महिलाओ छात्राओ के खिलाफ अश्लील शब्दो के फब्तियां कसने वाले इस मनचले को पुलिस ने पहुंच दिया जेल
जौनपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मंगलवार को सरे राह लड़कियों और महिलाओ से अश्लील हरकत करते हुए अश्लील भाषा के साथ फब्तियां कसने वाले मनचले युवक विमल कुमार चौहान पुत्र शोभनाथ चौहान निवासी ग्राम अगरौरा थाना क्षेत्र बक्शा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुअसं 271/23 धारा-294 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस संदर्भ मे थाना कोतवाली अखिलेश मिश्रा का कथन है कि उपरोक्त व्यक्ति शाही किला के पास आने जाने वाली महिलाओ और छात्राओ युवतियों के प्रति अश्लील हरकत करते हुए उनके खिलाफ अश्लील शब्दो का प्रयोग करते हुए फब्तियां कस रहा था इसकी खबर पुलिस इलाका और एनटी रोमियो की टीम को मिलने के बाद पुलिस टीम हरकत में आयी और तत्काल घेरा बन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार उपरोक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।