Posts

Showing posts from September 12, 2023

महिलाओ छात्राओ के खिलाफ अश्लील शब्दो के फब्तियां कसने वाले इस मनचले को पुलिस ने पहुंच दिया जेल

Image
जौनपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मंगलवार को सरे राह लड़कियों और महिलाओ से अश्लील हरकत करते हुए अश्लील भाषा के साथ फब्तियां कसने वाले मनचले युवक विमल कुमार चौहान पुत्र शोभनाथ चौहान निवासी ग्राम अगरौरा थाना क्षेत्र बक्शा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुअसं 271/23 धारा-294 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस संदर्भ मे थाना कोतवाली अखिलेश मिश्रा का कथन है कि उपरोक्त व्यक्ति शाही किला के पास आने जाने वाली महिलाओ और छात्राओ युवतियों के प्रति अश्लील हरकत करते हुए उनके खिलाफ अश्लील शब्दो का प्रयोग करते हुए फब्तियां कस रहा था इसकी खबर पुलिस इलाका और एनटी रोमियो की टीम को मिलने के बाद पुलिस टीम हरकत में आयी और तत्काल घेरा बन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार उपरोक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

जौनपुर स्थित पौना के युवक को सपा में मिली शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो०बी०पाडेय ने जनपद जौनपुर स्थित धर्मापुर ब्लॉक के पौना गांव  के मूल निवासी विनय कुमार यादव को समाजवादी प्राथमिक शिक्षक सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। खबर जनपद में आने के बाद सपा जनों में खुशी छा गयी। सपा जनो ने विनय के प्रति बधाई ज्ञापित किया है। बधाई ज्ञापित करने वालो में मुख्य रूप विधायक गण तूफानी सरोज, लकी यादव, रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव सहित राजबहादुर यादव, राजन यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम, संजय सरोज, राजेन्द्र टाईगर अनिल फौजी, नीरज पहलवान अनील दूबे, विनोद ऐडवोकेट घनश्याम यादव, तौफीक अहमद रमाशंकर यादव, अखिलेश यादव, दिनेश गौतम, अजय प्रजापति,तारा त्रिपाठी आदि  लोगों ने बधाई देते हुए नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया।

डीएम जौनपुर ने NAT-1 परीक्षा की तैयारी का लिया गया जायजा,संबंधित अधिकारियों को दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के पत्र द्वारा निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आकलन 13 सितंबर, 2023 व 14 सितंबर, 2023 को किया जाना है।  जिलाधिकारी द्वारा NAT-1 परीक्षा के सकुशल व सफल संचालन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक, एस0आर0जी, ए0आर0पी0 एवं परीक्षा सकुशल संचालन हेतु लगे अन्य अधिकारियों को  निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी अपने अपने सेक्टर में जाकर अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों को छात्र नामांकन के सापेक्ष शत-प्रतिशत छात्रों के आकलन हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा समस्त जिला समन्वयक, एस0आर0जी, ए0आर0पी0 को परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत शत-प्रतिशत छात्रों का त्रैमासिक आकलन किए जाने हेतु समस्त अध्यापकों का पूर्व ट्रायल सरल ऐप पर अनिवार्य

जानिए आखिर सरकार ने 240 मदरसो की मान्यता खत्म करने का निर्णय क्यों लिया है

Image
प्रदेश के 240 मदरसों की मान्यता खत्म कर दी जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद को यह सूची भेजी है। इसमें दर्ज अधिकांश मदरसों का संचालन नहीं हो रहा है। वहीं, तमाम मदरसों ने मानक से कम विद्यार्थी होने के कारण यूडायस पर उनके दस्तावेज अपलोड नहीं किए हैं। कई मदरसों ने तो खुद ही बोर्ड से मान्यता खत्म करने का अनुरोध किया है। प्रदेश में बोर्ड से तहतानिया कक्षा 1 से 5, फौकानिया कक्षा 5 से 8 और आलिया व उच्च आलिया स्तर यानी हाई स्कूल या इससे ऊपर के 16,460 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं। इनमें सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त 560 मदरसे हैं। इन मदरसों में मुंशी-मौलवी हाईस्कूल समकक्ष, आलिम इंटर समकक्ष, कामिल स्नातक और फाजिल परास्नातक के समकक्ष पढ़ाई होती है। मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में हर साल परीक्षार्थियों की संख्या घटती जा रही है। इस साल प्रदेश भर के मदरसों से सिर्फ एक लाख 72 हजार आवेदन आए थे। इसकी वजह मदरसा बोर्ड के नए नियम को माना जा रहा है। इसके तहत अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए आलिम में आवेदन करने के लिए हाईस्कूल और कामिल में आवेदन

यूपी में फिर देर रात नौ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, जानें कहां के बदले गये डीएम

Image
प्रदेश सरकार ने देर रात नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया गया है। मार्कण्डेय शाही को कार्यवाहक श्रमायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई है। प्रदेश सरकार ने देर रात 11 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए। जालौन की डीएम चांदनी सिंह मातृत्व अवकाश पर जा रही हैं। शासन ने उनके स्थान पर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया है। पांडेय को सितंबर 2020 में मऊ के डीएम के पद पर तैनाती दी गई थी। लेकिन, वह ज्वाइन करें इसके पहले ही तबादला आदेश संशोधित हो गया था। तीन वर्ष के इंतजार के बाद उन्हें फिर मौका मिला है। श्रमायुक्त कानपुर का अतिरिक्त प्रभार कानपुर के मंडलायुक्त के पास था। शासन ने यह जिम्मेदारी विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा नियंत्रक विधिक बांट माप विज्ञान विभाग मार्कण्डेय शाही को दी है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी शाही जनवरी, 2025 में आयुक्त व सचिव स्तर पर पदोन्नत होंगे। कार्यवाहक श्रमायुक्त के रूप में उन्हें क