगे हुए है लेकिन फिर भी भीड़ में दर्शनार्थियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी है। प्रातःकाल लगभग चार बजे भोर से मां का पट खुलने के साथ ही भक्त जन माता का जयकारा लगाते हुए दर्शन को आतुर नजर आये। मां शीतला धाम के दरबार में नवरात्री के प्रथम दिन लाखो श्रद्वालुओं ने मत्था टेका, यहां बता दे कि माता का यह दरबार पूर्वाचंल की आवाम के लिए प्रमुख आस्था का केन्द्र हैं। माता रानी के इस धाम से लोगो में अटूट आस्था हैं  लोग अपने बच्चो का मुण्डन संस्कार, शादी विवाह और अन्य शुभ कार्य की शुरूआत मां शीतला के दर्शन पूंजन के बाद ही करते हैं। जौनपुर मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां शीतला चैकियां के धाम में नवरात्री के पहले दिन मां के जयकारे के बीच लाखो दर्शनार्थियो ने दर्शन पूंजन किया। माता रानी की आराधना के लिए भोर में चार

आंधी और पानी ने जानें कैसे प्रभावित किया रेल यात्रा को, रोकवा दी ट्रेन

चित्र
जौनपुर। मंगलवार की रात करीब आठ बजे आंधी व बारिश के बीच कई स्थानों पर पेड़ गिरने का मामला सामने आया। इससे आवागमन प्रभावित हुआ। वाराणसी लखनऊ रेल मार्ग पर त्रिलोचन महादेव स्टेशन क्षेत्र में गेट संख्या एसी 26 के समीप ओएचई तार पर एक पेड़ गिर गया। जिससे तार टूट गया। ऐसी स्थिति में वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही मरुधर एक्सप्रेस को जलालपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इसी तरह पाटलिपुत्र एक्स्प्रेस को भी डाउन लाइन पर रोका गया। जलालपुर के स्टेशन अधीक्षक त्रिलोचन शिवशंकर यादव ने बताया कि तार टूटने की सूचना पर ट्रेनों को रोका गया।

प्रदेश के जिलो में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, लखनऊ में गिरे ओले, फसलो को भारी क्षति

चित्र
प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने मंगलवार को अचानक रेड अलर्ट जारी कर कहा कि आने वाली कुछ घंटे बेहद भारी पड़ेंगे। हालांकि, इसी दौरान लखनऊ में तेज बारिश हुई और ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवा, ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। इससे खड़ी फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। लखनऊ सहित कई जिलों में दोपहर3.30 बजे के आसपास काले घने बादलों ने डेरा डाला। लखनऊ में तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों की कहना है कि जिस तेजी से हवा चल रही है, उसकी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कम नहीं है। हालांकि, दर्ज होने के बाद ही निश्चित तौर पर इसकी स्पीड बताई जा सकती है। लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या और रायबरेली के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है और व्यापाक नुकसान के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।  मौसम में इस बदलाव से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है। गेहू

इस बार नौका पर होगा माता का आगमन जानें कितना शुभ होगी नवरात्रि,22 मार्च से वासंतिक नवरात्र शुरू

चित्र
जौनपुर। शक्ति की अधिष्ठात्री भगवती दुर्गा की उपासना-आराधना का महापर्व वासंतिक नवरात्र इस बार 22 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) से शुरू हो रहा है। व्रत-पूजन विधान 30 मार्च महानवमी (रामनवमी) तक चलेंगे। नवरात्र व्रत का पारण 31 मार्च को होगा। महाअष्टमी व्रत का पारण नवमी में 30 मार्च को किया जाएगा। नौका पर हो रहा माता का आगमन इस बार नवरात्र में पूरे नौ दिन मिल रहे हैं। खास यह, अबकी मइया का आगमन-प्रस्थान दोनों सुखकारी है। ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार मां परांबा का आगमन नौका पर हो रहा है, जो बेहद शुभ है। गमन हाथी पर हो रहा है। इसका फल सुवृष्टि होता है। इस तरह वासंतिक नवरात्र में माता का आवागमन देश-समाज के लिए शुभकारी रहेगा। इस बार दो अमृत सिद्धि योग, तीन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ दो रवि योग व महानवमी के दिन गुरु पुष्य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। महानिशा पूजन 28 की रात, 30 को रामनवमी शास्त्र अनुसार महानिशा पूजन सप्तमीयुक्त अष्टमी में किया जाता है। यह मध्य रात्रि निशिथ व्यापिनी अष्टमी योग 28 मार्च को मिलेगा। इसमें महानिशा पूजन, बलिदान आदि किया जाएगा। महाष्टमी व्रत 29 म

जौनपुर के थाना बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक सहित सात पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया निलंबित, जानें कारण

चित्र
जौनपुर। किशोरी के साथ दुराचार एवं पाक्सो एक्ट का अपराधी बबी गौतम मंगलवार की सुबह बदलापुर थाने की पुलिस को गच्चा देकर हिरासत से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डा.अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय, निरीक्षक (अपराध) देवेंद्र सिंह समेत सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस कर्मियों के यह कार्रवाई कर्तव्य पालन में उदासीनता बरतने के आरोप में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है। टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गत तीन मार्च की रात उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बदलापुर खुर्द गांव के कनकपुर का बबी गौतम घर से अगवा कर पूरब तरफ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर दुराचार किया। किसी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गत 10 मार्च को आरोपित बबी गौतमके विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो

विद्यार्थी स्वास्थ्य के प्रति रहे सचेत: प्रो.निर्मला एस.मौर्य

चित्र
श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन और  विश्वकर्मा छात्रावास के व्यामशाला का उद्घाटन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन और  विश्वकर्मा छात्रावास में मंगलवार को नवनिर्मित व्यामशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने किया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। जिम के माध्यम से युवाओं को व्यायाम करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। छात्रावास में क्रॉस ओवर जोकि चेस्ट के मध्य तक की एक्सरसाइज कराता है। मस्कुलर मेकर पूरे बॉडी के मसल को ठीक करता है। इसी तरह पेक- डेक फ्लाई समेत दर्जनों उपकरण जिम में लाए गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया। समारोह का संचालन वार्डेन सुशील कुमार और धन्यवाद ज्ञापन संचालन डा.नीतेश जायसवाल ने किया। चीफ वार्डेन प्रो. रजनीश भास्कर ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। इस अवसर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी सं